RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 30 March 2016 (2nd Shift)

21. निम्नलिखित में समानता ज्ञात करें :
तितलियाँ, मधुमक्खियाँ, चमगादड़, चिड़ियाएँ (Butterflies, Bees, Bats, Birds)
(a) ये सभी शहद उत्पन्न करते है।
(b) ये सभी परागण में मदद करते है।
(c) ये सभी कीड़े है।
(d) इनमें कोई समानता नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. किस वर्ष में भारत ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) की मेजबानी की थी?
(a) सन् 1990
(b) सन् 1998
(c) सन् 2002
(d) सन् 2010

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. 55 वस्तुओं का क्रय मूल्य x वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है। यदि अर्जित लाभ 10x है, तो x का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 45
(b) 50
(c) 55
(d) 60

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. यदि RAILWAY = EQVSMQK है, तो QUANT=?
(a) AJQEK
(b) MIWDJ
(c) GCQJD
(d) FBQIC

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. स्वतंत्र भारत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
(a) सोनिया गाँधी
(b) इंदिरा गाँधी
(c) अंबिका सोनी
(d) सरोजिनी नायडू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. cos (-780°) का मान _____ है?
(a) √3/2
(b) -√3/2
(c) 1/2
(d) -1/2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. चेचक (chicken pox) किस वायरस के कारण होता है?
(a) वेस्ट नाइल (West Nile)
(b) वैरिसेला (Varicella)
(c) हर्पस सिप्लेक्स (Herpes simplex)
(d) राइनोवायरस (Rhinovirus)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस को उनके किस योगदान के लिए 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था?
(a) आर्थिक एवं सामाजिक विकास की दिशा में उनके प्रयासों के लिए।
(b) बच्चों पर अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने के लिए।
(c) मानवाधिकारों के लिए अहिंसक संघर्ष के लिए।
(d) शांति के लिए।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम रेखा को नियंत्रण रेखा (LOC) में कब परिवर्तित किया गया था?
(a) सन 1971 में
(b) सन 1972 में
(c) सन 1973 में
(d) सन 1974 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. वायु प्रदूषण के संदर्भ में, पीएम (PM) का क्या तात्पर्य है?
(a) प्रदूषक पदार्थ (Pollutant Matter)
(b) खार जलाने वाला पदार्थ (Pungent Matter)
(c) कणिकीय पदार्थ (Particulate Matter)
(d) प्रसरण पदार्थ (Proliferation Matter)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. दो संख्याओं का समापवर्त्य (L.C.M.) 78 है और इन संख्याओं का अनुपात 2:3 है। उनका योगफल ज्ञात कीजिए।
(a) 60
(b) 76
(c) 65
(d) 39

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के तहत किस राज्य में 100% वित्तीय समावेशन हासिल किया है?
(a) मेद्यालय
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. नीचे शब्दों के चार जोड़े दिए गए है, इनमें से भिन्न को ज्ञात करें।
(a) सोचना : मनन करना (Think : Poneder)
(b) प्रचुर : बहुत (Abundant : Plenty)
(c) संपूर्ण : छिद्र (Entire: Hole)
(d) सतर्क : चौकन्ना (Vigilant : Alert)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. उस विकल्प का चयन करे जो दिये गए जोड़े जैसा संबंध दर्शाता हो :
अदालत : वकील
(a) पुस्तक : लेखक
(b) आहार : भूख
(c) पाठशाला : अध्यापक
(d) विषय : छात्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. कीमोथेरेपी किस रोग के उपचार के लिए दी जाती है?
(a) हृदय रोग
(b) गुर्दे की विफलता
(c) कैंसर
(d) हेपेटाइटस सी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. 12% की दर से साधारण ब्याज प्रत्येक छ: महीने के अंत में जोड़ी जाती है तो ब्याज की वार्षिक प्रभावी दर कितनी होगी?
(a) 12.34%
(b) 12.26%
(c) 12.38%
(d) 12.36%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. पास की दूर की वस्तुओं को देखने के लिए मानव आँखों की अनुकूलन की विशेषता को क्या कहते है?
(a) निकट दृष्टि (Myopia)
(b) सामंजस्य (Accommodation)
(c) वयोवृद्ध (Pressbyopia)
(d) सुधार (Correction)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. यदि एक समबाहु त्रिभुज की भुजा 4 यूनिट है, तो उसका क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 16√3 वर्ग यूनिट
(b) 4√3 वर्ग यूनिट
(c) 2√3 वर्ग यूनिट
(d) √3 वर्ग यूनिट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. यदि 13 : 30 है, तो 41 : ?
(a) 78
(b) 82
(c) 4
(d) 85

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. नीचे कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिये गए है।
कथन :
A. कुछ टमाटर लाल हैं, कुछ पीले है और कुछ हरे है।
B. सभी हरे टमाटर खट्टे है और लाल में से कुछ मीठे है।
निष्कर्ष :
I. कुछ पीले टमाटर पके हुए नहीं है।
II. कोई भी लाल टमाटर नहीं है, जो खट्टा या मीठा हो।
दिये गये विकल्पों में से कौन सा निष्कर्ष तर्कसंगत ढग से सही है।
(a) केवल निष्कर्ष I का सही है।
(b) केवल निष्कर्ष II सही है।
(c) दोनों निष्कर्ष I व II सही है।
(d) I और II दोनों सही नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!