61. शुष्क भूमि कृषि के लिए केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(1) लखनऊ
(2) नागपुर
(3) नई दिल्ली
(4) हैदराबाद
Show Answer/Hide
62. पेड़ या झाड़ी की हेज पंक्तियों के साथ-साथ खाद्य फसलों को उगाने की फसल प्रणाली को कहते हैं :
(1) उद्यानपथ फसल
(2) मिश्रित फसल
(3) अन्तः फसल
(4) मिश्रित अन्तः फसल
Show Answer/Hide
63. भारत में सरसों का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
(1) गुजरात में
(2) उत्तर प्रदेश में
(3) पंजाब में
(4) राजस्थान में
Show Answer/Hide
64. चावल में बंगाल फेमिन का कारक है
(1) ब्लास्ट
(2) बी.एल.बी.
(3) हेल्मीथोस्पोरियम पत्ती धब्बा
(4) सीथ ब्लाइट
Show Answer/Hide
65. जल संचयन को परिभाषित किया जा सकता है
(1) फसल की कटाई के समय पानी देना ।
(2) भूमि की गहराई से उपकरणों द्वारा पानी पम्प करके संचयन करना।
(3) फसलों में दी गयी पानी की मात्रा ।
(4) फार्म पोण्ड में बरसात के बहाव का पानी एकत्रित कर बाद में कृषि में उपयोग करना।
Show Answer/Hide
66. सामान्य परिस्थितियों में धान की फसल में दो या तीन पौधे लगाने पर पंक्ति से पंक्ति तथा पौधे से पौधे की उपयुक्त दूरी
(1) 10 x 5 से.मी.
(2) 10 x 10 से.मी.
(3) 20 x 10 से.मी.
(4) 20 x 20 से.मी.
Show Answer/Hide
67. गंगा-II संकर नस्ल राजस्थान की किस फसल से संबंधित है ?
(1) धान
(2) मक्का
(3) गेहूँ
(4) चना
Show Answer/Hide
68. कपास में नत्रजन की प्रति हेक्टर आवश्यक दर ।
(1) 50 से 60 क्रि.ग्रा.
(2) 80 से 100 क्रि.ग्रा.
(3) 60 से 70 क्रि.ग्रा.
(4) 30 से 40 क्रि.ग्रा.
Show Answer/Hide
69. नेशनल एग्रीकल्चर रीसर्च प्रोजेक्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत कितने एग्रोक्लाईमेटिक जोन्स को फिर से इकट्ठा किया था ?
(1) 130
(2) 126
(3) 50
(4) 15
Show Answer/Hide
70. नेशनल एग्रोमेट एडवाईजरी सर्विस केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(1) नई दिल्ली
(2) पूना
(3) कोयम्बटूर
(4) जोधपुर
Show Answer/Hide
71. किसको जुताई का जनक माना जाता है ?
(1) मार्क वेक
(2) जैथरोटूल
(3) काउलिंग
(4) ऐंग्लो-सेक्सोन
Show Answer/Hide
72. कौन सा सीधा उर्वरक है ?
(1) डाइएमोनियम फास्फेट
(2) एन.पी.के.
(3) यूरिया
(4) नाइट्रोफोस्का
Show Answer/Hide
73. चावल के खेत में किसान हरी खाद के रूप में किनको काम में लेता है ?
(1) कम्पोजिटी
(2) लेग्यूमिनोसी
(3) सोलेनेसी
(4) पोऐसी
Show Answer/Hide
74. लाल त्वचा आलू की किस किस्म में होती है ?
(1) कुफरी अरुन
(2) कुफरी सदाबहार
(3) कुफरी सूर्या
(4) कुफरी गिरचन
Show Answer/Hide
75. किसमें व्हाईट हार्ट दैहिक विकार होता है ?
(1) गाजर में
(2) चुकंदर में
(3) खरबूजे में
(4) तरबूज में
Show Answer/Hide
76. के.भे.ऊ.अ.सं.- अविकानगर की स्थापना हुई थी
(1) 1960
(2) 1962
(3) 1958
(4) 1975
Show Answer/Hide
77. मुर्गियों में अंडा बनते समय जनन तंत्र के किस भाग में सर्वाधिक समय बिताता है ?
(1) मैगनम
(2) ईस्थमस
(3) योनि
(4) गर्भाशय
Show Answer/Hide
78. ऊँटनी में बच्चा जनने की प्रक्रिया कहलाती है :
(1) काविंग
(2) किडिंग
(3) फोलींग
(4) फरोइंग
Show Answer/Hide
79. मृदुरोमिल मिलड्यु बीमारियाँ कौन से कवकनाशी से नियंत्रित करते है ?
(1) केराथेन
(2) रीडोमिल एम जेड
(3) थाइरम
(4) स्ट्रेप्टोसाइक्लीन
Show Answer/Hide
80. सफल मशरूम की खेती के लिये सबसे महत्त्वपूर्ण अवस्था कौन सी है ?
(1) मशरूम सीड (स्पान) का प्योर कल्चर
(2) पर्याप्त आधार
(3) अनुकूल वातावरण
(4) पर्याप्त पोषक आपूर्ति
Show Answer/Hide