141. गागरोण का युद्ध किसके मध्य लड़ा गया ?
(A) महमूद खलजी – I और ईडर का रायमल
(B) महमूद खलजी – II और महाराणा सांगा
(C) महमूद खलजी – I और कुम्भा
(D) महमूद खलजी – II और मेदिनी राय
Show Answer/Hide
142. मुद्रा धातु की सबसे स्थायी ऑक्सीकरण अवस्था है
(A) Cu+2, Ag+2, Au+2
(B) Cu+2, Ag+2, Au+
(C) Cu+, Ag+, Au+
(D) Cu+2, Ag+, Au+3
Show Answer/Hide
143. Choose the correct synonym of the following word:
Concise
(A) long
(B) certain
(C) reduce
(D) brief
Show Answer/Hide
144. निम्नलिखित में से कौनसा संघनन बहुलक नहीं है ?
(A) नियोप्रीन
(B) ग्लिप्टल
(C) डेक्रोन
(D) मेलेमाइन
Show Answer/Hide
145. स्त्रियों द्वारा ‘बोरला’ आभूषण ____ पर पहना जाता है।
(A) पैर
(B) सिर
(C) हाथ
(D) कमर
Show Answer/Hide
146. पॉवर पॉइंट में आउटलाइन टैब का प्रयोग ____ व्यू करने में आता है।
(A) स्लाइड के पिक्चर्स व टैक्सट दोनों
(B) केवल ब्लैक स्लाइड
(C) केवल स्लाइड पिक्चर्स
(D) केवल स्लाइड टैक्सट
Show Answer/Hide
147. कौन – सा शब्द ‘चाँदी’ का पर्याय नहीं है ?
(A) रूपक
(B) रौप्य
(C) हिरण्य
(D) रजत
Show Answer/Hide
148. कृष्णा नदी का उद्गम निम्नलिखित स्थानों में से किसके निकट है ?
(A) प्रवारा
(B) महाबालेश्वर
(C) नासिक
(D) वर्धा
Show Answer/Hide
149. नासा व इसरो के मध्य दोहरी आवृत्ति संश्लिष्ट द्वारक राडार उपग्रह प्रक्षेपण करने के लिए एक संयुक्त परियोजना है।
(B) जीसेट-12
(A) जीसेट-11
(C) आरआइएसएटी – 1 ए
(D) निसार
Show Answer/Hide
150. निम्नलिखित में से कौन सा विषाणु फल चमगादड़ द्वारा फैलता है ?
(A) हेपेटाईटिस बी वायरस
(B) एच आई वी
(C) निपाह वायरस
(D) डेंगू वायरस
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|