RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Economics Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Economics Exam Paper 2020 (Answer Key)

141. कुल उपयोगिता वक्र का गिरता हुआ भाग दर्शाता है :
(1) घटती सीमान्त उपयोगिता
(2) बढ़ती सीमान्त उपयोगिता
(3) शून्य सीमान्त उपयोगिता
(4) ऋणात्मक सीमान्त उपयोगिता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

142. निम्न में से कौन सी अभिव्यंजना गलत है ?
RPSC (Group-B) School Lecturer Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (1)

143. एक विवेकशील उपभोक्ता अपनी आय का आवण्टन करता है :
(1) सीमान्त उपयोगिता को अधिकतम करने के लिए।
(2) कुल उपयोगिता को अधिकतम करने के लिए।
(3) वस्तुओं के क्रय को अधिकतम करने के लिए।
(4) औसत उपयोगिता को अधिकतम करने के लिए।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

144. किसी निश्चित वस्तु के संदर्भ में उपभोक्ता सन्तुलन उस स्थिति में प्राप्त होगा जब वस्तु की सीमान्त उपयोगिता का मौद्रिक मान बराबर होगा:
(1) वस्तु की कीमत के
(2) उपभोक्ता की आय के
(3) मुद्रा की सीमान्त उपयोगिता के
(4) वस्तु की कुल उपयोगिता के

Show Answer/Hide

Answer – (1)

145. स्लट्स्की प्रमेय के अनुसार, सभी हीन वस्तुओं के लिए कीमत में परिवर्तन का आय प्रभाव होता है :
(1) धनात्मक
(2) ऋणात्मक
(3) ऋणात्मक लेकिन प्रतिस्थापन प्रभाव से अधिक
(4) ऋणात्मक तथा प्रतिस्थापन प्रभाव के बराबर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

146. एंजिल वक्र दर्शाता है :
(1) एक वस्तु की विभिन्न मात्राओं को जिन्हें एक उपभोक्ता विभिन्न कीमत स्तरों पर क्रय करना चाहता है।
(2) एक वस्तु की विभिन्न मात्राओं को जिन्हें एक उपभोक्ता विभिन्न आय स्तरों पर क्रय करना चाहता है।
(3) एक वस्तु की विभिन्न मात्राओं को जिन्हें प्रतिस्थापन वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होने पर क्रय किया जाता है।
(4) कीमत प्रभाव व आय प्रभाव के मध्य सम्बन्ध

Show Answer/Hide

Answer – (2)

147.
RPSC (Group-B) School Lecturer Answer Key
उपरोक्त रेखाचित्र में यदि ICC आय उपभोग वक्र को दर्शाता है, तो इसका तात्पर्य है कि :
(1) केवल X एक घटिया वस्तु है।
(2) केवल Y एक घटिया वस्तु है ।
(3) X एक सामान्य वस्तु है व Y एक घटिया वस्तु है।
(4) Y एक सामान्य वस्तु है व X एक घटिया वस्तु है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

148.
RPSC (Group-B) School Lecturer Answer Key
उपरोक्त रेखाचित्र में उपभोक्ता की बचत को जिस क्षेत्र से दर्शाया गया है, वह है :
(1) △PAE
(2) △CPE
(3) △CEA
(4) △EOQ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

149. निम्न में से कौन सा गोसेन का द्वितीय नियम है ?
(1) माँग का नियम
(2) सम-सीमान्त उपयोगिता का नियम
(3) ह्रासमान सीमान्त उत्पाद का नियम
(4) ह्रासमान सीमान्त उपयोगिता का नियम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

150. ह्रासमान सीमांत उपयोगिता का नियम सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित किया था ?
(1) मार्शल
(2) एडम स्मिथ
(3) गोसेन
(4) सेम्यूलसन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!