RSMSSB Agriculture Supervisor Exam - 04 Feb 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
RSMSSB Agriculture Supervisor Exam - 04 Feb 2024 (Answer Key)

RSMSSB Agriculture Supervisor Exam – 04 Feb 2024 (Answer Key)

21. केसरी सिंह बारहठ का जन्म किस स्थान पर हुआ ?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) शाहपुरा
(D) भीलवाड़ा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. ‘थॉम्पसन सीडलैस’ निम्न में से किसका एक महत्वपूर्ण प्रकार है ?
(A) अंगूर
(B) अमरूद
(C) सेब
(D) केला
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. ‘अंक’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है
(A) अक्षर
(B) आँख
(C) गिनती की संख्या
(D) गोद
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. गाय से दुग्ध प्राप्त होता है, जो शाकाहारी आहार में _____की प्राप्ति का एकमात्र जन्तु स्रोत है ।
1. विटामिन
2. प्रोटीन
3. खनिज
4. कार्बोहाइड्रेट
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए
(A) केवल
(B) केवल 2
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 1 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए

सूची I (बांध)  सूची II (नदी)
a. बीसलपुर  I. चंबल
b. अरवार  II. कोठारी
c. जवाहर सागर  III. बनास
d. मेज़ा  IV. खारी

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-III, b-IV, c-I, d-II
(B) a-III, b-IV, c-II, d-I
(C) a-III, b-II, c-IV, d-I
(D) a- IV, b-I, c-IIl, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्यों की पहचान कीजिए
1. साहित्य और जीवन का घोर सम्बन्ध है ।
2. इस समय आपकी अवस्था चालीस वर्ष की है।
3. मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ।
4. मैं आप पर श्रद्धा रखता हूँ।
5. श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 2 और 4
(D) केवल 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. किसी आदर्श स्क्वेश में फलों के गूदे / रस की न्यूनतम सांद्रता कितनी होती है ?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 25%
(D) 50%
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. निम्नलिखित में से कौन सा कथन कुक्कुट हैजा के संदर्भ में उचित नहीं हैं ?
1. यह सभी कुक्कुट के वर्गों को प्रभावित करता है।
2. यह संक्रामक रोग है ।
3. प्रभावित पक्षी हाँफते हैं, खाँसी करते हैं, छींकते हैं और उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है।
4. यह विषाणु द्वारा होता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) केवल 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. निम्नलिखित में से कौन से डेरी उत्पाद को बनाने के लिए रेनेट का उपयोग किया जाता है ?
(A) दही
(B) घी
(C) पनीर (चीज)
(D) क्रीम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. पौधों में कौन सा/से तत्त्व अतिगतिशील होते हैं ?
1. N
2. P
3. Ca
4. K
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 1, 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए :

सूची I  सूची II
a. गणेश  I. पुरन्दर
b. आम  II. विनायक
c. इन्द्र  III. वैशाखनन्दन
d. गर्दभ  IV. सहकार

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) a-II, b-IV, c-I, d-III
(B) a-II, b-III, c- IV, d-I
(C) a- I, b-III, c-II, d-IV
(D) a- IV, b-I, c-II, d-III
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए

सूची I (राजस्थान के मंदिर)  सूची II (किस राजवंश द्वारा बनाए गये)
a. अचलगढ़  I. मेवाड़
b. दिलवाड़ा  II. गुर्जर प्रतिहार
c. एकलिंगजी  III. परमार
d. महावीर जैन मंदिर (ओसियान)  IV. चालुक्य

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) a-III, b-II, c-I, d-IV
(B) a- III, b- IV, c-I, d-II
(C) a- IV, b-III, c-I, d-II
(D) a-II, b-IV, c-I, d-III
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. जैसलमेर का गुंडाराज’ पुस्तक का लेखक कौन है ?
(A) सूरजमल मिश्र
(B) विजयदान देथा
(C) गजानन वर्मा
(D) सागरमल गोपा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. मवेशियों में किसी जानवर के कुल शुष्क भोजन में, ____ की पूर्ति मोटे चारे (चारा) और बाकी बचे हुए ______ की पूर्ति संकेंद्रित चारे से होती है।
(A) 1/4; 3/4

(B) 2/3; 1/3
(C) 3/4; 1/4
(D) 1/3; 2/3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. नीचे दिए गए नस्ल के लक्षणों के आधार पर, मवेशी की नस्ल पहचानिए ।
– बाहर निकला हुआ चौड़ा और लम्बा मस्तक
– आगे की तरफ मुड़े हुए निलंबी कान
– सफेद रंग जिस पर समूचे शरीर पर गाढ़े लाल या चॉकलेटी भूरे रंग के धब्बे वितरित हैं ।
(A) गिर
(B) थारपारकर
(C) राठी
(D) मालवी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. ‘पानी-पानी होना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) परेशान होना
(B) बहुत लज्जित होना
(C) खुश होना
(D) बेचैन होना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. सिंचाई योजना निम्न में से किसका विवरण देती है ?
1. फसल में कितना पानी देना है।
2. फसल में पानी देने की आवश्यकता कब है ।
3. पानी का सोत
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 2
(D) 1, 2 और 3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. ‘सहृदय’ शब्द का सही विलोम शब्द कौन सा है ?
(A) कुहृदय
(B) सुहृदय
(C) हृदयहीन
(D) हृदयपूर्ण
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. बीजामृत ____ से बनता है ।
1. गोबर
2. मूत्र
3. चूना
4. अप्रयुक्त मृदा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 1
(D) 1, 2, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए –

सूची I (शस्य)  सूची II (वानस्पतिक नाम)
a. चावल  I. ट्रिटिकम एस्टीवम
b. मूंगफली  II. गोसीपियम हिरसुटम
c. गेहूँ  III. ओराइज़ा सैटाइवा
d. कपास  IV. एरेकिस हाइपोजिया

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a-IV, b-II, c-I, d-III
(B) a-III, b-IV, c-I, d-II
(C) a-III, b-I, c-IV, d-II
(D) a-II, b-I, c-IV, d-III
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!