81. भारत में ब्रिटिश शासन का अंत किस वर्ष में हुआ था?
(a) 1946
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1950
Show Answer/Hide
82. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Commissioner) को उनके पद से कौन हटा सकता है?
(a) संसद के दोनों सदन
(b) केंद्रीय मंत्रिपरिषद
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Show Answer/Hide
83. आई पी पते (IP) के बिंदुदार दशमलव प्रारूप में हर सेट को क्या कहा जाता है?
(a) सबनेट (Subnet)
(b) ओक्टेट (Octet)
(c) सबसेट (Subset)
(d) आईपी सेट (IP set)
Show Answer/Hide
84. नेफ्रोलोजी (Nephrology) ______ के साथ जुड़ा हुआ है।
(a) जिगर
(b) फेफड़ा
(c) गुर्दा
(d) ग्रहणी (ड्यु ओडेनम)
Show Answer/Hide
85. 9, 17 और 27 का चतुर्थानुपाती (4th proportional) ज्ञात करें।
(a) 57
(b) 48
(c) 51
(d) 53
Show Answer/Hide
86. किसी विशेष वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र सरकार का बजट घाटा किसे प्रदर्शित करता है?
(a) राजस्व प्राप्तियों की कुल राशि।
(b) पूंजीगत प्राप्तियों की कुल राशि।
(c) वह धनराशि जो सरकार को उधार लेनी पड़ती है।
(d) अनुमानित सरकारी व्यय की कुल राशि।
Show Answer/Hide
87. ‘मुस्कुराते बुद्ध’ (स्माइलिंग बुद्धा) (Smiling Buddha) किसके लिए कोड नाम था?
(a) 2013 में उत्तराखंड में बादल फटने के बाद राहत एवं बचाव अभियान।
(b) 2015 में नेपाल में भूकंप के बाद राहत और बचाव अभियान।
(c) भारत द्वारा 1998 में किए गए पोखरण II परमाणु परीक्षण।
(d) भारत द्वारा 1974 में किए गए पोखरण I परमाणु परीक्षण।
Show Answer/Hide
88. दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्न का उत्तर बाहर भोजन करने पर लगने वाला टैक्स बढ़ा दिया गया है। बाहर भोजन करना विलासिता नहीं है। अतिरिक्त मेहनत करने वाले और अत्यधिक व्यस्तता वाले गरीब लोगों को भी बाहर भोजन करने की आवश्यता पड़ती है।
(a) गरीब बाहर भोजन करने की विलासिता का आनंद लेते हैं।
(b) बाहर भोजन करना गरीब के लिए विलासिता है।
(c) बाहर भोजन करना गरीब के लिए भी जरूरत अनुसार होता है।
(d) बाहर भोजन करने पर लगने वाले टैक्स को कम करना चाहिए।
Show Answer/Hide
89. मंगल ग्रह को के रूप में भी जाना जाता है।
(a) सुबह का तारा
(b) शाम का तारा
(c) लाल ग्रह
(d) नीला ग्रह
Show Answer/Hide
90. एक दुकानदार ने 10 किलो चावल और 20 किलो चीनी क्रमश: 75 रुपये प्रति किलो और 85 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदे है। बिक्री पर, उसे चावल पर 20% और चीनी पर 10% का लाभ हुआ। कुल बिक्री मूल्य क्या था?
(a) 2,695 रुपये
(b) 2,770 रुपये
(c) 2,800 रुपये
(d) 2,750 रुपये
Show Answer/Hide
91. शब्दों के चार युग्म दिए गए हैं। निम्न में से भिन्न को चुनें।
(a) रोम्बस : चार पक्षीय बहुभुज
(b) नोनागोन : सात पक्षीय बहुभुज
(c) ऑक्टोगोन : आठ पक्षीय बहुभुज
(d) हेक्सागोन : छह पक्षीय बहुभुज
Show Answer/Hide
92. हॉर्नबिल (Hornbill) त्योहार कहाँ मनाया जाता है?
(a) अरूणाचल प्रदेश
(b) नागालैंड
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल
Show Answer/Hide
93. ‘भारत स्टेज उत्सर्जन मानक’ (‘Bharat Stage Emission Standards’) किसे संदर्भित करते है।
(a) वाहनों से होने वाले प्रदूषण
(b) औद्योगिक प्रदूषण
(c) जल प्रदूषण
(d) मिट्टी प्रदूषण
Show Answer/Hide
94. 2015 में अंटार्कटिका में स्थापित नवीनतम रिसर्च-बेस का नाम क्या है?
(a) दक्षिण गंगोत्री
(b) मैत्री
(c) भारती
(d) लोटस
Show Answer/Hide
95. दो संख्याओं का ल.स. (LCM) 66 है। संख्याओं का अनुपात 2 : 3 है। संख्याओं का योग है।
(a) 60
(b) 55
(c) 50
(d) 65
Show Answer/Hide
96. K एक राशि 1 वर्ष के लिए एक निश्चित साधारण ब्याज की दर पर लेने के लिए सहमत हुआ। लेकिन ऋणदाता ने ब्याज की दर 3% बढ़ा दी जो 120 रुपये बनी। मूलधन की राशि ज्ञात करें।
(a) 4,000 रुपये
(b) 3,500 रुपये
(c) 4,200 रुपये
(d) 5,000 रुपये
Show Answer/Hide
97. कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड (calcium hydroxide) के सॉल्युशन का सामान्य नाम क्या है?
(a) नींबू पानी
(b) आहारीय सोडा (डाइट सोडा)
(c) लवण का घोल
(d) सिरका
Show Answer/Hide
98. एक आदमी ने एक साइकिल 3,000 रुपये में खरीदी और 12% ब्याज के रूप में देने के लिए सहमत हुआ। उसने मूलधन और ब्याज 12 समान किश्तों में लौटाया। प्रत्येक किश्त की राशि ज्ञात करें।
(a) 260 रुपये
(b) 240 रुपये
(c) 280 रुपये
(d) 300 रुपये
Show Answer/Hide
99. 16, 24 का म.स. (HCF) और ल.स. (LCM) ज्ञात करें।
(a) 8, 48
(b) 4, 12
(c) 2, 24
(d) 4, 48
Show Answer/Hide
100. किस विमान वाहक जहाज को औपचारिक रूप से वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था?
(a) आई एन एस विक्रांत (INS Vikrant)
(b) आई एन एस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya)
(c) आई एन एस विराट (INS Viraat)
(d) आई एन एस चक्र (INS Chakra)
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|