RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Biology Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Biology Exam Paper 2020 (Answer Key)

101. निम्नांकित में से कौन सा अधिगम सिद्धांत का उदाहरण नहीं है ?
(1) शास्त्रीय अनुबंधन
(2) प्रयास एवं त्रुटि
(3) क्रिया प्रसूत अनुबंधन
(4) अंतर्नोद न्यूनीकरण सिद्धांत

Show Answer/Hide

Answer – (4)

102. अधिगम की विशेषता क्या है ?
(1) अधिगम व्यवहार में परिवर्तन है।
(2) अधिगम जीवन पर्यन्त सतत् प्रक्रिया है ।
(3) अधिगम उद्देश्यपूर्ण एवं लक्ष्यकेन्द्रित है ।
(4) सभी विकल्प सही हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

103. थॉर्नडाइक के अनुसार निम्न में से कौन सा अधिगम का गौण नियम है ?
(1) अभ्यास का नियम
(2) मनोवृत्ति का नियम
(3) तत्परता का नियम
(4) सभी विकल्प सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

104. किशोरावस्था में सामाजिक विकास की विशेषता है
(1) समूहों का निर्माण
(2) मैत्री भावना का विकास
(3) विद्रोह की भावना
(4) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

105. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
(1) शिक्षा मनोविज्ञान शिक्षा सम्बन्धी व्यापक दृष्टिकोण नहीं प्रदान करता।
(2) शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्तिगत विभिन्नताओं को ध्यान रखना सिखाता है।
(3) शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापकों को मापन की विधियों से परिचित कराता है ।
(4) शिक्षा मनोविज्ञान श्रेष्ठ शिक्षण विधियों की जानकारी देता है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

106. निम्न में से कौन प्रणाली उपागम का सोपान है ?
(1) प्रणाली विश्लेषण
(2) प्रणाली संरचना एवं विकास
(3) प्रणाली संचालन एवं मूल्यांकन
(4) सभी विकल्प सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

107. निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) कोमल उपागम का सम्बन्ध निवेश, निर्गत तथा प्रक्रिया तीनों से होता है।
(2) श्रव्य-दृश्य सामग्री कठोर उपागम के उदाहरण हैं।
(3) श्रव्य-दृश्य सामग्री अधिगम अन्तरण की संभावना कम कर देते हैं।
(4) कोई विकल्प सही नहीं है ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

108. कम्प्यूटर सह अनुदेशन के लिए किन विशेषज्ञों की आवश्यकता होती है ?
(1) अभिक्रम लेखक (प्रोग्रामर)
(2) कम्प्यूटर अभियन्ता
(3) प्रणाली प्रचालक
(4) सभी विकल्प सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

109. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(1) हरबर्ट का शिक्षण प्रतिमान चिन्तन स्तर का है।
(2) मौरीसन का शिक्षण प्रतिमान बोध स्तर का है।
(3) हन्ट का शिक्षण प्रतिमान स्मृति स्तर का है।
(4) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

110. निम्न में से कौन सी शिक्षण की उच्च प्रविधि नहीं है?
(1) प्रश्नीकरण
(2) वाद-विवाद
(3) सम्मेलन
(4) कार्यशाला

Show Answer/Hide

Answer – (1)

111. दूरदर्शन का प्रयोग निम्नांकित रूपों में किया जा सकता है :
(1) निर्देशात्मक दूरदर्शन
(2) बन्द परिपथ दूरदर्शन
(3) उपग्रह निर्देशन दूरदर्शन प्रयोग
(4) सभी विकल्प सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

112. भारत में शैक्षिक दूरदर्शन प्रारम्भ हुआ।
(1) अक्टूबर, 1961 में
(2) नवम्बर, 1962 में
(3) अगस्त, 1984 में
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

113. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
(1) अधिगमकर्ता का स्वास्थ्य अधिगम प्रक्रिया को प्रभावित करता है।
(2) अधिगम में उपलब्धि अभिप्रेरणा की कोई भूमिका नहीं है।
(3) विषयवस्तु की प्रकृति अधिगम प्रक्रिया को प्रभावित करती है।
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

114. ब्रूनर के अनुसार संज्ञानात्मक विकास में सम्मिलित है
(1) क्रियात्मक अवस्था
(2) विलोमीयता की प्रक्रिया
(3) अंतःप्रज्ञा काल
(4) पूर्व-प्रत्यात्मक काल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

115. मैकडूगल के सिद्धान्त के अनुसार निम्न जोड़ा (मूल प्रवृत्ति – संवेग) सही है :
(1) पलायन – हवस
(2) जिज्ञासा – प्रेम
(3) हास्य – मनोरंजन
(4) निर्माण – भूख

Show Answer/Hide

Answer – (3)

116. निम्न में से क्या लेविन के क्षेत्र सिद्धान्त से सम्बन्धित है ?
(1) जीवन स्पेस
(2) वेक्टर एवं वैलेन्स
(3) टोपोलोजी
(4) सभी विकल्प सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

117. निम्न में से कौन सा अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नहीं है ?
(1) संतुलित, एकीकृत एवं सामंजस्यपूर्ण विकास
(2) नियमित दिनचर्या
(3) वास्तविकता की अस्वीकृति
(4) आत्म-मूल्यांकन की क्षमता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

118. अनुकूलन की प्रक्रिया में सम्मिलित होता है
(1) आत्मसातकरण एवं समाविष्टीकरण
(2) संज्ञानात्मक कार्यविधि
(3) संगठन
(4) कोई विकल्प सही नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

119. संवेग की विशेषता है
(1) संवेगों की व्यापकता
(2) विचार प्रक्रिया का कार्य न करना
(3) संवेगों की अस्थिरता
(4) सभी विकल्प सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

120. निश्चित तथा पूर्वकथनीय प्रतिरूप का सिद्धान्त सम्बन्धित है
(1) अभिप्रेरणा
(2) अधिगम
(3) वृद्धि एवं विकास
(4) सभी विकल्प सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!