Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key)

41. Which one of the following is an antonym of ‘Admission’ ?
(A) Denial
(B) Caution
(C) Concession
(D) Allowance

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन में ____ फीचर चुने हुए ऑबजेक्ट की प्रतिबिंब बना देता है।
(A) स्लाइडिंग
(B) रोटेटिंग
(C) मिररिंग
(D) फ्लिपिंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. इनमें से कौन सा एक एप्लिकेशन साफ्टवेयर है ?
(A) ऑटोकैड
(B) एंड्रॉयड
(C) विडोज एन टी
(D) उबन्दु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. कुवलयमाला नामक कथा संग्रह में कितनी देशी भाषाओं के नामों का उल्लेख हुआ है?
(A) 17
(B) 18
(C) 15
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना, 2022’ का सम्बन्ध है
(A) महिलाओं के लिए निःशुल्क मोबाइल फोन से
(B) कमजोर वर्गों हेतु निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्सेज से
(C) नए ई-मित्र स्थापित करने से
(D) निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. राजस्थान के कितने शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 2022 से सम्मानित किया गया ?
(A) 3
(B) 4
(C) 1
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. निम्नांकित में से कौन लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक की एक प्रति राज्यसभा को भेजते समय, पृष्ठांकित करता है –
(A) लोकसभा का अध्यक्ष
(B) संसदीय कार्य मंत्री
(C) वित्तमंत्री
(D) लोकसभा का महासचिव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. राज्यपाल के विशेष अभिभाषण का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 176
(B) अनुच्छेद 166
(C) अनुच्छेद 174
(D) अनुच्छेद 175

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. गर्भवती महिला में सामान्य हीमोग्लोबिन स्तर है –
(A) 12 ग्रा. / डेसीलीटर
(B) 13 ग्रा. / डेसीलीटर
(C) 10 ग्रा./ डेसीलीटर
(D) 11 ग्रा./ डेसीलीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. राजस्थान के तेबारी गांव में त्रिमुख बावड़ी का निर्माण किसने कराया ?
(A) रानी भीमलदे
(B) उमादे भटियानी
(C) रानी रामरसदे
(D) रानी रूपलदे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. ‘लू’ है
(A) गर्मियों की स्थानीय गर्म हवा
(B) उद्योग
(C) वनस्पति
(D) खनिज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. एक आदमी प्रथम 4 माह में औसतन ₹ 1800 प्रतिमाह खर्च करता है। वह अगले 8 माह में औसतन ₹2000 प्रतिमाह खर्च करता है । वर्ष के अन्त में वह ₹5600 बचा लेता है, तो उसकी मासिक आय है
(A) ₹2600
(B) ₹2800
(C) ₹2200
(D) ₹2400

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. निम्न में से कौनसा कथन राजस्थान की ब्लॉक छपाई के बारे में सही नहीं है ?
(A) इसकी प्रक्रिया की शुरुआत 12वीं सदी से हुई थी ।
(B) इसमें प्राकृतिक रंगों का उपयोग नहीं किया जाता है।
(C) वह राजस्थान का एक प्राचीन शिल्प रूप है।
(D) इसे सूती कपडे पर किया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. _____ को पराजित कर प्रतिहारों ने भीनमाल के राज्य पर अधिकार प्राप्त किया।
(A) गुहिलोतों
(B) भाटीयों
(C) चौहानों
(D) चावड़ाओं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. मल्टी कॉलम डॉक्यूमेंट बनाने के लिए कौन सा बटन प्रयोग किया जाता है ?
(A) कॉलम
(B) सेट कॉलम
(C) ब्रेक कॉलम
(D) मल्टी कॉलम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. किशनगढ़ शैली ____ के लिए प्रसिद्ध है।
(A) मार्शल आर्ट
(B) मूर्ति कला
(C) मंदिर कला
(D) चित्रकला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. इनपुट, स्टोरेज, प्रोसेस और आउटपुट के अलावा कंप्यूटर द्वारा किया जाने वाला पाँचवा ऑपरेशन कौन सा है ?
(A) डिबग
(B) मॉनिटर
(C) कंट्रोल
(D) डिस्प्ले

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. निम्नलिखित में से ‘तालव्य’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(A) य
(B) ता
(C) व्य
(D) लव्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. 1946 में राजस्थान से भारत की संविधान निर्मात्री सभा में कितने सदस्य थे ?
(A) 9
(B) 7
(C) 11
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. शीट के सेल कंटेंट को एडिट करने के लिए कौन सी फंक्शन की प्रयुक्त की जाती है ?
(A) F3
(B) F4
(C) F1
(D) F2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!