Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key)

February 11, 2023

41. Which one of the following is an antonym of ‘Admission’ ?
(A) Denial
(B) Caution
(C) Concession
(D) Allowance

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन में ____ फीचर चुने हुए ऑबजेक्ट की प्रतिबिंब बना देता है।
(A) स्लाइडिंग
(B) रोटेटिंग
(C) मिररिंग
(D) फ्लिपिंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. इनमें से कौन सा एक एप्लिकेशन साफ्टवेयर है ?
(A) ऑटोकैड
(B) एंड्रॉयड
(C) विडोज एन टी
(D) उबन्दु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. कुवलयमाला नामक कथा संग्रह में कितनी देशी भाषाओं के नामों का उल्लेख हुआ है?
(A) 17
(B) 18
(C) 15
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना, 2022’ का सम्बन्ध है
(A) महिलाओं के लिए निःशुल्क मोबाइल फोन से
(B) कमजोर वर्गों हेतु निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्सेज से
(C) नए ई-मित्र स्थापित करने से
(D) निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. राजस्थान के कितने शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 2022 से सम्मानित किया गया ?
(A) 3
(B) 4
(C) 1
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. निम्नांकित में से कौन लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक की एक प्रति राज्यसभा को भेजते समय, पृष्ठांकित करता है –
(A) लोकसभा का अध्यक्ष
(B) संसदीय कार्य मंत्री
(C) वित्तमंत्री
(D) लोकसभा का महासचिव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. राज्यपाल के विशेष अभिभाषण का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 176
(B) अनुच्छेद 166
(C) अनुच्छेद 174
(D) अनुच्छेद 175

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. गर्भवती महिला में सामान्य हीमोग्लोबिन स्तर है –
(A) 12 ग्रा. / डेसीलीटर
(B) 13 ग्रा. / डेसीलीटर
(C) 10 ग्रा./ डेसीलीटर
(D) 11 ग्रा./ डेसीलीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. राजस्थान के तेबारी गांव में त्रिमुख बावड़ी का निर्माण किसने कराया ?
(A) रानी भीमलदे
(B) उमादे भटियानी
(C) रानी रामरसदे
(D) रानी रूपलदे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. ‘लू’ है
(A) गर्मियों की स्थानीय गर्म हवा
(B) उद्योग
(C) वनस्पति
(D) खनिज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. एक आदमी प्रथम 4 माह में औसतन ₹ 1800 प्रतिमाह खर्च करता है। वह अगले 8 माह में औसतन ₹2000 प्रतिमाह खर्च करता है । वर्ष के अन्त में वह ₹5600 बचा लेता है, तो उसकी मासिक आय है
(A) ₹2600
(B) ₹2800
(C) ₹2200
(D) ₹2400

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. निम्न में से कौनसा कथन राजस्थान की ब्लॉक छपाई के बारे में सही नहीं है ?
(A) इसकी प्रक्रिया की शुरुआत 12वीं सदी से हुई थी ।
(B) इसमें प्राकृतिक रंगों का उपयोग नहीं किया जाता है।
(C) वह राजस्थान का एक प्राचीन शिल्प रूप है।
(D) इसे सूती कपडे पर किया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. _____ को पराजित कर प्रतिहारों ने भीनमाल के राज्य पर अधिकार प्राप्त किया।
(A) गुहिलोतों
(B) भाटीयों
(C) चौहानों
(D) चावड़ाओं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. मल्टी कॉलम डॉक्यूमेंट बनाने के लिए कौन सा बटन प्रयोग किया जाता है ?
(A) कॉलम
(B) सेट कॉलम
(C) ब्रेक कॉलम
(D) मल्टी कॉलम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. किशनगढ़ शैली ____ के लिए प्रसिद्ध है।
(A) मार्शल आर्ट
(B) मूर्ति कला
(C) मंदिर कला
(D) चित्रकला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. इनपुट, स्टोरेज, प्रोसेस और आउटपुट के अलावा कंप्यूटर द्वारा किया जाने वाला पाँचवा ऑपरेशन कौन सा है ?
(A) डिबग
(B) मॉनिटर
(C) कंट्रोल
(D) डिस्प्ले

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. निम्नलिखित में से ‘तालव्य’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(A) य
(B) ता
(C) व्य
(D) लव्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. 1946 में राजस्थान से भारत की संविधान निर्मात्री सभा में कितने सदस्य थे ?
(A) 9
(B) 7
(C) 11
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. शीट के सेल कंटेंट को एडिट करने के लिए कौन सी फंक्शन की प्रयुक्त की जाती है ?
(A) F3
(B) F4
(C) F1
(D) F2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop