21. 8वें संयुक्त राष्ट्र महासचिव का नाम क्या है?
(a) बी. घाली (B. Ghali)
(b) कोफी ए. अन्नान (Kofi A. Annan)
(c) बान की मून (Ban ki-moon)
(d) डॉ जिम योंग किम (Dr. Jim Yong Kim)
Show Answer/Hide
22. श्रृंखला में (?)के स्थान पर क्या आयेगा?
1, 1, 8, 4, 27, 9, ?, 16 ____
(a) 32
(b) 48
(c) 64
(d) 72
Show Answer/Hide
23. विषम चूनेः
(a) साइलेंट वैली (Silent valley)
(b) सिलिकॉन वैली (Silicon valley)
(c) इंडस वैली (Indus valley)
(d) दामोदर वैली (Damodar valley)
Show Answer/Hide
24. वह कौन सा सुरक्षा बल है जो केन्द्रीय गृह मंत्रालय के तहत नहीं आता है?
(a) सशस्त्र सीमा बल
(b) सीमा सुरक्षा बल
(c) रेलवे सुरक्षा बल
(d) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल
Show Answer/Hide
25. 1929 के सविनय अवज्ञा आंदोलन का उद्देश्य क्या था?
(a) ब्रिटिश सरकार के आदेशों की संपूर्ण अवज्ञा।
(b) चौरी चौरा की घटना का विरोध।
(c) ब्रिटिश सरकार के आदेशों की आंशिक अवज्ञा।
(d) यह सुनिश्चित करना कि सभी नागरिको को उनके नागरिक अधिकार सरकार द्वारा दिये जाएँ।
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में समानता का पता लगायें।
अदरक, शलगम, गाजर, मूली
(a) सभी लाल रंग के है।
(b) सभी गोल आकार के है।
(c) सभी मिट्टी के ऊपर उगते है।
(d) सभी जड़े है।
Show Answer/Hide
27. A का भाग B के भाग से दोगुना है जिसका भाग C के भाग 3 गुना है। 1800 रुपये उनके अनुपात के हिसाब से दिये जाते है। B का भाग बताइए।
(a) 1080 रुपये
(b)540 रुपये
(c) 180 रुपये
(d) 900 रुपये
Show Answer/Hide
28. यदि 2cos𝛳 = 3 है, cos𝛳 x tan𝛳 = ?
(a) 1
(b) √3/3
(c) √3/2
(d) 1/2
Show Answer/Hide
29. एक मानचित्र में 1 सेमी. = 18.5 किमी. के रूप में दिखाया गया है। स्थान A तथा स्थान B के बीच की दूरी 22.25 सेमी० है, वास्तविक दूरी किमी में ज्ञात कीजिए।
(a) 411.625 किमी०
(b) 425.615 किमी०
(c) 412.625 किमी०
(d) 405.615 किमी०
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से किसे एक बौना ग्रह कहा जाता है?
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) चंद्रमा
(d) प्लूटों
Show Answer/Hide
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी पर गौर करें और इसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
60 छात्रों में, 12 छात्र केवल बीजगणित पसंद करते हैं, 13 छात्र केवल ज्यामिति पसंद करते हैं, 10 छात्र केवल त्रिकोणमिति पसंद करते हैं, 5 छात्र दोनो बीजगणित और त्रिकोणमिति पसंद करते हैं, 8 केवल भौतिक विज्ञान पसंद करते है, 5 दोनो भौतिकशास्त्र और ज्यामिति पसंद करते है। शेष सभी छात्र दोनो बीजगणित और भौतिकशास्त्र पसंद करते हैं।
31. कितने छात्र एक से अधिक विषय पसंद करते है?
(a) 5
(b) 10
(c) 12
(d) 17
Show Answer/Hide
32. बीजगणित पसंद करने वाले छात्रों और ज्यामिति पसंद करने वाले छात्रों का अनुपात क्या है।
(a) 12 : 13
(b) 4 : 3
(c) 17 : 18
(d) 17 : 13
Show Answer/Hide
33. कितने छात्र भौतिकशास्त्र पसंद करते है पर ज्यामिती नहीं?
(a) 8
(b) 13
(c) 15
(d) 17
Show Answer/Hide
34. एक वस्तु को 5% के हानि पर 1235 रुपये में बेचा गया। 10% के लाभ पर वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 1,335 रु०
(b) 1,380 रु०
(c) 1,430 रु०
(d) 1,300 रु०
Show Answer/Hide
35. यदि PIXIE को OHXHD लिखा जाता है तो ELEANOR को क्या लिखा जाएगा?
(a) DKDAMNQ
(b) DDKAMNR
(c) DKDANMR
(d) DJDAMNQ
Show Answer/Hide
36. एक महिला अपने घर से 15 किमी दक्षिण की ओर चलती है। वह दाएँ मुड़ती है और 35 किमी. चलती है, वह फिर दाएँ मुड़ती है और 15 किमी चलती है। उसके बाद वह बाएं मुड़ती है और 5 किमी. चलती है, वह अब अपने घर से कितनी दूरी पर है?
(a) 35
(b) 40
(c) 50
(d) 15
Show Answer/Hide
37. 2015 के अंत तक भारत ने अंटार्कटिका में ______ अनुसंधान स्टेशन स्थापित कर दिए है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Show Answer/Hide
38. उस शतरंज चैपियन का नाम बताएं जिसके खिलाफ विश्वनाथन आनंद (Vishwananthan Anand) 2014 के विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का मुकाबला हार गए थे।
(a) ब्लादिमीर क्रेमनिक (Vladimir Kramnik)
(b) वेसेलिन तोपालोव (Veselin Topalov)
(c) बोरिस गेलफेद (Boris Gelfand)
(d) मेग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen)
Show Answer/Hide
39. 1.9, 8.4, 3.6, 5.8 की माध्यिका (median) ज्ञात कीजिए –
(a) 5.1
(b) 4.8
(c) 52
(d) 5.6
Show Answer/Hide
40. शब्दों के चार युग्म दिए गए है। इनमें से विषम का पता लगायें।
(a) शनि : ग्रह
(b) सूर्य : तारा
(c) मिल्की वे : तारामंडल
(d) टाइटन : उपग्रह
Show Answer/Hide