61. एक आयात जिसकी लम्बाई 9 से.मी. तथा चौड़ाई 5 से.मी. है, के विकर्ण की लम्बाई से.मी. में ज्ञात कीजिए।
(a) √106
(b) ±√106
(c) 2√14
(d) ±2√14
Show Answer/Hide
62. ITF डेविस कप ______ राष्ट्र विश्व ग्रुप के साथ जुड़ा है।
(a) 8
(b) 16
(c) 20
(d) 24
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में से कौन सा सीधे कोलेस्ट्रॉल का उल्लेख नहीं करता है ?
(a) कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन
(b) उच्च घनत्व वाले लिपोप्रोटीन
(c) रेसूस (Rhesus) फैक्टर
(d) डिब्बाबंद प्रोटीन कोट
Show Answer/Hide
64. दो संख्याओं का गुणनफल 2522 है तथा LCM 97 है तो उनका HCF ज्ञात कीजिए।
(a) 28
(b) 29
(c) 27
(d) 26
Show Answer/Hide
65. नीचे कुछ कथन और कुछ निष्कर्ष दिए गए है।
कथन :
1. कुछ ब्लू, वॉयलेट है, जबकि कुछ पर्पल है।
2. सभी ऑरेज, रेड है और कुछ रेड, वॉयलेट है।
3. सभी पर्पल, रेड है।
निष्कर्षः
I. कुछ रेड, ब्लू है।
II. कुछ औरेंज, वॉयलेट है।
निम्नलिखित में से कौन सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है?
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करते है।
(d) न I और ना ही II अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
66. सी. टी. स्कैन के लिए कौन सा सही नहीं है?
(a) कई एक्स-रे छवियों को जोड़ता है।
(b) स्कैंनिग अक्सर दर्दनाक होता है।
(c) 3-डी क्रोस-सैक्शनल व्यू (cross-sectional views) उत्पन्न करता है।
(d) सामान्य और असामान्य सरंचनाओं (structure) सबसे की पहचान करता है।
Show Answer/Hide
67. पश्चिमी ब्लॉट______ के लिए नैदानिक परीक्षण होता है।
(a) प्लेग (Plague)
(b) कुष्ठ (Leprosy)
(c) एच. आई. वी. (HIV)
(d) टाइफाइड (Typhoid)
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में से किसका पहले भारतीय आजादी के युद्ध के रूप में वर्णन किया गया था?
(a) बंगाल का विभाजन, 1905
(b) 1857 के विद्रोह
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन, 1930-1931
(d) भारत छोड़ो आंदोलन, 1942
Show Answer/Hide
69. लोकसभा सीटों की संख्या 1973 में 525 से बढ़ाकर ______ की गई थी?
(a) 560
(b) 555
(c) 550
(d) 545
Show Answer/Hide
70. देवेश ने 4,500 रुपये 4% चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक दर से उधार लिये। 2 वर्ष बाद चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा यदि ब्याज वार्षिक चक्रवर्धित होता है?
(a) 367.2 रुपये
(b) 4.8672 रुपये
(c) 4.7862 रुपये
(d) 376.2 रुपये
Show Answer/Hide
71. एक वस्तु को 2% तथा 12% के लाभ में बेचने पर विक्रय मूल्य में 3 रुपये का अन्तर है, तो दोनों विक्रय मूल्यों का अनुपात है:
(a) 51.56
(b) 51.53
(c) 52.53
(d) 55.56 72
Show Answer/Hide
72. निम्नलिखित में से कौन सा जैव रेत पानी फिल्टर के संदर्भ में सही नहीं है?
(a) यह रोगजनको को निष्क्रिय करता है या मारता है।
(b) अवसादन (Sedimentation) बड़े कणों को हटाता है।
(c) निस्यन्दन (Filtration) छोटे कणों को हटाता है।
(d) उच्च गुणवत्ता वाला पानी हमेशा सुशिचित होत है।
Show Answer/Hide
73. यदि O = 15 और STAR = 58 तो CAMEL=?
(a) 35
(b) 34
(c) 33
(d) 36
Show Answer/Hide
74. दी गयी जोड़ी के समान संबंध दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें।
Impulsive : Impromptu
(a) Moderate : Increase
(b) Flawless : Impeccable
(c) Perpetural : Transitory
(d) Resistant : Receptive
Show Answer/Hide
75. मानव स्पाइनल कॉलम ______ हड्डियों से बना है।
(a) 33
(b) 42
(c) 44
(d) 53
Show Answer/Hide
76. ______ मैमरी क्षमता के माप से संबंधित नहीं है।
(a) GB
(b) TB
(c) HB
(d) ZB
Show Answer/Hide
निर्देश : (प्रश्न 77 – 79)
निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ते हुए उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
छ: छात्राएं लिली, मैरी, जूली, डेजी, रोजी और फैरी, गोलाकार (सर्कल) में एक दूसरे के सामने इस प्रकार से बैठी हुई है कि
1. मैरी, जूली के बगल में दाई ओर बैठी है।
2. लिली, फेरी के पास नहीं बैठी है।
3. जूली के पास के बाई ओर बैठी छात्रा, फैरी के पास दाई ओर बैठी है।
4. रोजी, मैरी के पास में दाई और नहीं बैठी है।
77. यदि जूली सर्कल से उठ जाए तो लिली के पास में दाई ओर कौन बैठा होगा?
(a) फैरी
(b) रोजी
(c) डेज़ी
(d) निर्णीत नहीं किया जा सकता है।
Show Answer/Hide
78. फेरी के पास में दाई ओर कौन बैठा है?
(a) डेजी
(b) रोजी
(c) मैरी
(d) निर्णीत नहीं किया जा सकता है।
Show Answer/Hide
79. ______ लिली के बगल बाई ओर बैठी है।
(a) डेजी
(b) मैरी
(c) रोजी
(d) जूली
Show Answer/Hide
80. दो संख्याओं का अनुपात 4:5 तथा HCF 13 है, तो LCM है:
(a) 260
(b) 52
(c) 65
(d) 265
Show Answer/Hide