21. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (विद्युत संयंत्र ) |
सूची-II (राज्य) |
(a) सतपुड़ा | (1) महाराष्ट्र |
(b) धुवरन | (2) उत्तराखंड |
(c) टनकपुर |
(3) गुजरात |
(d) दाभोल |
(4) मध्य प्रदेश |
कूट –
(A) a-1, b-2, c-3, d-4
(B) a-4, b-2, c-3, d-1
(C) a-1, b-3, c-2, d-4
(D) a-4, b-3, c-2, d-1
Show Answer/Hide
22. राजस्थान में ‘अंत्योदय योजना’ (1977) का उद्देश्य था –
(A) भिखारियों का पुनर्वास
(B) फसल बीमा उपलब्ध कराना
(C) बंजर भूमि का विकास
(D) सबसे गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
Show Answer/Hide
23. राष्ट्रीय कृषि आयोग ने ‘सामाजिक वानिकी’ पद का उपयोग सर्वप्रथम जिस वर्ष में किया, वह है
(A) 1976
(B) 1982
(C) 1961
(D) 1978
Show Answer/Hide
24. मुगल सम्राट शाहजहाँ के समय से ही प्रसिद्ध “नाहर नृत्य’ के आयोजन की परम्परा, कहाँ प्रचलित है ?
(A) चाकसू
(B) चोमू
(C) माण्डल
(D) किशनगढ़
Show Answer/Hide
25. ‘रूपायन संस्थान’ कहाँ स्थित है?
(A) बदनोर
(B) बोरुन्दा
(C) बगरू
(D) बून्दीShow Answer/Hide
26. इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना संबंधित है –
(A) ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना
(B) प्रजनन आयु की लड़कियों और महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी नेपकिन का वितरण
(C) कॉलेज की लड़कियों को मुफ्त स्कूटी प्रदान करना
(D) ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को मुफ्त व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना
Show Answer/Hide
27. राजस्थान में ‘टंगस्टन का उत्पादन कहाँ होता है ?
(A) डेगाना
(B) देबारी
(C) खेतड़ी
(D) ब्यावर
Show Answer/Hide
28. श्यामपुरा और भाट नहरें सम्बन्धित हैं –
(A) माही नदी से
(B) कोटा बैराज से
(C) नर्मदा नहर से
(D) जयसमन्द झील से
Show Answer/Hide
29. गरासिया जनजाति में ‘मोर बन्धिया’ रीति रिवाज, किस अवसर से जुड़ा हुआ है?
(A) विवाह
(B) सगाई
(C) जन्म
(D) तलाक
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौन (सिंचाई परियोजना – स्थान (जिला )) सुमेलित नहीं है?
(A) बैंथली – बारां
(B) इंदिरा लिफ्ट – गंगानगर
(C) बांकली – जालौर
(D) भीमलत – बूंदीShow Answer/Hide
31. ई-मित्र एट होम (e-Mitra@Home) योजना को निम्न में से किन जिलों के शहरी क्षेत्रों हेतु शुरू किया गया है?
(A) जोधपुर एवं जयपुर
(B) जयपुर एवं कोटा
(C) कोटा एवं जोधपुर
(D) जयपुर एवं अजमेर
Show Answer/Hide
32. ‘विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन’ फरवरी ( 2022 ) की मेजबानी किस संस्थान द्वारा की गयी थी?
(A) नीति आयोग
(B) इसरो
(C) बार्क
(D) ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टी.ई.आर. आई.)
Show Answer/Hide
33. राजस्थान का कौनसा जिला औसत वार्षिक वर्षा की मात्रा सर्वाधिक प्राप्त करता है?
(A) झालावाड़
(B) बारां
(C) उदयपुर
(D) सिरोही
Show Answer/Hide
34. किस वर्ष ‘राजस्थान सेवा संघ का स्थानांतरण अजमेर हुआ?
(A) 1920
(B) 1921
(C) 1919
(D) 1918
Show Answer/Hide
35. ‘कथोड़ी’ जनजाति मुख्यतः किस जिले में पायी जाती है?
(A) बांसवाड़ा में
(B) उदयपुर में
(C) कोटा में
(D) डूंगरपुर में
Show Answer/Hide
36. मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित चामुण्डा माता मन्दिर की स्थापना किसने की थी?
(A) राव कल्याणमल
(B) दुर्गादास
(C) राव जोधा
(D) महाराज अजीत सिंह
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित में से कौनसा संरक्षित क्षेत्र झुंझुनू जिले में विस्तृत नहीं है ?
(A) गोगेलाव
(B) शाकम्भरी
(C) बीड
(D) मनसा माता
Show Answer/Hide
38. मेवाड़ राज्य में ‘महकमा खास’ की स्थापना की थी –
(A) महाराणा शम्भू सिंह ने
(B) महाराणा अजीत सिंह ने
(C) महाराणा सज्जन सिंह
(D) महाराणा गंगा सिंह ने
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से कौनसा कृषि क्षेत्र भारत सरकार की बाजार हस्तक्षेप योजना के अंतर्गत आता है?
(A) वानिकी
(B) बागवानी
(C) सिंचाई
(D) पशुपालन
Show Answer/Hide
40. भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ शुगरकेन रिसर्च) कहाँ स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) नई दिल्ली
Show Answer/Hide