21. राग भूपाली तथा देशकार में क्या समान हैं ?
(1) थाट
(2) जति
(3) वादी-संवादी
(4) गायन समय
Show Answer/Hide
22. स्वरों को राग वृंदावनी सारंग के अनुसार मिलाइये –
a. वादी i. म
b. संवादी ii. ध
c. अनुवादी iii. रे
d. विवादी iv. प
कूट:
. a b c d
(1) iv ii iii i
(2) iii i vi ii
(3) iv iii i ii
(4) iii iv ii i
Show Answer/Hide
23. 10 थाट व्यवस्था में, कोमल रे युक्त थाट कितने हैं ?
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 6
Show Answer/Hide
24. पलुस्कर स्वरलिपि के अनुसार धमार ताल के चिन्ह हैं
(1) 1 6 + 11
(2) x 2 0 3
(3) 1 2 + 3
(4) + 2 x 3
Show Answer/Hide
25. कालक्रमानुसार सही विकल्प इंगित कीजिये :
(1) 10 थाट वर्गीकरण – दशविध राग – मेलराग – जाति गायन
(2) दशविध राग – मेल राग – जाति गायन – 10 थाट वर्गीकरण
(3) जाति गायन – दशविध राग – मेल राग – 10 थाट वर्गीकरण
(4) मेल राग – जाति गायन – दशविध राग – 10 थाट वर्ग
Show Answer/Hide
26. वीणा के तार पर शुद्ध स्वरों की स्थापना की प्रक्रिया किस विद्वान द्वारा प्रारंभ की गयी ?
(1) पं. वि.ना. भातखण्डे
(2) पं. अहोबल
(3) पं. हृदय नारायण देव
(4) पं. श्रीनिवास
Show Answer/Hide
27. भरत ने ‘कुतप’ को कितने भागों में विभाजित किया
(1)दो
(2)तीन
(3)चार
(4)पाँच
Show Answer/Hide
28. आधुनिक शुद्ध पैमाने (स्केल) में यदि ‘सा’ की आन्दोलन संख्या 240 है तो ‘म की आन्दोलन संख्या क्या होगी?
(1) 270
(2) 320
(3) 360
(4) 405
Show Answer/Hide
29. एक सेमीटोन का अर्थ है
(1) 4 श्रुति अंतर
(2) 3 श्रुति अंतर
(3) 2 श्रुति अंतर
(4) 5 श्रुति अंतर
Show Answer/Hide
30. अख्तरपिया के नाम से कौन जाने जाते थे?
(1) अमीर खुसरो
(2) अकबर
(3) अदारंग
(4) वाजिद अली शाह
Show Answer/Hide
31. निम्न में से कौन-सा गमक का प्रकार नहीं है ?
(1) स्फुरित
(2) गुम्फित
(3) हुम्फित
(4) कंपित
Show Answer/Hide
32. स्वस्थान नियम में स्थायी स्वर से आठवाँ स्वर कहलाता है :
(1) अंश स्वर
(2) द्वयर्थ स्वर
(3) द्विगुण स्वर
(4) अर्धस्थित स्वर
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व गायकों के अवगुणों से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) विताल
(2) कम्पित
(3) सुघट
(4) संदष्ट
Show Answer/Hide
34. ‘म’, ‘प’, ‘ध का पाश्चात्य संगीत में क्या नाम है ?
(1) रे, मी, फा
(2) फा, सोल, ला
(3) डो, रे, मी
(4) सोल, ला,सी
Show Answer/Hide
35. सही कूट को चुनिये :
अभिकथन (A): भरत से भातखण्डे तक के सभी संगीतशास्त्रियों ने अपने सात स्वरों को, एकमत से, 22 श्रुति के सप्तक में स्थापित किया है।
कारण (R) : मध्य तथा आधुनिककालीन संगीतशास्त्रियों ने, स्वरों के परस्पर अंतराल को बताने के लिये, आंदोलन संख्या का उल्लेख किया है।
कूट :
(1) (A) तथा (R) दोनों सही हैं।
(2) (A) सही है परंतु (R) गलत है।
(3) (A) गलत है परंतु (R) सही है ।
(4) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।
Show Answer/Hide
36. द्वादश-स्वर-मूर्च्छना का उल्लेख किसने किया है ?
(1) मतंग
(2) नारद
(3) रामामात्य
(4) लोचन
Show Answer/Hide
37. उत्तरमंद्रा, किस ग्राम की पहली मूर्च्छना है ?
(1) मध्यम ग्राम
(2) गंधार ग्राम
(3) षड़ज ग्राम
(4) वैदिक साम
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से, मार्ग-ताल की श्रेणी में आने वाले
I. पंचपाणि
II. चाचपुट
III. विभिन्न
IV. तिरिप
(1) I तथा III
(2 )I तथा II
(3) II तथा IV
(4) III तथा IV
Show Answer/Hide
39. अक्षरों से युक्त, चतुरश्र जति की त्रिपुट ताल को कहते हैं :
(1) आदि ताल
(2) चापु ताल
(3) मठ ताल
(4) रूपक ताल
Show Answer/Hide
40. प्राचीन संगीताचार्यों ने सा, म तथा प को चतु:श्रुतिक स्वर माना है । आधुनिक संगीताचार्यों ने सा, म तथा प की कितनी श्रुतियाँ मानी है ?
(1) 4, 4 तथा 4
(2) 4, 3 तथा 2
(3) 3, 4 तथा 2
(4) 3, 4 तथा 4
Show Answer/Hide