RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Agriculture Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Agriculture Exam Paper 2020 (Answer Key)

21. डिस्क हल का झुकाव कोण के बीच होना चाहिए
(1) 10 से 15°
(2) 15 से 25°
(3) 25 से 35°
(4) 35 से 40°

Show Answer/Hide

Answer – (2)

22. मिट्टी के यांत्रिक फेरफार/जोड़-तोड़ को ______ कहते हैं।
(1) जुताई
(2) गहाई
(3) बुवाई
(4) स्कोरिंग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

23. होलो कोन नोजल का स्प्रे कोण ______ होता है।
(1) 60 – 90°
(2) 100 – 150°
(3) 30 – 60°
(4) 150 – 200°

Show Answer/Hide

Answer – (2)

24. विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय का मुख्य कार्यालय स्थित है
(1) नई दिल्ली
(2) नागपुर
(3) फरीदाबाद
(4) कानपुर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

25. विपणन कार्य जो बाजार के विस्तार में मदद करता है, वह है
(1) क्रय एवं विक्रय
(2) परिवहन कार्य
(3) भण्डारण
(4) परिष्करण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

26. अवधि के आधार पर, कृषक को दुधारू मवेशी खरीदने के लिए जो ऋण दिया जाता है, उसे कहते है
(1) अल्पावधि ऋण
(2) दीर्घकालीन ऋण
(3) मध्य एवं दीर्घकालीन ऋण
(4) मध्य अवधि ऋण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

27. कीट विज्ञान शब्द लिया गया है
(1) जापानी शब्द
(2) फ्रेन्च
(3) ग्रीक
(4) इंग्लिश

Show Answer/Hide

Answer – (3)

28. यूरोपियन मधुमक्खी का वैज्ञानिक नाम है
(1) एपिस डोरसेटा
(2) एपिस मेलीफेरा
(3) एपिस इंडीका
(4) मेलीपेन स्पी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

29. निम्न में से कौन सा स्त्रोत मृदा की संरचना में सुधार करता है ?
(1) नत्रजनयुक्त उर्वरक
(2) फास्फोरसयुक्त उर्वरक
(3) हरी खाद
(4) पोटाशयुक्त उर्वरक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

30. उस जोड़े का चयन करें जो सही मेल नहीं खाता है :
(1) एम्मर गेहूँ – टी. डाईकोकुम
(2) मैकरोनी – टी. डुरूम
(3) मेक्सिकन गेहूँ – टी. एस्टीवमटर
(4) भारतीय बौना गेहूँ – टी. विल्गेर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

31. पादप वृद्धि के सन्दर्भ में मृदा की भौतिक परिस्थिति को कहते है
(1) जोत
(2) जोताई
(3) अवलंबन
(4) अनुकूल होना

Show Answer/Hide

Answer – (2)

32. निम्न में से कौन सी उच्च लवण सहिष्णु फसल है
(1) टमाटर
(2) उड़द
(3) शलजम
(4) मूंगा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

33. पूसा फाल्गूनी एवं पूसा बरसाती उन्नत किस्में हैं
(1) मूंग की
(2) उड़द की
(3) मटर की
(4) चवलाफली की

Show Answer/Hide

Answer – (4)

34. निम्न में से सरसों के तेल में तीखापन का कारक है
(1) फिनोल
(2) एमिनो एसिड
(3) ग्लूकोसाइनोलेट्स
(4) इरूसिक एसिड

Show Answer/Hide

Answer – (3)

35. निम्न में से जौ की कौन सी किस्म निमेटोड सहिष्णु है?
(1) ज्योती
(2) रत्ना
(3) करण-19
(4) राज किरण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

36. भारतीय ऊँट होते है
(1) एकल कूबड़
(2) दो कुबड़
(3) तीन कुबड़
(4) कोई कूबड़ नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

37. कृषि के लिए कौन सी मृदा संरचना सर्वाधिक वांछित है ?
(1) ब्लॉक वाली
(2) परतदार
(3) स्तम्भदार
(4) दानेदार

Show Answer/Hide

Answer – (4)

38. ग्लेडियोलस का सामान्यतः प्रवर्धन किया जाता है
(1) कंद से
(2) घनकंद से
(3) प्रकंद से
(4) बल्ब से

Show Answer/Hide

Answer – (2)

39. अमरूद का कुल है
(1) मिरटेसी
(2) केरीकेसी
(3) यूफोरबिएसी
(4) रोजेसी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

40. मूंग की कौन सी किस्म दोनों वर्षा एवं ग्रीष्म ऋतु के खेती के लिए उपयुक्त है ?
(1) टाइप – 1
(2) पूसा बैसाखी
(3) के – 851
(4) वर्षा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!