RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 06 April 2016 (2nd Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 06 April 2016 (2nd Shift)

41. 5000 रुपये की धनराशि पर 2 वर्ष के लिए (i) 5% की साधारण ब्याज तथा (ii) समान दर पर वार्षिक चक्रवर्ती ब्याज के परिपक्वता मूल्यों का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 11.00 रु०
(b) 11.50 रु०
(c) 12.00 रु०
(d) 12.50 रु०

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. अगर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पद रिक्त हो जाते है, तो भारत के राष्ट्रपति के रूप में कौन कार्य करेगा?
(a) लोक सभा के अध्यक्ष
(b) भारत के प्रधान मंत्री
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) केंद्रीय मंत्रिपरिषद्

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. एक जनरेटर ______ रूपान्तरित करता है।
(a) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(b) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक उँर्जा में
(c) तापीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(d) विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. दो बहनों की आयु में 2 वर्ष का अन्तर है जब उनके पिता की आयु 52 वर्ष थी। पिता, माँ से 2 वर्ष बडे है। बड़ी बहन की आयु माँ की आयु से आधी है तो छोटी बहन की आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 27
(b) 21
(c) 25
(d) 23

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश : निम्नलिखित तालिका चार स्थानीय पुस्तकालयों में श्रेणी के अनुसार किताबों की संख्या दर्शाती है।
RRB NTPC 6 April 2016 2nd Shift Q- 45
तालिका पर गैर करें और इसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

45. किस पुस्तकालय में सबसे अधिक किताबें है?
(a) ABL
(b) GHL
(c) MNL
(d) PQL

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. चारों पुस्तकालयों में कथेतर (nonfiction) साहित्य की किताबों की कुल संख्या और प्रबंधन किताबों की कुल संख्या का अंतर कितना है।
(a) 1850
(b) 1810
(c) 2250
(d) 1800

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. पुस्तकालय GHL में स्व-सहायता की किताबें काल्पनिक | काल्पनिक कहानियों की कितबों से कितनी कम है?
(a) 340
(b) 430
(c) 440
(d) 330

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. K, L के साथ एक निश्चित दूरी को 3 किमी./घंटा की गति से तय करता है। उसके बाद M के साथ 6 किमी/घंटा की गति से कुल 27 किमी. की दूरी को 7 घंटे में पूरा करता है, M के साथ तय की गयी दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 15 किमी.
(b) 12 किमी.
(c) 10 किमी.
(d) 9 किमी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. मैक ओएस (Mac OS) किसके द्वारा विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(a) आईबीएम (IBM)
(b) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
(c) एप्पल (Apple)
(d) माइक्रोमैक्स (Micromax)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. B एक काम का 50% 20 दिनों में पूरा करता है। अब C, B साथ मिलकर बाकी काम को 4 दिनों में समाप्त कर देता है। C अकेला उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 10
(b) 8
(c) 12
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. एक त्रिभुज का क्षेत्रफल 456 वर्ग सेमी. है इसकी ऊँचाई 24 सेमी० है, तो इसके आधार की लम्बाई है।
(a) 32
(b) 36
(c) 34
(d) 38

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. यदि OWL= 50 और N = 14 , तब TIME किसके बराबर होगा?
(a) 45
(b) 47
(c) 43
(d) 49

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. लोचूंग (Losoong) त्योहार कहाँ लोकप्रिय है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. वह ग्रीनहाउस गैस कौन सी है जिसे हँसाने वाली गैसी भी कहा जाता है?
(a) मीथेन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) सल्फर डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. एक आयत की एक भुजा 12 मी तथा विकर्ण 13 मी है, तो इसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
(a) 60 वर्ग मी.
(b) 55 वर्ग मी.
(c) 50 वर्ग मी.
(d) 45 वर्ग मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. (sin θ/cos θ) x (cot θ/ cosec θ ) को सरल कीजिये
(a) cos θ
(b) sin θ
(c) tan θ
(d) sec θ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. तमिलनाडु का सबसे लोकप्रिय लोक नृत्य कौन-सा है?
(a) कारगम
(b) कूडियाट्टम
(c) यक्षागान
(d) कथकली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. कुष्ठ रोग (Leprosy) को _____ नाम से भी जाना जाता है।
(a) एनजाइना (Angina)
(b) हैनसेन रोग (Hansen’s disease)
(c) गौचर रोग (Gaucher disease)
(d) हॉजकिन रोग (Hodgkin disease)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. ब्रेड बनाने के इस्तेमाल किया जाने वाला खमीरः
(a) किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है।
(b) किण्वन की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है।
(c) इसे स्वादिष्ट बना देता है।
(d) संरक्षक (प्रीजर्वेटिव) के रूप में कार्य करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (Global Positioning system) के संबंध में सत्य नहीं है?
(a) यह एक अंतरिक्ष आधारित नेविगेशन प्रणाली है।
(b) यह चक्रवात की भविष्यवाणी कर सकता है।
(c) इसे वाहनों की आवाजाही का नक्शा तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
(d) यह कार में नेविगेशन के लिए इस्तेमाल किया जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!