RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 12 April 2016 (1st Shift)

July 21, 2019

61. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही विकल्प चुनें।
1. यह पता लगाने के लिए की एक तारा हमारे करीब आ रहा है या हमसे दूर जा रहा है।
2. तेल और खनिज भंडारों के लिए ठोस के अतिरिक्त हिस्सों में खामियों का पता लगाने, भूमिगत संरचनाओं के मानचित्रण के लिए।
(a) 1 और 2 दोनों अनुकम्पन के सिद्धांत के अनुप्रयोग हैं।
(b) 1 डॉपलर प्रभाव का अनुप्रयोग हैं और 2 प्रतिध्वनि के सिद्धांत का अनुप्रयोग है।
(c) 1 प्रतिध्वनि के सिद्धांत का अनुप्रयोग है और 2 डॉपलर प्रभाव का अनुप्रयोग है।
(d) 1 और 2 दोनों डॉपलर प्रभाव के सिद्धांत के अनुप्रयोग हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. भारतीय खिलाड़ी अभिषेक वर्मा ______ से संबंधित हैं।
(a) स्नूकर
(b) गोली चलाना
(c) तीरंदाजी
(d) शतरंज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. यदि किसी भाषा में REVERT को EREVTR के रूप में कोडबद्ध किया जाता है तो REPAIR को उस कोड में कैसे लिखा जाएगा?
(a) RAEPRI
(b) AERPRI
(c) ERAPRIL
(d) ERAPIR

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. यदि किसी कोड भाषा में TELEPHONE को 538396473 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है और BROKE को 12403 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है तो THRONE को उस कोड भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) 654237
(b) 562437
(c) 624375
(d) 562473

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65.
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016
ऊपर दी गई आकृति में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर निम्नलिखित में से कौनसा अंक आएगा?
(a) 184
(b) 210
(c) 241
(d) 425

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. tan30° का मान हैः
(a) √3
(b) √3/2
(c) 1/√3
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. दो संख्याओं का योगफल 56 तथा उनका LCM 105 है। संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 34, 22
(b) 35, 21
(c) 7, 49
(d) 1, 55

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. भारत का राष्ट्रीय प्रतीक भारत सरकार द्वारा कब अपनाया गया था?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 14 अगस्त 1947
(c) 26 जनवरी 1950
(d) 20 अगस्त 1950

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. 40 पेन का औसत क्रय मूल्य 10 रुपये तथा 30 पेंसिलों का औसत क्रय मूल्य 2 रुपये है। यदि सबको 560 रुपये में बेच दिया जाए, तो प्रति वस्तु औसत विक्रय मूल्य होगाः
(a) 8 रुपये
(b) 7 रुपये
(c) 7.50 रुपये
(d) 10 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. वह उपग्रह जो अंतरिक्ष में जीवन वहन करता है उसे क्या कहा जाता है?
(a) जैव उपग्रह
(b) लघु उपग्रह
(c) जासूसी उपग्रह
(d) सीमा उपग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. उस वरिष्ठ अधिवक्ता का नाम बताएँ, जिन्होंने भारत-बांग्लादेश सीमा मुद्दे पर एक सदस्यीय आयोग की अध्यक्षता की थी?
(a) एच. एल. दत्तु
(b) उपमन्यु हजारिका
(c) विजेंद्र जैन
(d) रमेश चंद्र लाहोटी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. कथनों को पढ़े और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथनः
कुछ उल्लू शुतुरमुर्ग हैं।
कुछ शुतुरमुर्ग कौवें हैं।
कुछ कौवें काले हैं।
निष्कर्षः
1. कुछ उल्लू काले हैं।
2. कोई भी शुतुरमुर्ग काला नहीं है।
3. कोई भी उल्लू काला नहीं है।
4. कुछ शुतुरमुर्ग काले हैं।
(a) या तो निष्कर्ष 2 या निष्कर्ष 4
(b) केवल निष्कर्ष 1 और 2 निकलते हैं।
(c) या तो निष्कर्ष 1 या निष्कर्ष 3 और या तो निष्कर्ष 2 या निष्कर्ष 4
(d) या तो निष्कर्ष 1 या निष्कर्ष 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. कावेरी की एक काम को करने की क्षमता कंचन से दोगुनी तथा कल्पना से तिगुनी अधिक है। यदि वे मिलकर काम करें, तो काम एक दिन में समाप्त हो जाता है। कल्पना अकेली उसी काम को करने में कितना समय लेगी?
(a) 6 दिन
(b) 2 दिन
(c) 3 दिन
(d) 9 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. निम्न जानकारी पर ध्यान दें: + का मतलब x, – का मतलब ÷, x का मतलब – और ÷ का मतलब +, तब 5 x 4 – 6 ÷ 3 + 1 = ? का मान क्या होगा?
(a) 19
(b) 8.33
(c) -1
(d) 7.33

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश (75 – 77) : निम्नलिखित अवतरण को पढे और निम्न प्रश्नों का उत्तर दें।

छह विद्यार्थी अनिल, बिनु, चिराग, देवी, इवान और फराह एक कक्षा में बैठे हुए हैं। अनिल और बिनु रेड हाउस से हैं, जबकि बाकि सभी ग्रीन हाउस से संबंधित हैं। देवी और फराह लंबे कद के हैं और जबकि अन्य सभी छोटे कद के हैं। अनिल, चिराग और देवी ने चश्मे पहने हुए हैं जबकि अन्यों नहीं पहने हुए हैं।

75. ग्रीन हाउस के कौन से छोटे कद के विद्यार्थियों ने चश्में नहीं पहने हुए हैं?
(a) फराह
(b) इवान
(c) बिनु
(d) अनिल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. ग्रीन हाउस के कौन से लंबे कद के विद्यार्थियों ने चश्में नहीं पहने हुए हैं?
(a) बिनु
(b) चिराग
(c) इवान
(d) फराह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. कौन से दो विद्यार्थी जिन्होंने चश्में नहीं पहने हुए हैं, और कद में छोटे है?
(a) अनिल और फराह
(b) चिराग और इवान
(c) बिनु और इवान
(d) इवान और फराह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. फोर्ब्स (Forbes) “दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोग” 2015 की सूची में, कौन सा भारतीय शीर्ष 10 में शामिल है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) मुकेश अंबानी
(c) सुंदर पिचाई
(d) सत्य नाडेला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. कुम्भलगढ़ किला, राजस्थान के बारे में निम्न में से कौन सा तथ्य सच नहीं है?
(a) वर्तमान में यह राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित
(b) राजस्थान के पहाड़ी किलों में शामिल यह एक UNESCO विश्व विरासत स्थल है।
(c) कुम्भलगढ़ किले की दीवार चीन की सबसे लम्बी दीवार के बाद दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी दीवार है।
(d) विख्यात सतपुडा पर्वन श्रृंखला की एक पहाड़ी की चोटी पर गढ़ स्थित है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. 54 को दो भागों में इस प्रकार विभाजित किया गया कि पहले भाग के 10 गुना तथा दूसरे भाग के 22 गुना का योगफल 780 है। बड़ा भाग है।
(a) 34
(b) 28
(c) 32
(d) 36

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop