RPSC Junior Legal Officer Exam 04 November 2023 (Paper - 2) Answer Key

RPSC Junior Legal Officer Exam 04 November 2023 (Paper – 2) Answer Key

21. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश XXVII-क नियम 4 के अन्तर्गत ‘कानूनी लिखत’ में निम्नलिखित में से कौन सा सम्मिलित नहीं है ?
(1) रूढ़ि
(2) आदेश
(3) अधिसूचना
(4) नियम
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

22. निम्नलिखित में से किस बाद में उच्चतम न्यायालय ने यह अभिनिर्धारित किया कि सरकारी प्लीडर सरकार की ओर से समझौता भी कर सकता है ?
(1) वाई. स्लीबचन बनाम तमिलनाडु राज्य
(2) आन्ध्रा बैंक लि. बनाम आर. श्रीनिवासन
(3) हर्षद चिमनलाल मोदी बनाम डी.एल.एफ. यूनिवर्सल लि.
(4) ओ. एन. जी. सी. बनाम उत्पल कुमार बसु
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

23. एक केवियट ________ के अवसान के पश्चात् प्रवृत्त नहीं रहेगा ।
(1) 90 दिन
(2) 60 दिन
(3) 30 दिन
(4) 120 दिन
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

24. सी.पी.सी. की धारा 135 के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसे सिविल आदेशिका के अधीन गिरफ्तारी से छूट है ?
(1) राज्य की विधान परिषद के सदस्य को
(2) राज्य की विधान सभा के सदस्य को
(3) लोक सभा के सदस्य को
(4) सिविल न्यायाधीश को
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

25. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 का परिशिष्ट च निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है ?
(1) अभिवचन
(2) निष्पादन
(3) अनुपूरक कार्यवाहियाँ
(4) डिक्री
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

26. सी.पी.सी. के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा पुनर्विलोकन का आधार नहीं है ?
(1) भूल जो अभिलेख को देखने से प्रकट हों जो कि तथ्य या विधि की हो सकती है
(2) केवल मात्र विधि की भूल जो अभिलेख को देखने से प्रकट हो ।
(3) नई एवं महत्वपूर्ण बात का पता चलना ।
(4) नए एवं महत्वपूर्ण साक्ष्य का पता चलना ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

27. धारा 143 सी. पी. सी. के अंतर्गत डाक महसूल में छूट देने की शक्ति प्राप्त है :
(1) भारत संघ को
(2) उच्च न्यायालय को
(3) राज्य सरकार को
(4) केन्द्रीय सरकार को
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

28. निम्न में से सी.पी.सी. की कौन सी धारा समय को बढ़ाने से संबंधित है ?
(1) धारा 148
(2) धारा 138
(3) धारा 128
(4) धारा 118
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

29. सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा ________ के अन्तर्गत न्यायालय फीस की कमी को पूरा करने की शक्ति दी गई है।
(1) धारा 158
(2) धारा 150
(3) धारा 149
(4) धारा 148
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

30. सिंविल. प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत विशेष मामले के लिए निम्नलिखित में से किस धारा / आदेश / नियम में प्रावधान उपबन्धित किया गया है ?
(1) धारा 90, आदेश 36, नियम 1 से 6
(2) धारा 89, आदेश 36, नियम 1 से 5
(3) धारा 90, आदेश 36, नियम 1 से 5
(4) धारा 90, आदेश 37, नियम 1 से 6
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

31. निम्नलिखित में से किस मामले में डिक्री का निष्पादन निर्णीत ऋणी को सिविल जेल में भेजकर नहीं करवाया जा सकता है ?
(1) दाम्पत्य अधिकारों के प्रत्यास्थापन के लिए डिक्री
(2) संविदा के विनिर्दिष्ट पालन के लिए डिक्री
(3) विनिर्दिष्ट चल सम्पत्ति की डिक्री
(4) धन के भुगतान की डिक्री
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

32. धारा 141 सी.पी. सी. में अभिव्यक्ति ‘कार्यवाहियों’ से कार्यवाही अपवर्जित है :
(1) संविधान के अनुच्छेद 226 के अधीन
(2) जिला न्यायाधीश के समक्ष
(3) सिविल न्यायाधीश के समक्ष
(4) आदेश 9 के अंतर्गत
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

33. अभिवचन में संशोधन के लिए आवेदन को मंजूर करने का आदेश –
(1) उच्च न्यायालय की पुनरीक्षण अधिकारिता के अध्यधीन है ।
(2) धारा 100 सी.पी.सी. के अंतर्गत द्वितीय अपील योग्य है ।
(3) धारा 104 सी.पी.सी. के अंतर्गत अपील योग्य है ।
(4) अपील योग्य है क्योंकि यह एक डिक्री है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

34. यदि कोई वाद अवयस्क के विरुद्ध लाया जाता है तो न्यायालय उसकी प्रतिरक्षा के लिए एक व्यक्ति को आदेश
(1) नियम 5 सी. पी. सी. के अंतर्गत नियुक्त करेगा ।
(2) नियम 4 सी.पी.सी. के अंतर्गत नियुक्त करेगा ।
(3) नियम 3 सी.पी.सी. के अंतर्गत नियुक्त करेगा ।
(4) नियम 2 सी.पी.सी. के अंतर्गत नियुक्त करेगा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

35. ए ₹5,000 की डिक्री बी के विरुद्ध अभिप्राप्त करता है और निष्पादन में ₹ 5,000 धनराशि का प्रत्युद्धरण कर लेता है । बाद में अपील में डिक्री उलट दी जाती है । उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर निम्नलिखित में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) ए ₹ 5,000 की धनराशि अपने पास रखने का हकदार है ।
(2) बी ₹ 5,000 की धनराशि वापस प्राप्त करने का हकदार है ।
(3) बी ₹ 5,000 वापस प्राप्त करने का हकदार नहीं है।
(4) बी ₹ 5,000 ब्याज सहित वापस प्राप्त करने का हकदार है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

36. आदेश 20 नियम 6 कु.सी.पी.सी. के अनुसार निर्णय सुनाए जाने की दिनांक से
(1) तीस दिन के भीतर डिक्री तैयार की जानी चाहिए ।
(2) इक्कीस दिन के भीतर डिक्री तैयार की जानी चाहिए ।
(3) पंद्रह दिन के भीतर डिक्री तैयार की जानी चाहिए ।
(4) सात दिन के भीतर डिक्री तैयार की जानी चाहिए ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

37. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत प्रतिनिधि वाद के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) वाद में पक्षकारों का हित समान हो ।
(2) पक्षकारों की संख्या अधिक हो ।
(3) उन सभी पक्षकारों जिनका कि प्रतिनिधित्व किया जाना है सूचना नहीं दी गयी हो ।
(4) प्रतिनिधि वाद संस्थित करने के लिए न्यायालय द्वारा अनुमति प्रदान की गयी हो ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

38. निम्नलिखित में से कौन सा निर्धन व्यक्ति के रूप में वाद लाने की अनुज्ञा के लिए आवेदन को नामंजूर करने का आधार सी. पी. सी. में नहीं है ?
(1) जहाँ कि आवेदक ने आवेदन प्रस्तुत करने के ठीक पहले छ: माह के भीतर कपटपूर्वक सम्पत्ति का व्ययन कर दिया है ।
(2) जहाँ कि वाद विधि द्वारा वर्जित प्रतीत होता है ।
(3) जहाँ कि कोई वाद कारण नहीं है ।
(4) जहाँ कि आवेदक निर्धन व्यक्ति नहीं है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

39. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 का निम्नलिखित में से कौन सा आदेश / नियम यह प्रावधान करता है कि अभिवचन में तारीखें, राशियाँ और संख्याएँ अंकों और शब्दों में अभिव्यक्त की जायेंगी ?
(1) आदेश 6 नियम 2 (1)
(2) आदेश 6 नियम 2 (2)
(3) आदेश 7 नियम 8
(4) आदेश 6 नियम 2 (3)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

40. सी.पी.सी. के आदेश 33 नियम 1 के साथ संलग्न स्पष्टीकरण की संख्या है :
(1) चार
(2) तीन
(3) दो
(4) एक
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!