101. उत्तर-संरचनावाद की व्याख्या करते हुए किस विचारक ने ‘विखण्डन’ की अवधारणा को रखा ?
(1) लेमर्ट
(2) दरिदा
(3) फूको
(4) गोडलियर
Show Answer/Hide
102. ‘जिनियोलॉजी ऑफ पॉवर’ पुस्तक में किस विचारक ने ‘उत्तर संरचनावादी उपागम’ का प्रयोग किया ?
(1). एफ. सोसेर
(2) सी.एस. पैरसे
(3) सी.एल. स्ट्रास
(4) एम. फूको
Show Answer/Hide
103. ‘द सोशल कन्स्ट्रक्शन ऑफ रियलिटी’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(1) रूथ बेनेडिक्ट और रेनहार्ड बेन्डिक्स
(2) पीटर एल. बर्जर और रेनहार्ड बेन्डिक्स
(3) रूथ बेन्डिक्ट और पीटर एल. बर्जर
(4) पीटर एल. बर्जर और थॉमस लकमैन
Show Answer/Hide
104. समाजशास्त्र में कौन सा सैद्धान्तिक परिप्रेक्ष्य समाज के घटक भागों की अंतर-निर्भरता पर जोर देता है ?
(1) संघर्ष
(2) नारीवाद
(3) प्रतीकात्मक अन्तःक्रियावाद
(4) संरचनात्मक-प्रकार्यात्मक
Show Answer/Hide
105. संरचनात्मक-प्रकार्यात्मक चिंतक समाज का वर्णन करते हैं
(1) भूमिकाओं और संस्थानों के एक मानक ढाँचे के रूप में
(2) सूक्ष्म स्तर पर अन्तःक्रिया के एक जटिल जाल के रूप में
(3) संघर्ष, असमानता और अलगाव के स्रोत 20 के रूप में।
(4) सामाजिक संबंधों की एक अस्थिर संरचना के रूप में
Show Answer/Hide
106. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-I | सूची-II |
(A) जॉर्ज रिट्ज़र | (i) द स्ट्रक्चर ऑफ सोशल एक्शन |
(B) जेफ्रे सी. अलेक्जेंडर | (ii) मॉडर्न सोशियोलॉजिकल थ्योरी |
(C) टालकॉट पारसंस | (iii) रिस्क : अ सोशियोलॉजिकल थ्योरी |
(D) निकलास लुहमान | (iv) थियोर्टिकल लॉजिक इन सोशियोलॉजी |
नीचे दिए गए संकेतक में से सही उत्तर चुनिए :
संकेतक:
(A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (iii) (i) (iv)
(2) (ii) (iv) (iii) (i)
(3) (ii) (iv) (i) (iii)
(4) (iii) (i) (iv) (ii)
Show Answer/Hide
107. किसने कहा है कि “नव-प्रकार्यवाद एक विकसित सिद्धान्त की बजाय एक प्रवृत्ति है” ?
(1) अलेक्जेंडर और गेरस्टेन
(2) कोलोमी और गूल्ड
(3) गूल्ड और गेरस्टेन
(4) अलेक्जेंडर और कोलोमी
Show Answer/Hide
108. जैफ्री अलेक्जेंडर द्वारा नव प्रकार्यवाद की प्रचलित प्रवृत्तियाँ कौन सी हैं ?
(a) बहुआयामी
(b) वामपंथी झुकाव
(c) प्रजातांत्रिक विश्लेषण
(d) संघर्ष की नजरअंदाजी
नीचे दिए गए संकेतक में से सही उत्तर चुनिए :
संकेतक:
(1) केवल (a) और (b)
(2) केवल (a), (b) और (c)
(3) केवल (a), (b) और (d)
(4) केवल (b) और (d)
Show Answer/Hide
109. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-I | सूची-II |
(A) कोजर | (i) नवीन आमूतचूल |
(B) होरोवित्ज़ | (ii) फ्रेंकफर्ट स्कूल |
(C) डेहरनडॉर्फ | (iii) संघर्ष प्रकार्यवाद |
(D) हेबरमास | (iv) द्वन्द्वात्मक समाजशास्त्र |
नीचे दिए गए संकेतक में से सही उत्तर चुनिए :
संकेतक:
(A) (B) (C) (D)
(1) (iii) (i) (ii) (iv)
(2) (iii) (i) (iv) (ii)
(3) (i) (iii) (iv) (i)
(4) (i) (ii) (ii) (iv)
Show Answer/Hide
110. निम्नलिखित में से कौन सा कोजर के सामाजिक संघर्ष के सिद्धान्त की व्याख्या नहीं करता है ?
(1) संघर्ष एक सार्वभौमिक प्रघटना है।
(2) संघर्ष से विनाश होता है।
(3) संघर्ष के कुछ सकारात्मक कार्य हैं।
(4) संघर्ष से सामाजिक परिवर्तन हो सकता
Show Answer/Hide
111. निम्नलिखित में से कौन से सिद्धांतशास्त्री संघर्ष सिद्धान्तों के बौद्धिक मूल स्रोत माने जाते हैं ?
(1) ईमाइल दुखीम
(2) कार्ल मार्क्स
(3) सी.एच. कुले
(4) चार्ल्स डार्विन
Show Answer/Hide
112. किसने स्वयं को एक संरचनात्मक मार्क्सवादी के बजाय वैज्ञानिक मार्क्सवादी कहा है ?
(1) एंथोनी गिडेन्स
(2) जूरगेन हेबरमास
(3) लुई अल्थ्यू ज़र
(4) एन्टोनियो ग्रामशी
Show Answer/Hide
113. इनमें से कौन सा हैबरमास के बारे में सच नहीं
(1) नव-मार्क्सवादी
(2) शिकागो स्कूल के विचार
(3) फ्रेंकफर्ट स्कूल
(4) समाजशास्त्र का आलोचनात्मक सम्प्रदाय
Show Answer/Hide
114. निम्न में से किसने घटनावादी सिद्धान्त के विकास में भूमिका निभाई है ?
(a) अल्फ्रेड शुट्स
(b) जूरगेन हैबरमास
(c) हैराल्ड गारफिन्कल
(d) एडमंड हसेल
नीचे दिए गए संकेतक में से सही उत्तर चुनें :
संकेतक:
(1) (a) और (b)
(2) (b) और (c)
(3) (a) और (d)
(4) (a), (b) और (d)
Show Answer/Hide
115. किसने कहा है, “शब्द सामाजिक रूप से निर्मित होते हैं और सामाजिक रूप से ही समाज में अपना अस्तित्व बनाए रखते हैं”?
(1) दुर्शीम
(2) बर्जर
(3) गॉफमैन
(4) हसेल
Show Answer/Hide
116. किसने पहली बार शब्द इथ्नोमेथोलॉजी का उपयोग किया है ?
(1) हैबरमास
(2) गॉफमैन
(3) शुट्स
(4) गारफिन्कल
Show Answer/Hide
117. ‘फेम एनालिसिस’ अवधारणा किसने प्रतिपादित की है ?
(1) टालकॉट पारसन्स
(2) एन्थोनी गिडिंग्स
(3) इरविंग गॉफमैन
(4) एल्फ्रेड शुट्ज
Show Answer/Hide
118. निम्नलिखित में से इथ्नोमेथोडोलॉजी के प्रमुख तत्त्व कौन से हैं ?
(a) आत्मवाचक क्रिया और अन्तःक्रिया
(b) संदर्भितता का अर्थ
(c) संदर्भ की अनभिज्ञता
(d) भावात्मक तटस्थता
नीचे दिए गए संकेतक का उपयोग करके सही उत्तर चुनें:
संकेतक:
(1) (a) और (b)
(2) (a), (b) और (c)
(3) (b), (c) और (d)
(4) (a), (b), (c), (d)
Show Answer/Hide
119. आर्थिक असमानताओं के विनाश के बिना नारीवादी लक्ष्यों को महसूस नहीं किया जा सकता है, यह विचार है।
(1) उदार नारीवाद का
(2) समाजवादी नारीवाद का
(3) कट्टरपंथी नारीवाद का
(4) उत्तर-आधुनिकतावाद का
Show Answer/Hide
120. ‘बेकर और सरान्ताकॉस’ के अनुसार, निम्न में से सामाजिक अनुसंधान का कौन सा सैद्धान्तिक उद्देश्य नहीं है ?
(1) पुष्टीकरण
(2) सामाजिक समस्याओं का समाधान
(3) मिथ्याकरण
(4) संशोधन
Show Answer/Hide