RPSC Junior Legal Officer Exam 04 November 2023 (Paper - 2) Answer Key

RPSC Junior Legal Officer Exam 04 November 2023 (Paper – 2) Answer Key

November 14, 2023

101. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सी धारा साक्षी की भावभंगिमा के बारे में टिप्पणियों का प्रावधान करती है ?
(1) धारा 282
(2) धारा 281
(3) धारा 279
(4) धारा 280
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

102. निम्नलिखित में से किस धारा में सिविल सर्जन या अन्य चिकित्सीय साक्षी का अभिसाक्ष्य मजिस्ट्रेट द्वारा लिया जाता है ?
(1) धारा 291
(2) धारा 286
(3) धारा 292
(4) धारा 293
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

103. “छोटे अपराधों में अभियुक्त की अनुपस्थिति में दोषी होने के अभिवाक् पर दोषसिद्धि” का उल्लेख है दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा :
(1) 254(2) में
(2) 253 (2) में
(3) 253 (1) में
(4) 252 में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

104. ‘मजिस्ट्रेट की शिनाख्त रिपोर्ट’ से संबंधित प्रावधान उल्लिखित है, दं.प्र.सं. की धारा
(1) 433 क में
(2) 291 क में
(3) 105 क में
(4) 53 क में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

105. धारा 300 दं.प्र. सं. के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) अभियुक्त का उन्मोचन धारा 300 के प्रयोजन के लिए दोषमुक्ति नहीं है ।
(2) साधारण खण्ड अधिनियम, 1897 की धारा 26 के प्रावधान धारा 300 दं. प्र. सं. से प्रभावित नहीं होते हैं ।
(3) परिवाद का ख़ारिज किया जाना धारा 300 के प्रयोजन के लिए दोषमुक्ति है ।
(4) धारा 300 के प्रावधान धारा 188 दं.प्र.सं. के प्रावधानों पर प्रभाव नहीं डालते हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

106. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 308 सम्बन्धित है
(1) क्षमा की शर्तों का पालन न करने वाले व्यक्ति का विचारण से
(2) शपथ-पत्र पर औपचारिक साक्ष्य से
(3) सह – अपराधी को क्षमादान से
(4) स्थानीय निरीक्षण से
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

107. धारा 304 दं.प्र. सं. की प्रयोज्यता का विस्तार, सेशन न्यायालय से भिन्न अन्य न्यायालयों के समक्ष किसी वर्ग के विचारणों पर अधिसूचना जारी कर किया जा सकेगा :
(1) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणं द्वारा
(2) केन्द्रीय सरकार द्वारा
(3) उच्च न्यायालय द्वारा
(4) राज्य सरकार द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

108. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अन्तर्गत किसी न्यायालय के समक्ष उपयोग में लाए जाने वाले शपथ- पत्रों पर शपथ ग्रहण या प्रतिज्ञान निम्नलिखित में से किसके समक्ष नहीं किया जा सकेगा ?
(1) उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त कोई शपथ कमिश्नर
(2) विधि के आचार्य
(3) कोई न्यायिक मजिस्ट्रेट
(4) कोई कार्यपालक मजिस्ट्रेट
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

109. निम्नलिखित संयोजनों में कौन सा सुमेलित नहीं है ?
A. निर्णय – धारा 355
B. महानगर मजिस्ट्रेट का निर्णय – धारा 354
C. जाँच या विचारण को पुनः चालू रखना – धारा 331
D. निर्णय की भाषा और अन्तर्वस्तु – धारा 353
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) A, B और D
(2) A, C और D
(3) B, C और D
(4) A, B और C
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

110. दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत ‘पीड़ितों का उपचार’ संबंधी प्रावधान भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अधीन आने वाले निम्न में से किस अपराध पर लागू नहीं होता ?
(1) धारा 376 ख
(2) धारा 376 क
(3) धारा 326 ख
(4) धारा 326 क
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

111. जब दण्ड प्रक्रिया संहिता के प्रावधान के अंतर्गत भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376 घ के अधीन पारित किसी दंडादेश के विरुद्ध अपील दायर की गई है तो अपील का निपटारा, ऐसी अपील दायर किए जाने की दिनांक से ________ की अवधि के भीतर किया जावेगा
(1) दो वर्ष
(2) एक वर्ष
(3) छह माह
(4) तीन माह
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

112. निम्न में से किस परिस्थिति में धारा 379 दं.प्र. सं. के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय को अपील नहीं की जा सकती है भले ही उच्च न्यायालय ने अभियुक्त व्यक्ति के दोषमुक्ति के आदेश को अपील में उलंट दिया है और उसे दोषसिद्धि करते हुए ?
(1) दस वर्ष की अवधि का कारावास दिया है।
(2) दस वर्ष से कम अवधि का कारावास दिया है ।
(3) आजीवन कारावास का दण्ड दिया है ।
(4) मृत्युदण्ड दिया है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

113. धारा 313 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत न्यायालय द्वारा अभियुक्त की परीक्षा की जाती है :
(1) न्यायालय के विवेकानुसार शपथ दिलाकर या बिना शपथ दिलाए
(2) यह चेतावनी देने के उपरान्त कि वह कथन करने के लिए बाध्य नहीं है ।
(3) बिना शपथ दिलाए
(4) शपथ दिलाकर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

114. परिवाद से भिन्न आधार पर संस्थित किसी समन मामले में मजिस्ट्रेट निर्णय सुनाये जाने से पूर्व किसी भी प्रक्रम पर दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की किस धारा के अधीन कार्यवाही को रोक सकता है ?
(1) धारा 268
(2) धारा 259
(3) धारा 257
(4) धारा 258
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

115. दंण्ड प्रक्रिया संहितां, 1973 में अभिवाक् सौदेबाज़ी का प्रावधान किया गया है
(1) धारा 265 से 265 ट में
(2) धारा 265 क से 266 में
(3) धारा 265 ख से 265 ड में
(4) धारा 265 क से 265 ठ में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

116. निम्न में से कौन सा वाद धारा 438 दं.प्र.सं. के अंतर्गत अग्रिम जमानत से संबंधित नहीं है ?
(1) भद्रेश बिपिनभाई सेठ ब. गुजरात राज्य
(2) सिद्धाराम सतलिंगप्पा ब. महाराष्ट्र राज्य
(3) गुरुबक्श सिंह सिबिया ब. पंजाब राज्य
(4) अजय कुमार परमार ब. राजस्थान राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

117. निम्न में से किसका सही मिलान नहीं है ?
(1) पक्षकारों को सुनने का न्यायालय का विकल्प – धारा 403
(2) अपरं सेशन न्यायाधीश की शक्ति – धारा 400
(3) सेशन न्यायाधीश की पुनरीक्षण की शक्तियाँ – धारा 399
(4) अन्तर्वर्ती आदेश के संबंध में पुनरीक्षण की शक्ति – धारा 397(1)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

118. यदि अपराध केवल जुर्माने से दण्डनीय है तो दं. प्र. सं. संज्ञान लेने के लिए परिसीमा काल है :
(1) एक वर्ष
(2) नौ मास
(3) छह मास
(4) तीन मांस
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

119. धारा 446 दं.प्र. सं. के अंतर्गत जब कोई बंधपत्र समपहृत कर लिया जाता है और शांस्ति का भुगतान नहीं किया जाता है तो प्रतिभू के रूप में आबद्ध व्यक्ति कारावासित किया जा सकेगा जिसकी अवधि का विस्तार :
(1) सिविल कारागार में छह माह तक का होगा ।
(2) सिविल कारागार में तीन माह तक का होगा ।
(3) जेल में छह माह तक का होगा ।
(4) जेल में तीन माह तक होगा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

120. दं. प्र.सं. की धारा 478 प्रयोज्य नहीं होती :
(1 ) धारा 110 दं. प्र.सं. पर
(2) धारा 109 दं.प्र.सं. पर
(3) धारा 108 दं. प्र.सं. पर
(4) धारा 107 दं.प्र.सं. पर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop