21. डिस्क हल का झुकाव कोण के बीच होना चाहिए
(1) 10 से 15°
(2) 15 से 25°
(3) 25 से 35°
(4) 35 से 40°
Show Answer/Hide
22. मिट्टी के यांत्रिक फेरफार/जोड़-तोड़ को ______ कहते हैं।
(1) जुताई
(2) गहाई
(3) बुवाई
(4) स्कोरिंग
Show Answer/Hide
23. होलो कोन नोजल का स्प्रे कोण ______ होता है।
(1) 60 – 90°
(2) 100 – 150°
(3) 30 – 60°
(4) 150 – 200°
Show Answer/Hide
24. विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय का मुख्य कार्यालय स्थित है
(1) नई दिल्ली
(2) नागपुर
(3) फरीदाबाद
(4) कानपुर
Show Answer/Hide
25. विपणन कार्य जो बाजार के विस्तार में मदद करता है, वह है
(1) क्रय एवं विक्रय
(2) परिवहन कार्य
(3) भण्डारण
(4) परिष्करण
Show Answer/Hide
26. अवधि के आधार पर, कृषक को दुधारू मवेशी खरीदने के लिए जो ऋण दिया जाता है, उसे कहते है
(1) अल्पावधि ऋण
(2) दीर्घकालीन ऋण
(3) मध्य एवं दीर्घकालीन ऋण
(4) मध्य अवधि ऋण
Show Answer/Hide
27. कीट विज्ञान शब्द लिया गया है
(1) जापानी शब्द
(2) फ्रेन्च
(3) ग्रीक
(4) इंग्लिश
Show Answer/Hide
28. यूरोपियन मधुमक्खी का वैज्ञानिक नाम है
(1) एपिस डोरसेटा
(2) एपिस मेलीफेरा
(3) एपिस इंडीका
(4) मेलीपेन स्पी
Show Answer/Hide
29. निम्न में से कौन सा स्त्रोत मृदा की संरचना में सुधार करता है ?
(1) नत्रजनयुक्त उर्वरक
(2) फास्फोरसयुक्त उर्वरक
(3) हरी खाद
(4) पोटाशयुक्त उर्वरक
Show Answer/Hide
30. उस जोड़े का चयन करें जो सही मेल नहीं खाता है :
(1) एम्मर गेहूँ – टी. डाईकोकुम
(2) मैकरोनी – टी. डुरूम
(3) मेक्सिकन गेहूँ – टी. एस्टीवमटर
(4) भारतीय बौना गेहूँ – टी. विल्गेर
Show Answer/Hide
31. पादप वृद्धि के सन्दर्भ में मृदा की भौतिक परिस्थिति को कहते है
(1) जोत
(2) जोताई
(3) अवलंबन
(4) अनुकूल होना
Show Answer/Hide
32. निम्न में से कौन सी उच्च लवण सहिष्णु फसल है
(1) टमाटर
(2) उड़द
(3) शलजम
(4) मूंगा
Show Answer/Hide
33. पूसा फाल्गूनी एवं पूसा बरसाती उन्नत किस्में हैं
(1) मूंग की
(2) उड़द की
(3) मटर की
(4) चवलाफली की
Show Answer/Hide
34. निम्न में से सरसों के तेल में तीखापन का कारक है
(1) फिनोल
(2) एमिनो एसिड
(3) ग्लूकोसाइनोलेट्स
(4) इरूसिक एसिड
Show Answer/Hide
35. निम्न में से जौ की कौन सी किस्म निमेटोड सहिष्णु है?
(1) ज्योती
(2) रत्ना
(3) करण-19
(4) राज किरण
Show Answer/Hide
36. भारतीय ऊँट होते है
(1) एकल कूबड़
(2) दो कुबड़
(3) तीन कुबड़
(4) कोई कूबड़ नहीं
Show Answer/Hide
37. कृषि के लिए कौन सी मृदा संरचना सर्वाधिक वांछित है ?
(1) ब्लॉक वाली
(2) परतदार
(3) स्तम्भदार
(4) दानेदार
Show Answer/Hide
38. ग्लेडियोलस का सामान्यतः प्रवर्धन किया जाता है
(1) कंद से
(2) घनकंद से
(3) प्रकंद से
(4) बल्ब से
Show Answer/Hide
39. अमरूद का कुल है
(1) मिरटेसी
(2) केरीकेसी
(3) यूफोरबिएसी
(4) रोजेसी
Show Answer/Hide
40. मूंग की कौन सी किस्म दोनों वर्षा एवं ग्रीष्म ऋतु के खेती के लिए उपयुक्त है ?
(1) टाइप – 1
(2) पूसा बैसाखी
(3) के – 851
(4) वर्षा
Show Answer/Hide