61. निम्नलिखित में से कौन सा खरहे में अनुपाश्रित नहीं होता है ?
(1) दाहिनि महाधमनी चाप
(2) वृक्क निवाहिका तंत्र
(3) रदनक दन्त
(4) बायीं महाधमनी चाप
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथियाँ खरहे के नेत्रों से संबन्धित नहीं हैं ?
(1) माइबोमियन ग्रंथियाँ
(2) काउपर ग्रंथियाँ
(3) लेक्रीमल ग्रंथियाँ
(4) हार्डेरियन ग्रंथियाँ
Show Answer/Hide
63. समूह- I एवम् II में सही मेल कीजिए :
. समूह-I समूह-II
(a) सुप्राट्रोक्लीयर फोरामन (i) रेडियस अल्ना
(b) प्रजधिका शिखर (नीमियल क्रेस्ट) (ii) ह्यूमरस
(c) अंस उलूखल (ग्लीनॉइड केविटी) (iii) टीबियोफिबुला
(d) अवगृहरूपी खांच (सिग्मॉइड नॉच) (iv) अंस मेखला
सही उत्तर है –
. (a) (b) (c) (d)
(1) (ii) (iii) (iv) (i)
(2) (iii) (ii) (iv) (i)
(3) (iii) (ii) (i) (iv)
(4) (iv) (i) (iii) (ii)
Show Answer/Hide
64. वह प्रावस्था जिसमें विकासशील भ्रूण के विभिन्न भावी भाग सतह पर अपना फाइनल स्थान ग्रहण कर लेते हैं, कहलाती है
(1) विदलन
(2) ब्लास्टूला
(3) गैस्टुला
(4) न्यूरूला
Show Answer/Hide
65. परिवर्धन की प्रक्रिया में सही क्रम है :
(1) निषेचन → युग्मनज → ब्लास्टुला → मोरुला → विदलन → गैस्टुला
(2) विदलन → युग्मनज → निषेचन → मोरुला → ब्लास्टुला → गैस्टुला
(3) निषेचन -→ युग्मनज → विदलन → मोरुला → ब्लास्टुला -→ गैस्टुला
(4) विदलन → निषेचन → युग्मनज → ब्लास्टुला → मोरुला → गैस्टुला
Show Answer/Hide
66. मेंढक के टेडपोल का कार्यात्मक वृक्क है :
(1) आर्किनेपरोस
(2) प्रोनेपरोस
(3) मीसोनेपरोस
(4) मेटानेपरोस
Show Answer/Hide
67. वह बाह्य भ्रूणीय झिल्ली जो सेने के तीसरे दिन सिरोसा तथा एम्नियोन के मध्य मुर्गी के भ्रूण में विकसित होती है, कहलाती है
(1) कोरियोन
(2) योक सैक
(3) एलेन्टॉइस
(4) गर्भ-नाल
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में समूह I व II को सही प्रकार से मिलाइए :
. समूह-I समूह-II
. (प्लेसेन्टा) (जन्तु)
(a) चक्रीय पाती (i) मांसभक्षी
(b) क्षेत्रीय पाती (ii) काइरोप्टेरा
(c) बीजपत्रीय अपाती (iii) सूअर
(d) विसरित अपाती (iv) हिरण
सही उत्तर है –
. (a) (b) (c) (d)
(1) (ii) (i) (iv) (iii)
(2) (ii) (iii) (i) (iv)
(3) (i) (iii) (iv) (ii)
(4) (iii) (ii) (i) (iv)
Show Answer/Hide
69. प्राइमेट्स के लैंगिक चक्र की पीतपिण्ड प्रावस्था इसके द्वारा नियंत्रित होती है :
(1) केवल एस्ट्रोजन
(2) केवल प्रोजेस्ट्रोन
(3) केवल ल्यूटीनाइजिंग हारमोन
(4) एस्ट्रोजन एवम् प्रोजेस्टरॉन दोनों
Show Answer/Hide
70. पौधे के एक भाग का ऊपरी सतह पर अधिक वृद्धि के कारण मुड़ना कहलाता है
(1) भूमि-अनुवर्तन
(2) प्रकाशानुवर्तन
(3) अधोकुंचन
(4) अधोवृद्धि-वर्तन
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में से कौन सा पादपों में “ऑक्सिन” का प्रभाव नहीं है ?
(1) अंकुर-चोल में घुमाव
(2) कैम्बियम की वृद्धि
(3) पार्थीनोकापी का प्रेरण
(4) कैम्बियम वृद्धि पर अवरोध
Show Answer/Hide
72. एक पादप में जल के ऊपर चढ़ने के लिए सही (उपयुक्त) शब्द है
(1) वाष्पोत्सर्जन
(2) जल का अवशोषण
(3) जल का आरोहण
(4) रस का आरोहण
Show Answer/Hide
73. विलयन का परासरणी विभव सदा होता है
(1) शून्य
(2) ऋणात्मक
(3) धनात्मक
(4) परिवर्तनशील
Show Answer/Hide
74. मरुद्भिद गूदेदार पादप, जिनमें CO2 रात्रि के समय ग्रहण की जाती है तथा दिन के समय उपयोग करने के लिए मेलिक अम्ल के रूप में संगृहीत की जाती है, कहलाते हैं
(1) रात्रिचर पादप
(2) CAM पादप
(3) घटपर्णी पादप
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. C3 एवम् C4 पादपों में प्रमुख कार्बोक्सीलेज एन्जाइम कौन सा होता है ?
(1) RUBISCO C3 में तथा PEP कार्बोक्सिलेज C4 में
(2) PEP कार्बोक्सिलेज C3 में तथा RUBISCO C4 में
(3) दोनों में RUBISCO
(4) दोनों में PEP कार्बोक्सिलेज
Show Answer/Hide
76. पादपों में ग्लाईओक्सिलेट चक्र इसका रूपान्तरण है :
(1) कार्बोहाइड्रेट का वसा में
(2) वसा का कार्बोहाइड्रेट में
(3) वसा अम्लों का वसा में
(4) कार्बोहाइड्रेट का ऑक्सीकरण
Show Answer/Hide
77. जिब्बरलीन का नाम इसके नाम पर रखा गया है :
(1) जिब्बरैला – एक कवक
(2) जिब्बरलीन – एक वैज्ञानिक
(3) जिब्बरलीन – एक पादप
(4) जिब्बरैला – एक कीट
Show Answer/Hide
78. एक वर्ग के निम्नतर एवं उच्चतर परिसीमा का औसत मान कहलाता है
(1) मध्य बिन्दु
(2) वर्ग परिसीमा
(3) वर्ग आवृत्ति
(4) वर्ग अंतराल
Show Answer/Hide
79. एक चक्र जिसमें त्रिज्य खंड विभिन्न मात्रा का प्रतिनिधित्व करता है:
(1) हिस्टोग्राम
(2) पाई डायग्राम
(3) बार डायग्राम
(4) रैखिक ग्राफ
Show Answer/Hide
80. नीचे दिए गए 10 छात्रों की लम्बाई का मानक विचलन (standard deviation) का परिकलन कीजिए।
लंबाई सेमी : 160, 160, 161, 162, 163, 163, 163, 164, 164, 170
मानक विचलन है :
(1) 163
(2) 2.72
(3) 1630
(4) 18
Show Answer/Hide