RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Agriculture Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Agriculture Exam Paper 2020 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 10 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Agriculture परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The Grade Teacher/School Lecturer Exam (Physics Subject) on 10th January 2020. This RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Agriculture Exam Paper Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education)
विषय (Subject) :- कृषि (Agriculture)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 10 January 2020 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Exam Paper 2018 (Answer Key)
Subject – Agriculture

1. ‘रेनबो’ कौन से फल की किस्म है ?
(1) आम
(2) पपीता
(3) केला
(4) अन्नानास

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. मानसिक और भौतिक प्रतिक्रिया जो कि सीखने वाली चीजों को देखने, सुनने एवं करने से होती है, कहलाती है
(1) सीखने की प्रक्रिया
(2) सीखने का अनुभव
(3) शिक्षण
(4) सीखना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. लिखने की पिरामिड संरचना किससे सम्बन्धित है ?
(1) रेडियो
(2) टेलीविजन
(3) समाचार
(4) कम्प्यूटर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. नीलोखेड़ी प्रोजेक्ट की शुरुआत किसके द्वारा की गई थी?
(1) एफ. एल. ब्रायन
(2) महात्मा गाँधी
(3) एस. के. डे
(4) आर. एन. टेगौर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. वह व्यक्ति जिसके पास लोग निश्चित मुद्दों पर राय-शुमारी व सलाह हेतु जाते हैं, वह कहलाता है
(1) राजनैतिक नेता
(2) कार्यकारी नेता
(3) राय के नेता
(4) धार्मिक नेता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. मनरेगा योजना में कितने दिनों के रोजगार की गारन्टी दी जाती है ?
(1) 150 दिन
(2) 175 दिन
(3) 100 दिन
(4) 200 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. निम्नलिखित में से कौन सा कृषि समाचार-पत्र कृषि विभाग राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा मासिक रूप से प्रकाशित किया जाता है ?
(1) जोबनेर कृषि
(2) खेती री बातां
(3) किसान वानी
(4) कृषि समाचार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. परिवार, खेलकूद समूह एवं मित्र किस प्रकार के समूह के उदाहरण हैं ?
(1) प्राथमिक
(2) द्वितीयक
(3) संदर्भ
(4) तृतीयक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. यदि माध्य 25 एवं मानक विचलन 5 हो, तो विचरण गुणांक होगा
(1) 100 प्रतिशत
(2) 25 प्रतिशत
(3) 20 प्रतिशत
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. सांख्यिकी में लोकल कन्ट्रोल से आप क्या समझते है ?
(1) ट्रीटमेंट का आवंटन जाँच पड़ताल के अधीन हो।
(2) ट्रीटमेंट का आवंटन विभिन्न प्रयोग इकाई में।
(3) समूह में अधिक समानता हो जो प्रमुख हो ।
(4) जब उर्वरक क्षमता की दिशा दो तरफ हो ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. विभक्त भूखण्ड अभिकल्पना में अधिक परिशुद्धता किसको मापने में होती है ?
(1) मुख्य खण्ड को
(2) उप खण्ड को
(3) परम खण्ड को
(4) सभी प्रकार के खण्डों को

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. 2 x 2 आसंग सारणी की स्वातंत्र्य कोटियाँ होती हैं
(1) 1
(3) 3
(2) 2
(4) 4

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. यदि दोनों शृंखलाएँ एक ही दिशा में बढ़ रही हों और उनका प्रसारण स्थिर अनुपात में हो तो उनके बीच सहसंबंधन होता है
(1) पूर्ण सहसंबंधन
(2) रेखीय सहसंबंधन
(3) अरेखीय सहसंबंधन
(4) पूर्ण धनात्मक सहसंबंधन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. वैविलोव के अनुसार प्याज का उद्गम केन्द्र है
(1) पाकिस्तान
(2) फ्रांस
(3) दक्षिण अमेरिका
(4) इग्लैंड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. जब कोशिका पूर्णतः फूली हुई हो तो निम्न में से कौन सा शून्य होगा ?
(1) स्फीत दाब
(2) जल क्षमता
(3) कोशिका भित्ति दाब
(4) परासरण दाब

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. कम वायुमण्डलीय दाब के कारण वाष्पोत्सर्जन की दर होगी
(1) बढ़ेगी।
(2) धीरे-धीरे कम होगी।
(3) तेजी से कम होगी।
(4) कोई परिवर्तन नहीं होगा।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. सी. ए. एम. पादपों के सरंध्र होते हैं
(1) कभी खुले नहीं होते।
(2) दिन में खुले और रात में बन्द होते हैं ।
(3) हमेशा खुले रहते हैं।
(4) रात में खुले और दिन में बन्द होते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. अगर सभी आय वर्गों पर समान कर दर लागू की जाती है, ये कहलाती है
(1) प्रतिगामी कर
(2) प्रगतिशील कर
(3) आनुपातिक कर
(4) अप्रगतिशील कर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. अगर तुलन-पत्र में परिसम्पत्तियाँ, देनदारियों से कम है, तो इसे कहते हैं
(1) शुद्ध मूल्य
(2) शुद्ध घाटा
(3) शुद्ध समानिकी
(4) शुद्ध देनदारियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. कौन सा शब्द ऋण के ‘सात पी’ से सम्बन्धित है ?
(1) उत्पादन नियोजन का सिद्धान्त
(2) उत्पादन व्यक्तित्व का सिद्धान्त
(3) उत्पादन भुगतान का सिद्धान्त
(4) उत्पादन उद्देश्य का सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!