RSMSSB Agriculture Supervisor Exam - 04 Feb 2024 (Answer Key)

RSMSSB Agriculture Supervisor Exam – 04 Feb 2024 (Answer Key)

81. राजस्थान में प्रथम ‘वन नीति’ को घोषणा कब हुई ?
(A) 2008
(B) 2010
(C) 2012
(D) 2014
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. धान की फसल की अवस्थाओं को सही क्रम में व्यवस्थित करें ।
1. तल शाखन
2. पुष्पगुच्छ उत्तेजन
3. प्रत्यारोपण
4. बीजन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) 4, 1, 2, 3
(B) 2, 3, 4, 1
(C) 2, 4, 3, 1
(D) 4, 3, 1, 2
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. ‘जबानी जमा खर्च’ मुहावरे का सही अर्थ निम्न में से कौन सा है ?
(A) केवल बात ही करना
(B) केवल काम करना
(C) केवल ध्यान देना
(D) केवल व्यर्य करना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. राजस्थान में, निम्न में से कौन सी फसल उगाने के लिए नारकोटिक्स विभाग से अनुमति लेने की आवश्यकता होती है ?
(A) यूजीनिया एरोमैटिकम

(B) पैपेवर सोम्नीफेरम
(C) पाइपर नाइग्रम
(D) कुरकुमा लोंगा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. जल – अपरदन के प्रकारों को उनके प्रभाव के आरोही क्रम के अनुसार व्यवस्थित करें।
1. रिल अपरदन
2. परत अपरदन
3. अवनालिका अपरदन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) 1, 2, 3
(B) 2, 1, 3
(C) 3, 1, 2
(D) 3, 2, 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए

सूची I (जानवर) सूची II (नस्ल)
a. बकरी I. पुगल
b. भेड़ II. गोमथ
c. गाय III. सिरोही
d. ऊँट IV. माल्वी

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-IV, b-I, c-III, d-II
(B) a- III, b-I, c-IV, d-II
(C) a-III, b-II, c-I, d-IV
(D) a- III, b-I, c-II, d-IV
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए

सूची I सूची II
a. पदास्य रोग I. एक टाँग का अग्रवर्ती विस्तार और दूसरी का पश्चवर्ती
b. मास्टिटिस रोग II. जानवर गोला बनाते हुए चलता है
c. मैरेक का रोग III. मुख में छाले
d. कीटोसिस IV. गर्म, सूजे, दर्द करते थन

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-I, b-III, c-II, d-IV
(B) a-III, b-IV, c-I, d-II
(C) a-II, b-I, c-IV, d-III
(D) a-IV, b-II, c-III, d-I
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए :

सूची I (शब्द) सूची II (समास)
a. यथाशीघ्र I. तत्पुरूष समास
b. मनमाना II. अव्ययीभाव समास
c. दशानन III. द्वन्द्व समास
d. लेनदेन IV. बहुव्रीहि समास

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a-I, b-I, c-IV, d-III
(B) a-II, b-I, c-IV, d-III
(C) a-II, b-IV, c-I, d-III
(D) a-IV, b-II, c-I, d-III
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. राजस्थान का कौन सा शहर ‘मेंहदी नगरी’ कहलाता है ?
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) सोजत
(D) आमेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए

सूची I सूची II
a. डिप्पिंग (ग़रक्री) I. रोगाणुनाशी
b. ड्रेन्चिंग (भीगना) II. टीके
c. स्प्रेइंग (छिड़काव) III. आंतरिक परजीवी
d. इन्जेक्शन IV. याह्य परजीवी

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर की चयन कीजिए:
(A) a-III, b-IV, c-II, d-I
(B) a-I, b-II, c-IV d-III
(C) a-II, b-I, c-III, a-IV
(D) a-IV, b-III, c-I, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए

सूची I सूची II
a. एल्कोहोल टेस्ट I. दूध में अशुद्धता और मिट्टी
b. सी ओ बी टेस्ट II. गाय के दूध की मिलावट को भैंस के दूध द्वारा जाँच करना
c. सेडिमेन्ट टेस्ट III. दूध की ऊष्मा स्थिरता
d. हँसा टेस्ट IV. दूध की निधानी आयु निर्धारित करना

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-I, b-III, c-II, d-IV
(B) a-IV, b-II, c-III, d-I
(C) a-II, b-I, c-IV, d-III
(D) a-III, b-IV, c-I, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. ऊँट प्रबंधन से संबंधित नीचे दिए गए कथनों को पढ़िये ।
कथन I : ऊँट के दूध में उच्च मात्रा में विटामिन सी होता है और तुलनात्मक रूप से इसकी निधानी आयु अधिक होती है।
कथन II : ऊँट के दूध से दही बनाना कठिन है ।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :
(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं।
(B) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं।
(C) केवल कथन I सही है।
(D) केवल कथन II सही है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए :

सूची I (शब्द) सूची II (समास)
a. लाभ-हानि I. अव्ययीभाव समास
b. हाथोंहाथ II. कर्मधारय समास
c. चौराहा III. द्वन्द्व समास
d. चन्द्रमुख IV. द्विगु समास

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a-II, b-I, c- IV, d-III
(B) a-III, b-IV, c-I, d-II
(C) a- III, b-I, c-IV, d-II
(D) a-I, b-III, c-IV, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. राजस्थान सरकार ने किस देश के साथ पर्यटन की प्रोन्नति के लिए अनुबंध किया है ?
(A) सिंगापुर
(B) स्विट्ज़रलैंड
(C) जापान
(D) यू एस ए
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. मैदानी क्षेत्रों में उगाए जाने वाले प्याज के प्रकारों का वर्गीकरण ___ रुप से किया जाता है ।
(A) अल्प प्रदीप्तकाली प्रकार
(B) दीर्घ प्रदीप्तकाली प्रकार
(C) अंतर्वर्ती प्रकार
(D) शुष्क निष्प्रभावी प्रकार
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. ‘पूसा प्रगति’ ____ का एक प्रमुख प्रकार है।
(A) उद्यान मटर
(B) आम
(C) खट्टे फल / निंबू वंश
(D) लौकी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. राजस्थान में किस स्थान पर ‘अनार का उत्कृष्टता केन्द्र’ स्थित है ?
(A) सिरोही
(B) चुरू
(C) ढिंढ़ोल (बस्सी)
(D) टोंक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए

सूची I (किला) सूची II (किसने बनवाया)
a. जालोर का किला I. जैसल भाटी
b. सोजत का किला II. वीर नारायण
c. सिवाना दुर्ग III. निम्बा
d. सोनार का किला IV. नागा भट्ट

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a-III, b-II, c-IV, d-I
(B) a-IV, b-III, c-I, d-II
(C) a-IV, b-II, c-III, d-I
(D) a-IV, b-III, C-II, d-I
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. अमरीकी (US) मृदा वर्ग व्यवस्था प्रणाली के अनुसार, मृदा को ___ कोटि में वर्गीकृत किया गया है।
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए

सूची I (स्वतंत्रता सेनानी) सूची II (स्थान)
a. कुमान कुसुम गुप्ता I. जोधपुर
b. लक्ष्मी देवी आचार्य II. उदयपुर
c. भगवती देवी III. बीकानेर
d. सावित्री देवी भाटी IV. कोटा

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-II, b-IV, c-I, d-III
(B) a-III, b-IV, c-l, d-II
(C) a-IV, b-II, c-I, d-III
(D) a-IV, b-III, c-II, d-I
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Read Also :

Read Related Posts

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!