141. अत्यधिक घुमाव वाले सींग कौन से भैंस की नस्ल में होते हैं ?
(1) नागपुरी
(2) टोडा
(3) मुर्रा
(4) सुरती
Show Answer/Hide
142. मुजफ्फरनगरी नस्ल है
(1) भेड़
(2) बकरी
(3) भैंस
(4) ऊँट
Show Answer/Hide
143. उन्नत नस्ल के बकरे का वीर्य संग्रहित किया जा सकता है
(1) –196 डिग्री से.
(2) –96 डिग्री से.
(3) –166 डिग्री से.
(4) –66 डिग्री से.
Show Answer/Hide
144. मुर्गी की लैगहोर्न नस्ल प्रसिद्ध है
(1) मांस के लिए
(2) भारी शरीर के लिए
(3) अण्डा उत्पादन के लिए
(4) अण्डा व मांस उत्पादन के लिए
Show Answer/Hide
145. मुर्गी के अण्डे में कवच होता है
(1) कुल अण्डे के भार का 8-11 प्रतिशत
(2) कुल अण्डे के भार का 11-14 प्रतिशत
(3) कुल अण्डे के भार का 15-18 प्रतिशत
(4) कुल अण्डे के भार का 22-25 प्रतिशत
Show Answer/Hide
146. खुरपका और मुँहपका बीमारी होती है
(1) जीवाणु द्वारा
(2) विषाणु द्वारा
(3) फफूंद द्वारा
(4) परजीवियों द्वारा
Show Answer/Hide
147. विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय खाद्य मशरूम है
(1) एगेरिकस बाइस्पोरस
(2) प्लूरोटस सोसोरकेसी
(3) मोरशैल्ला स्पिसीज
(4) फेलोरिनिया इनक्वीनन्स
Show Answer/Hide
148. आइरिस अकाल (1845) से सम्बन्धित है
(1) चावल का भूरा पत्ती धब्बा रोग
(2) टमाटर का पछेती अंगमारी रोग
(3) आलू का पछेती अंगमारी रोग
(4) आलू का अगेती अंगमारी रोग
Show Answer/Hide
149. ‘स्वर्ड लिली’ को जाना जाता है
(1) केना
(2) ग्लेडियोलस
(3) गैंदा
(4) गुलदाउदी
Show Answer/Hide
150. गाजर में कौन से तत्त्व की प्रचुरता होता है ?
(1) कैल्सियम
(2) लौह
(3) पोटैशियम
(4) सल्फर
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|