RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी, 2023 को प्रथम पाली (First Shift) में किया गया। RSMSSB CET (Common Eligibility Test) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam held on 11 February, 2023 First Shift. RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam 2023 Paper with answer key available here.
Exam | CET (Common Eligibility Test) |
Organized by | RSMSSB |
Exam Date | 11 February, 2023 (First Shift) |
Number of Questions | 150 |
RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam
11 Feb 2023 (First Shift)
(Answer Key)
1. तालछापर अभयारण्य किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) हरा कबूतर
(B) बाघ
(C) काला हिरण
(D) मगरमच्छ
Show Answer/Hide
2. ‘गाँधी सागर बाँध’ की ऊँचाई कितनी है ?
(A) 26 मीटर
(B) 62 मीटर
(C) 72 मीटर
(D) 45 मीटर
Show Answer/Hide
3. डीपीटी टीका ________ रोग के लिए नहीं होता है।
(A) डिफ्थीरिया
(B) पोलियो
(C) काली खाँसी
(D) टिटेनस
Show Answer/Hide
4. चोल, निकोल, पट्टा, दुकूल, चोरसो _______ के विभिन्न नाम हैं।
(A) घाघरा
(B) अंगरखा
(C) ओढ़नी
(D) चोली
Show Answer/Hide
5. विभिन्न क्षेत्रों से कुल CO2 उत्सर्जन 5 mmt है । नीचे दिये गये पाई चार्ट में, विभिन्न क्षेत्रों से CO2 उत्सर्जन के प्रति प्रतिशत योगदान इंगित किया गया है :
बताइये घरेलू क्षेत्र से कुल CO2 उत्सर्जन कितना है ?
(A) 1.75 mmt
(B) 1.5 mmt
(C) 0.75 mmt
(D) 2.5 mmt
Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान आहड़ सभ्यता से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) रोजड़ी
(B) गिलूण्ड
(C) भगवानपुरा
(D) आभानेरी
Show Answer/Hide
7. यूकेरिओटिक जीवों में गुणसूत्रों का उपयुक्त अध्ययन किस अवस्था में किया जा सकता है ?
(A) टीलोफेज़
(B) G1 अवस्था
(C) S अवस्था
(D) मेटाफेज़
Show Answer/Hide
8. 56 सेमी परिधि वाले वृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा ?
(A) 216.15 सेमी 2
(B) 216 सेमी 2
(C) 249.45 सेमी 2
(D) 256.25 सेमी 2
Show Answer/Hide
9. ग्रेफाइट में कार्बन परमाणु किसकी परतों के रूप में व्यवस्थित होते हैं ?
(A) अष्टकोणीय वलय
(B) पंचकोणीय वलय
(C) षट्कोणीय वलय
(D) सप्तकोणीय वलय
Show Answer/Hide
10. ‘दाबू प्रिंट’ के लिए कौन सा स्थान प्रसिद्ध है ?
(A) सांगानेर
(B) आकोला
(C) बालोतरा
(D) बगरू
Show Answer/Hide
11. 45° परावर्तन कोण वाली प्रकाश किरण के लिए आपतन कोण का मान होगा
(A) 90°
(B) 45°
(C) 0°
(D) 60°
Show Answer/Hide
12. भारत के चुनाव आयोग (इसीआई) ने किसे अपना ‘राष्ट्रीय प्रतीक’ (नेशनल आइकन) नामित किया है ?
(A) सोनू सूद
(B) अमिताभ बच्चन
(C) पंकज त्रिपाठी
(D) आमिर खान
Show Answer/Hide
13. Choose the correct Hindi translation of the following word:
Affidavit :
(A) ध्वनि मत
(B) वसीयतनामा
(C) शपथ पत्र
(D) अभियोजन स्वीकृति
Show Answer/Hide
14. यदि एक गोले की त्रिज्या दुगुनी की गई तो वास्तविक गोले एवं नये गोले के आयतनों का अनुपात क्या है ?
(A) 2 : 1
(B) 1 : 8
(C) 8 : 1
(D) 1 : 2
Show Answer/Hide
15. यह फंक्शन 16 = ROUND (188.52, – 1 ) क्या उत्तर देगा ?
(A) 200
(B) 188
(C) 189
(D) 190
Show Answer/Hide
16. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या समूह का चयन कीजिए जो संख्या समूह (5, 12, 13) के समान हो ।
(A) (5, 7, 9)
(B) (3, 4, 5)
(C) (7, 9, 11)
(D) (6, 8, 12)
Show Answer/Hide
17. हाल ही में बैंकॉक में आयोजित एशिया कप टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट में निम्नलिखित में से किसने टेबल टेनिस में काँस्य पदक जीता ?
(A) अंकिता दास
(B) सुतिर्था मुखर्जी
(C) श्रीजा अकुला
(D) मनिका बतरा
Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन मौलिक कर्तव्यों के अध्याय में वर्णित नहीं हैं ?
(A) भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे।
(B) संविधान का पालन करना ।
(C) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परिरक्षण करे।
(D) स्वतंत्रता सेनानियों के सन्देश का पालन करना व उसका प्रसार करना ।
Show Answer/Hide
19. यदि पंचायत विघटित कर दी जाती है, तो चुनाव करवाये जायेंगे-
(A) तत्काल
(B) एक माह के अन्दर
(C) तीन माह के अन्दर
(D) छः माह के अन्दर
Show Answer/Hide
20. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में वॉटरमार्क विकल्प ______ मेनू में होता है।
(A) डिज़ाइन
(B) इंसर्ट
(C) व्यू
(D) रिव्यू
Show Answer/Hide
Rajasthan