RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science Paper 2020 (Answer Key)

21. एक व्यक्ति की युक्तिसंगत रूप से सोचने और समस्याओं का समाधान करने की क्षमता किसका अंग है ?
(1) सूक्ष्म क्रियात्मक गतिविधि
(2) भाषा विकास
(3) संज्ञानात्मक विकास
(4) अच्छा प्रबंधन कौशल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

22. कुछ व्यवहार सम्बन्धी असामान्यताएँ जो समस्यात्मक बच्चों में देखी जाती हैं :
a. चोरी करना
b. झूठ बोलना
c. क्रोध की प्रवृत्ति
d. नाखून खाना
कोड:
(1) a, b, c, d
(2) a, b, c
(3) a, b
(4) a, d

Show Answer/Hide

Answer – (1)

23. ज्ञानेन्द्रीय विकास किस अवस्था में सर्वाधिक होता है ?
(1) जन्म से एक वर्ष तक
(2) जन्म से दो वर्ष तक
(3) एक से दो वर्ष तक
(4) दो से पाँच वर्ष तक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

24. बालक के भाषा विकास के लिये क्या अधिक महत्त्वपूर्ण है ?
(1) उचित भोजन
(2) उचित सामाजिक वातावरण
(3) उचित नैतिक विकास
(4) उचित संवेगात्मक विकास

Show Answer/Hide

Answer – (2)

25. बालक के नैतिक विकास हेतु प्रेरणा के कारक हैं
(1) अस्वीकृति का भय
(2) स्वीकृति की चाह
(3) पहचान की चाह
(4) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

26. निम्नलिखित में से कौन सा कारक बच्चों में वृद्धि एवं विकास को प्रभावित करता है?
(1) वातावरण

(2) आनुवंशिकता
(3) पोषण
(4) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

27. निम्नलिखित में से कौन सी जीवनकाल की “स्वर्णिम अवस्था” मानी जाती है ?
(1) शैशवावस्था
(2) किशोरावस्था
(3) वयस्क अवस्था
(4) वृद्धावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (2)

28.अध्ययन का एक क्षेत्र जो सम्पूर्ण जीवन अवधि में मानव वृद्धि के समस्त पहलू को समर्पित है
(1) बाल विकास
(2) बाल मनोविज्ञान
(3) व्यक्तित्व विकास
(4) मानव विकास

Show Answer/Hide

Answer – (4)

29. पूर्ण समय से जन्मे एक सामान्य शिशु की जन्म के समय लंबाई होती है
(1) 35 सेमी
(2) 50 सेमी
(3) 75 सेमी
(4) 100 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

30. प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम को क्या माना जाता है ?
(1) निरौपचारिक शिक्षा
(2) औपचारिक शिक्षा
(3) अनौपचारिक शिक्षा
(4) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

31.कार्यक्रम मूल्यांकन का साधन निम्नलिखित में से । कौन सा है?
(1) अपनाने के अभ्यास का आँकलन
(2) प्रदर्शन का आँकलन
(3) (1) तथा (2) दोनों
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

32. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (ICAR) का प्रसार कार्यक्रम नहीं है ?
(1) प्रयोगशाला से खेत कार्यक्रम
(2) कृषि विज्ञान केंद्र
(3) राष्ट्रीय कृषि प्रौद्योगिकी परियोजना
(4) एकीकृत बाल विकास सेवाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

33. दिये गये विधान को उनके क्रियान्वयन के आधार पर पूर्व से नवीन की ओर क्रम में व्यवस्थित कीजिये :
a. पी.ओ.सी.एस.ओ. अधिनियम
b. आर.टी.ई. अधिनियम
c. सी.आर.पी.डी. अधिनियम
d. जी.ए.डबल्यू. अधिनियम
कोड:
(1) d, b, c, a
(2) b,d,a,c
(3) b, d, c, a
(4) d, c, b, a

Show Answer/Hide

Answer – (4)

34. त्रैम् द्वारा संचार की प्रक्रिया के पहले मॉडल के अनुसार संचार के निम्न चरणों को व्यवस्थित कीजिये :
a. स्रोत
b. संदेश
c. कूट भाषा में बदलना (एनकोडर)
d. कूट भाषा से बदलना (डीकोडर)
e. गंतव्य
कोड:
(1) a, b, c,d,e
(2) a, c, b, d,e
(3) a,d, c, b,e
(4) ad, c, e, b

Show Answer/Hide

Answer – (2)

35. “सर्व शिक्षा अभियान” का आरंभ कौन से वर्ष में हुआ?
(1) 2001
(2) 2005
(3) 2010
(4) 2015

Show Answer/Hide

Answer – (1)

36. निम्नलिखित में से कौन-कौन सी दृश्य शिक्षा सामग्री
a. ब्लैक बोर्ड
b. पोस्टर्स
c. लाउडस्पीकर
d. फ्लैश कार्ड
कोड:
(1) a, c, d
(2) a, b, d
(3) b, d
(4) a, b, c

Show Answer/Hide

Answer – (2)

37. वह चपटी कठपुतली, जिसे सफेद कपड़े के खिंचे हुए परदे के पीछे से रोशनी के साथ चलाया जाता है – क्या कहलाती हैं?
(1) दस्ताना कठपुतली
(2) रॉड कठपुतली
(3) धागा कठपुतली
(4) छाया कठपुतली

Show Answer/Hide

Answer – (4)

38. श्री कैलाश सत्यार्थी को किस कार्य के लिये नोबेल शान्ति पुरस्कार-2014 दिया गया था?
(1) बचपन बचाओ आन्दोलन

(2) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
(3) स्वच्छ भारत मिशन
(4) नर्मदा बचाओ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

39. निम्नलिखित कार्यक्रम नियोजन के सोपानों को क्रमबद्ध लगाइये:
a. समुदाय की आवश्यकताओं का आँकलन
b. लक्ष्य और उद्देश्यों का निर्धारण
c.समस्या की पहचान करना
d. कार्यक्रम की योजना बनाना
e. मध्यवर्तन का चयन करना
f. निगरानी और मूल्यांकन
कोड:
(1) c, a, b, e, d, f
(2) a, c, e, b, d, f
(3) c, b, d, e, a, f
(4) b, c, a, e, d, f

Show Answer/Hide

Answer – (2)

40.अमौखिक संप्रेषण के पहलू निम्नलिखित हैं :
a. शारीरिक हाव-भाव
b. चेहरे के भाव
c. मुद्रा
d. दृढ़ता के साथ पुनरावृत्ति
कोड:
(1) a, b, c
(2) b, c, d
(3) a, b, d
(4) a, c, d

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!