RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 06 April 2016 (1st Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 06 April 2016 (1st Shift)

June 22, 2019

81. भारत में ब्रिटिश शासन का अंत किस वर्ष में हुआ था?
(a) 1946
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1950

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Commissioner) को उनके पद से कौन हटा सकता है?
(a) संसद के दोनों सदन
(b) केंद्रीय मंत्रिपरिषद
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. आई पी पते (IP) के बिंदुदार दशमलव प्रारूप में हर सेट को क्या कहा जाता है?
(a) सबनेट (Subnet)
(b) ओक्टेट (Octet)
(c) सबसेट (Subset)
(d) आईपी सेट (IP set)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. नेफ्रोलोजी (Nephrology) ______ के साथ जुड़ा हुआ है।
(a) जिगर
(b) फेफड़ा
(c) गुर्दा
(d) ग्रहणी (ड्यु ओडेनम)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. 9, 17 और 27 का चतुर्थानुपाती (4th proportional) ज्ञात करें।
(a) 57
(b) 48
(c) 51
(d) 53

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. किसी विशेष वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र सरकार का बजट घाटा किसे प्रदर्शित करता है?
(a) राजस्व प्राप्तियों की कुल राशि।
(b) पूंजीगत प्राप्तियों की कुल राशि।
(c) वह धनराशि जो सरकार को उधार लेनी पड़ती है।
(d) अनुमानित सरकारी व्यय की कुल राशि।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. ‘मुस्कुराते बुद्ध’ (स्माइलिंग बुद्धा) (Smiling Buddha) किसके लिए कोड नाम था?
(a) 2013 में उत्तराखंड में बादल फटने के बाद राहत एवं बचाव अभियान।
(b) 2015 में नेपाल में भूकंप के बाद राहत और बचाव अभियान।
(c) भारत द्वारा 1998 में किए गए पोखरण II परमाणु परीक्षण।
(d) भारत द्वारा 1974 में किए गए पोखरण I परमाणु परीक्षण।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्न का उत्तर बाहर भोजन करने पर लगने वाला टैक्स बढ़ा दिया गया है। बाहर भोजन करना विलासिता नहीं है। अतिरिक्त मेहनत करने वाले और अत्यधिक व्यस्तता वाले गरीब लोगों को भी बाहर भोजन करने की आवश्यता पड़ती है।
(a) गरीब बाहर भोजन करने की विलासिता का आनंद लेते हैं।
(b) बाहर भोजन करना गरीब के लिए विलासिता है।
(c) बाहर भोजन करना गरीब के लिए भी जरूरत अनुसार होता है।
(d) बाहर भोजन करने पर लगने वाले टैक्स को कम करना चाहिए।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. मंगल ग्रह को के रूप में भी जाना जाता है।
(a) सुबह का तारा
(b) शाम का तारा
(c) लाल ग्रह
(d) नीला ग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. एक दुकानदार ने 10 किलो चावल और 20 किलो चीनी क्रमश: 75 रुपये प्रति किलो और 85 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदे है। बिक्री पर, उसे चावल पर 20% और चीनी पर 10% का लाभ हुआ। कुल बिक्री मूल्य क्या था?
(a) 2,695 रुपये
(b) 2,770 रुपये
(c) 2,800 रुपये
(d) 2,750 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. शब्दों के चार युग्म दिए गए हैं। निम्न में से भिन्न को चुनें।
(a) रोम्बस : चार पक्षीय बहुभुज
(b) नोनागोन : सात पक्षीय बहुभुज
(c) ऑक्टोगोन : आठ पक्षीय बहुभुज
(d) हेक्सागोन : छह पक्षीय बहुभुज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. हॉर्नबिल (Hornbill) त्योहार कहाँ मनाया जाता है?
(a) अरूणाचल प्रदेश
(b) नागालैंड
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. ‘भारत स्टेज उत्सर्जन मानक’ (‘Bharat Stage Emission Standards’) किसे संदर्भित करते है।
(a) वाहनों से होने वाले प्रदूषण
(b) औद्योगिक प्रदूषण
(c) जल प्रदूषण
(d) मिट्टी प्रदूषण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. 2015 में अंटार्कटिका में स्थापित नवीनतम रिसर्च-बेस का नाम क्या है?
(a) दक्षिण गंगोत्री
(b) मैत्री
(c) भारती
(d) लोटस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. दो संख्याओं का ल.स. (LCM) 66 है। संख्याओं का अनुपात 2 : 3 है। संख्याओं का योग है।
(a) 60
(b) 55
(c) 50
(d) 65

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. K एक राशि 1 वर्ष के लिए एक निश्चित साधारण ब्याज की दर पर लेने के लिए सहमत हुआ। लेकिन ऋणदाता ने ब्याज की दर 3% बढ़ा दी जो 120 रुपये बनी। मूलधन की राशि ज्ञात करें।
(a) 4,000 रुपये
(b) 3,500 रुपये
(c) 4,200 रुपये
(d) 5,000 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड (calcium hydroxide) के सॉल्युशन का सामान्य नाम क्या है?
(a) नींबू पानी
(b) आहारीय सोडा (डाइट सोडा)
(c) लवण का घोल
(d) सिरका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. एक आदमी ने एक साइकिल 3,000 रुपये में खरीदी और 12% ब्याज के रूप में देने के लिए सहमत हुआ। उसने मूलधन और ब्याज 12 समान किश्तों में लौटाया। प्रत्येक किश्त की राशि ज्ञात करें।
(a) 260 रुपये
(b) 240 रुपये
(c) 280 रुपये
(d) 300 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. 16, 24 का म.स. (HCF) और ल.स. (LCM) ज्ञात करें।
(a) 8, 48
(b) 4, 12
(c) 2, 24
(d) 4, 48

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. किस विमान वाहक जहाज को औपचारिक रूप से वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था?
(a) आई एन एस विक्रांत (INS Vikrant)
(b) आई एन एस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya)
(c) आई एन एस विराट (INS Viraat)
(d) आई एन एस चक्र (INS Chakra)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop