RRB NTPC Stage 1 Exam Paper -

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 31 March 2016 (2nd Shift)

निर्देश (81-83): निम्नलिखित पाई चार्ट एक खेत में फलों के पेड़ो का वितरण दर्शाता है।

चार्ट पर विचार करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें।

RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

81. केले का सेक्टर कोण _____ है।
(a) 90°
(b) 54°
(c) 72°
(d) 36°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. यदि कुल 960 पेड़ है, तो उनमें से कितने आम (Mango) के पेड़ है?
(a) 192
(b) 288
(c) 384
(d) 336

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. खेत मे चीकु (Chikoo) और आम (Mango) के पेड का जामुन, (Jamun) संतरे (Orange) और केले (Banana) के पेड़ से कितना अनुपात है?
(a) 1
(b) 1 : 3
(c) 11 : 9
(d) 3 : 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. जब माँ की आयु 43 बर्ष थी तब माँ और पुत्र की आयु में 21 वर्ष का अंतर था। यदि पिता, माँ से 3 वर्ष बड़े है तो, जब पिता की आयु 50 वर्ष होगी, तब पिता और पुत्र की आयु में कितना अंतर होगा?
(a) 21
(b) 22
(c) 23
(d) 24

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. ____ द्वारा ए. सी. (A.C.) को डी.सी. (D.C) में बदला जाता है।
(a) कैडेन्सर (Condenser)
(b) रेक्टीफायर (Rectifier)
(c) एम्प्लिफायर (Amplifier)
(d) फिल्टर (Filter)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (86 – 88):

सप्ताह के कुछ दिन के लिए P, Q, R, S और T ये पांच लोग एक कार्यालय में जाते है। वे यादृच्छिक क्रम में एक प्लम्बर बढ़ई, कुक, इलेक्ट्रिशियन और डॉक्टर का काम करते है। एक व्यक्ति केवल एक ही पेशे का कार्य करता है और सप्ताह में केवल एक दिन ही कार्यालय जाता है।
निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और उस आधारित सवालों के जबाब दें।
1. प्लम्बर प्रत्येक सोमवार कार्यालय में जाता है।
2. P एक इलेक्ट्रीशियन है और न मंगलवार, न ही गुरूवार को आता है।
3. T एक बढई है और R प्लम्बर नहीं है।
4. जो व्यक्ति गुरूवार को कार्यालय जाता है वह एक डॉक्टर नहीं है।
5. S मंगलवार को काम करता है, और T अगले दिन काम करता है।

86. प्लम्बर कौन है?
(a) Q
(b) S
(c) R
(d) T

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. कौन सा जोड़ा सही है?
(a) सोमवार- इलेक्ट्रीशियन
(b) गुरूवार – कुक
(c) मंगलवार – बढ़ई
(d) शुक्रवार – डॉक्टर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. कौन से दिन डॉक्टर कार्यालय में जाता है।
(a) शुक्रवार को
(b) बुधवार को
(c) गुरूवार को
(d) मंगलवार को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. एक महिला के देखे हुए, जॉय ने कहा ‘वह मेरी माँ की सास के पति की मॉ है। उस महिला का जॉय के पिता से क्या रिश्ता है?
(a) माँ
(b) चाची (Aunt)
(c) सास
(d) दादी (Grandmother)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. भारतीय मूल की कल्पना चावला अंतरिक्ष में _____ यान से गई थी?
(a) कोलंबिया
(b) चैलेंजर
(c) अटलांटिस
(d) एंडेवर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. यदि 13,500 रूपये दो वर्षों के लिए साधारण ब्याज की 12.5% दर पर जमा किये जाता है, तो परिपक्वता मूल्य कितना होगा?
(a) 15, 187.50 रूपये
(b) 16, 875.00 रूपये
(c) 16, 875.50 रूपये
(d) 16, 785.00 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. यदि x=4 हो, तो x3(x3 – x2 -x) का मान ज्ञात करें।
(a) 2816
(b) 3328
(c) 2516
(d) 3332

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. हीराकुड जलाशय किस नदी पर निर्माण किया गया है?
(a) सतलज
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) नर्मदा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है।
अभिकथन (A):
आम जब पके होते है तो मीठे होते है।

कारण (R):
आम मुख्य रूप से भारत में गर्मियों में उपलब्ध होते है।

सही विकल्प चुनें।
(a) A और R दोनो सत्य है, और R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनो सही है, लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सच है, लेकिन R गलत है।
(d) A गलत है, लेकिन R सच है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (युनडीपी) ___ केंद्रित है।
(a) वैश्विक विकास की चुनैतियों के समाधानों पर
(b) विकासशील देशों पर
(c) अल्प विकसित देशों पर
(d) विकसित देशों पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. निम्नलिखित देशों में से फुटबॉल किसका राष्ट्रीय खेल नहीं है?
(a) घाना
(b) हंगरी
(c) अर्जेंटीना
(d) मॉरीशस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. एक आयताकार मैदान की लंबाई 125 मीटर और चौड़ाई 75 मीटर है तथा मैदान के बीच में 3 मीटर चौड़ी पैदल पटटी है, पैदल पटटी के बिना मैदान का क्षेत्रफल क्या है?
(a) 9375 वर्ग मी.
(b) 9000 वर्ग मी.
(c) 9750 वर्ग मी.
(d) 8625 वर्ग मी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. एक शाफ्ट की आवर्तन गति की निर्धारित करने के लिए _____ का इस्तेमाल किया जाता है।
(a) स्पीडोमीटर (Speedometer)
(b) टैकोमीटर (Tachometer)
(c) एनोमीटर (Anemometer)
(d) क्रोनोमीटर (Chronometer)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. अव्यवस्थित अक्षरों को पुर्नर्व्यवस्थित करें और सार्थक शब्द बनाए और फिर उन में से भिन्न को चुनें।
(a) OENS
(b) KWLA
(c) ALIN
(d) EDAH

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. लाल मिटटी पर खेती करना कठिन है, क्योंकि ______
(a) इसकी जल धारण क्षमता कम होती है।
(b) यह अत्यधिक दूषित होती है।
(c) जैविक घटक इसके साथ मिश्रित नहीं होते है।
(d) यह लाल रंग की होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!