RSMSSB CET Exam Paper 2023 (Answer Key)

RSMSSB CET Exam Paper 08 Jan 2023 (First Shift) (Answer Key)

January 8, 2023

101. पेज फॉल्ट तब होता है, जब
(A) पेज मेमोरी में मौजूद हैं
(B) पेज मैमारी में मौजूद नहीं
(C) बरिंग होती है
(D) डेडलॉक होता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

102. डॉक्यूमेंट में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए- एम.एस. वर्ड – 2019 की कुंजियों के संदर्भ में निम्न – कथनों पर विचार करें –
I : END दबाने पर आप डॉक्यूमेंट के अंत पर पहुँचा दिये जाते हैं।
II : PgDn दबाने पर आपको एक स्क्रीन नीचे पहुँचा दिया जाता है।
III : कन्ट्रोल + होम (Ctrl + Home) दबाने पर आपको डाक्यूमेंट के शीर्ष पर पहुँचा दिया जाता है।
उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य हैं ?
(A) Iतथा III
(B) I तथा II
(C) I, II तथा III
(D) II तथा III

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. द्वितीय जनन कम्प्यूटरों को किस दौरान विकसित किया गया था?
(A) 1970 से 1990
(B) 1959 से 1965
(C) 1649 से 1670
(D) 1965 से 1970

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
(A) ट्रेकबॉल तथा जॉयस्टिक, माउस की तरह पॉइन्टिंग युक्तियां हैं।
(B) डिजिटाइज़र एक आउटपुट युक्ति हैं।
(C) ओ.सी.आर. का अभिप्राय ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन है।
(D) एक बैंक चैक पर आप पहले से छपे एम.आई.सी.आर. अक्षर पा सकते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. MS Excel में फॉरमैट सेल्स डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित करने के लिये किस कमांड का उपयोग करेंगे?
(A) Ctrl + 2
(B) Ctrl + 1
(C) Ctrl + F
(D) Ctrl + D

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. निम्नलिखित दो कथनों को पढ़े-
I. सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.) को सूचना प्रोद्यौगिकी (आई.टी.) का सबसेट माना जाता है।
II. किसी सॉफ्टवेयर के ‘उपयोग के अधिकार’ को कॉपीराइट कहा जाता है।
उपर्युक्त में से कौन सा / से कथन सही है/ हैं?
(A) न तो I और ना ही II
(B) I और II दोनों
(C) केवल II
(D) केवल I

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. जिंक के साथ सोडियम हाइड्रॉक्साइड की अभिक्रिय से क्या बनता है?
(A) जिंक हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रॉक्साइड गैस
(B) सोडियम जिंकेट और हाइड्रोजन गैस
(C) जिंक हाइड्रॉक्साइड और सोडियम
(D) सोडियम जिंकेट और पानी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. एपिस फ्लोरिया निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(A) रेशम कीट
(B) दीमक
(C) मधुमक्खी
(D) लाख कीट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. 200 मीटर लंबे तांबे के तार का प्रतिरोध 21Ω है। यदि इसकी मोटाई (व्यास) 0.44 मि.मी. है, तो इसका विशिष्ट प्रतिरोध आसपास है।
(A) 1.8 x 10-8 Ω-m
(B) 1.4 x 10-8 Ω-m
(C) 1.2 x 10-8 Ω-m
(D) 1.6 x 10-8 Ω-m

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. _______ भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है।
(A) दूध से दही बनना
(B) मोमबत्ती का जलना
(C) चांदी के बर्तनों का काला पड़ना
(D) चीनी का पानी में घुलना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. निम्नलिखित में से कौन सा एक पशुओं में वायरल रोग है
(A) जॉन रोग
(B) एन्थ्रैक्स
(C) नीली जिह्वा रोग
(D) मिल्क फीवर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. दूध प्रोटीन के पाचन के लिए दिए गए एंजाइमों में से कौन-सा जिम्मेदार है?
(A) एरेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) पेप्सिन
(D) रेनिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए-
.     सूची-I          –     सूची – II
(a) हाइड्रोजन बम  (1) विखण्डन
(b) परमाणु बम     (2) संलयन
(c) बंधन ऊर्जा      (3) क्रान्तिकं द्रव्यमान
(d) परमाणु भट्टी   (4) द्रव्यमान क्षति
कूट
(A) (a) – (2), (b) – (1), (c) – (3), (d) – (4)
(B) (a) – (2), (b) – (1), (c) − (4), (d) – (3)
(C) (a) – (1), (b) – (2), (c) − (4), (d) – (3)
(D) (a) – (1), (b) – (2), (c) − (3), (d) − (4)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. निम्नलिखित में से सत्य कथनों के समूह का चुनाव कीजिए –
(1) 5% – 8% एसिटिक अम्ल के जलीय विलयन को सिरका कहते हैं।
(2) वसा के जल अपघटन से ग्लिसरॉल और कार्बोक्लिक अम्ल प्राप्त होते हैं।
(3) टेफ्लॉन का उपयोग विलायक के रूप में किया जाता है।
(4) CaOCl2 वॉशिंग पाउडर का रासायनिक सूत्र है ।
(A) 3, 4
(B) 1, 4
(C) 1, 2
(D) 2, 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. प्रकाशसंश्लेषी रूप से सक्रिय विकिरण (पी.ए.आर.) का कितना प्रतिशत पौधों द्वारा ग्रहण किया जाता है?
(A) 2-10%
(B) 5-10%
(C) 2-15%
(D) 2-5%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. यदि CEG को TSR” एवं “FHJ”” को “QPO’ लिखा जाता है, तो ‘IKM’ को किस प्रकार लिखा जायेगा ?
(A) NOM
(B) NOL
(C) MLN
(D) NML

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. निम्नलिखित संख्या श्रेणी का अगला पद है.
2, 12, 36, 80, 150,….?
(A) 210
(B) 258
(C) 270
(D) 252

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. यहाँ, एक कथन के पश्चात् दो तर्क । तथा ॥ दिये हैं । आपको निश्चित करना है कि कौनसा / कौनसे तर्क मजबूत हैं तथा कौनसा तर्क कमजोर है।
कथन: क्या लोगों द्वारा आयकर को टाल देना. चाहिए?
तर्क :
I. हाँ, कर अत्यधिक उच्च हैं ।

II. नहीं, यह, कल्याण कार्यक्रमों को बाधित करेगा।
(A) यदि न तो I  ना ही II मजबूत है
(B) यदि केवल तर्क II मजबूत है
(C) यदि दोनों I तथा II  मजबूत हैं
(D) यदि केवल तर्क I मजबूत है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. यदि सोहन, दो बकरियों को समान मूल्य पर बेचकर एक बकरी पर 10% का लाभ कमाता है और दूसरी पर 10% की हानि भुगतता है, तो निम्न में से कौनसा सत्य है ?
(A) वह 1% का लाभ कमाता है।
(B) उसे 1% की हानि होती है
(C) वह न तो लाभ कमाता है ना ही हानि
(D) उसे 2% की हानि होती है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

120. एक पासे की दो विभिन्न स्थितियाँ नीचे दिखाई गई हैं। 5 के विपरीत फलक पर कौन सा अंक दिखाई देगा?
RSMSSB CET Exam Paper 2023 (Answer Key)
(A) 1
(B) 6
(C) 2
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop