RSMSSB Agriculture Supervisor Exam - 04 Feb 2024 (Answer Key)

RSMSSB Agriculture Supervisor Exam – 04 Feb 2024 (Answer Key)

41. ‘कैक्टस’ (नागफनी) पौधे को ____ में वर्गीकृत किया जा सकता है।
(A) जलोद्भिद्
(B) समोद्भिद्
(C) मरूद्भिद्
(D) लवणमृदोद्भि
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. निम्नलिखित में से ‘भूतकाल’ को प्रकट करने वाले वाक्यों की पहचान कीजिए
1. लड़के ने पुस्तक पढ़ी है ।
2. राम खाता होगा।
3. तुमने गाया होगा ।
4. उसने मुरारि को मारा था ।
5. वह जा रहा है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 4 और 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए

सूची I सूची II
a. Al तथा Fe की विषाक्तता I. सोडीय मृदा
b. जिप्सम के साथ (क्षतिपूर्ति) संशोधन II. लवणीय मृदा
c. ECe > 4 ds/m III. अम्लीय मृदा
d. उच्च कैल्शियम कार्बोनेट IV. कैल्शियममय मृदा

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-III b-II, c-I, d-IV
(B) a-III, b-I, c-II, d-IV
(C) a- IV, b-I, c-II, d-III
(D) a-II, b-III, c-IV, d-I
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. सही विकल्प का चयन कीजिए ।
‘आटे – दाल का भाव मालूम होना’
(A) कमाई का पता चलना
(B) रहस्य मालूम होना
(C) वास्तविक स्थिति का पता चलना
(D) मँहगाई बढ़ना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. मवेशियों के ओसारे (शैड) की लम्बी धुरी का उन्मुखीकरण ___ होना चाहिए।
(A) उत्तर-दक्षिण
(B) पूर्व-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. निम्नलिखित में से कौन सी रचना ‘महाराणा कुंभा’ द्वारा रचित नहीं है ?
(A) सुधा प्रबंध
(B) संगीत रत्नाकर
(C) संगीत राज
(D) संगीत सार
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए

सूची I (सब्ज़ियों की फसलें) सूची II (गूणसूत्रों की संख्या)
a. गाजर I. 24
b. टमाटर II. 14
c. साधारण प्याज III. 18
d. मटर IV. 16

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-I, b-II, c-III, d-IV
(B) a- I, b-III, c-II, d-IV
(C) a- III, b-II, c- IV, d-I
(D) a- III, b-1, c- IV, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. कवकमूल बड़े पौधों के मूल तंत्र और _____ सहजीवी संबंध है।
(A) कवक
(B) जीवाणु
(C) सूत्रकृमि
(D) विषाणु
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) तूफान आने का सन्देह है।
(B) मुझे आपके साथ चलना है।
(C) मैंने मेरी कलम मेज पर रखी थी।
(D) देश में सर्वस्व शांति होनी चाहिए।
(E) अनुत्तरित प्रश्न के बीच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. पैराक्वेट को ___ शाकनाशी के अंतर्गत वर्गीकृत किया जा सकता है।
(A) प्रतिस्थापित
(B) वरणात्मक (चयनात्मक)
(C) सर्वांगी
(D) संकुचित
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. जैली बनाने के लिए निम्न में से सबसे महत्वपूर्ण घटक कौन सा है ?
(A) शर्करा अम्ल
(B) अम्ल
(C) पैक्टिन
(D) जैव-नियंत्रक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए

सूची I सूची II
a. दूध का ठंडा होना I. 135-150°C, 1-4 सेकेण्ड के लिए
b. एल टी एल टी पाश्चरीकरण II. 72°C, 15 सेकंड के लिए
c. एच टी एस टी पाश्चरीकरण III. 4-5°C
d. वी एच टी पाश्चरीकरण IV. 63°C, 30 मिनट के लिए

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-III, b-IV, c-II, d-I
(B) a-I, b-II, c-IV, d-III
(C) a-IV, b-III, c-I, d-II
(D) a-II, b-III, c-I, d-IV
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान राजस्थान में पशु-पालन का सबसे प्राचीन प्रमाण प्रस्तुत करता है ?
(A) बागोर
(B) कालीबंगा
(C) जयपुर
(D) अलवर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. निम्न में से किस फसल के लिए, पीत शिरा मोज़ेक रोग, पूर्णतया विनाशकारी होता है?
(A) प्याज
(B) भिंडी
(C) टमाटर
(D) बैंगन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. निम्न में से किसको रीबोफ्लेविन की प्रचुर मात्रा वाला स्त्रोत माना जाता है ?
(A) बेर
(B) बेल
(C) सेब
(D) खट्टे फल / निंबू वंश
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. ‘हॉल ऑफ हीरोज़’ जोधपुर के किस बाग में स्थित है ?
(A) रामनिवास बाग़
(B) मंडोर बाग
(C) विद्याधर बाग
(D) निवास बाग
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. फलीदार बीजों में _____ क्षति का त्वरित आकलन करने के लिए फैरिक क्लोराइड परीक्षण किया जाता है।
(A) रासायनिक
(B) शरीरक्रियात्मक
(C) यांत्रिक
(D) जैविक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. निम्नलिखित में से कौन संगीत के जयपुर घराने से सम्बन्धित है?
(A) भीमसेन जोशी
(B) जसराज
(C) गिरजा देवी
(D) मलिकार्जुन मंसूर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. निम्नलिखित में से ‘अग्नि’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है
1. अनल
2. दव
3. कृपानु
4. शत्य
5. वयु
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 4
(D) केवल 4 और 5
(E) सनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) सांभर झील – जयपुर
(B) राजसमंद झील – उदयपुर
(C) नवलखा झील – बीकानेर
(D) बालसमंद झील – जोधपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!