RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Sociology – II) Official Answer Key

81. ‘जिम मेक्गूगन’ ने ‘उत्तर-आधुनिकता’ के निम्न में से किस तत्त्व का उल्लेख नहीं किया है ?
(1) यह ज्ञान और संस्कृति की एक दशा है।
(2) इससे आधुनिक सामाजिक संस्थाएँ – कमजोर होती हैं।
(3) यह एक ग्लोबल समाज का निर्माण करती हैं।
(4) यह समाज को आधुनिकता की गिरफ्त से मुक्ति देती है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

82. किस समाजशास्त्री ने ‘प्रतीकात्मक विनिमय’ की अवधारणा का उत्तर आधुनिक विश्लेषण प्रस्तुत किया है ?
(1) ज्यां बोड्रिलाई
(2) जिम मेक्गूगन
(3) रिचार्ड गोट
(4) जॉर्ज रिट्जर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

83. निम्न में से कौन सी एक विशेषता ‘उत्तर आधुनिकतावाद’ की नहीं है ?
(1) उत्तर-आधुनिकता बहुआयामी है ।
(2) उत्तर-आधुनिकता विखण्डन में दिखाई देती है।
(3) उत्तर-आधुनिकता स्थानीय कारकों की खोज है।
(4) उत्तर-आधुनिकता महान वृत्तान्त, महान भाषा और महान सिद्धान्त की पक्षधर है ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

84. ‘उत्तर आधुनिकतावाद’ के सिद्धांत में ‘लेंग्वेज गेम्स’ की चर्चा किस सामाजिक वैज्ञानिक ने की हैं?
(1) ज्यां-फ्रेंकोज ल्योटार्ड
(2) मिशेल फूको
(3) ज्यां-बोड्रिलार्ड
(4) जैक दरिदा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

85. उत्तर संरचनावादियों में से किसने ‘ज्ञान और शक्ति’ के बीच संबंध पर बल दिया है ?
(1) लेमर्ट
(2) मूलर
(3) लेवी-स्ट्रॉस
(4) फूको

Show Answer/Hide

Answer – (4)

86. निम्नलिखित में से किसने समाजशास्त्रीय सिद्धांत को परिभाषित करते हुए कहा “तार्किक रूप से अन्तः संबंधित ऐसे तर्क-वाक्यों के समूहों को कहते हैं जिनसे आनुभाविक या प्रयोगसिद्ध समानताओं को निकाला जा सकता है” ?
(1) आर.के. मर्टन
(2) डब्ल्यू.ए. वालेस
(3) पी.एस. कोहेन
(4) ई. दुखीम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

87. जे. अलेक्जेंडर के अनुसार निम्न में से कौन सी संरचनात्मक प्रकार्यवाद से संबंधित समस्या नहीं हैं?
(1) प्रति-व्यक्तिवाद
(2) रूढ़िवाद
(3) एकीकरण
(4) आदर्शवाद

Show Answer/Hide

Answer – (3)

88. निम्नलिखित में से कौन प्रकार्यवादी नहीं है ?
(1) हर्बर्ट स्पेन्सर
(2) टालकॉट पारसंस
(3) रॉबर्ट के. मर्टन
(4) इरविंग गॉफ्फमैन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

89. संरचनात्मक-प्रकार्यवाद में किसने । ए.जी.आई.एल. (एडेप्टेशन, गोल अटेन्मन्ट, इंटीग्रेशन, लैजेंसी) मॉडल की चर्चा की है ?
(1) टालकॉट पारसंस
(2) रॉबर्ट के. मर्टन
(3) हर्बर्ट स्पेन्सर
(4) ईमाइल दुर्थीम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

90. जेफ्री अलेक्जेंडर की मुख्य कृतियाँ हैं :
(a) नियो-फंक्शनेलिज्म
(b) थियोरिटिकल लॉजिक इन सोश्योलॉजी
(c) नियो-फंक्शनेलिज्म एंड बियोन्ड
(d) द डिफ्रेन्शियेशन ऑफ सोसाइटी
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(1) (a), (b), (d)
(2) (b), (c), (d)
(3) (a), (b), (c)
(4) (a), (c), (d)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

91. ______ सिद्धांत समाज में सीमित संसाधनों पर समूहों के बीच प्रतिस्पर्धा पर केंद्रित है।
(1) प्रकार्यात्मक
(2) संघर्ष
(3) संरचनात्मक-प्रकार्यात्मक
(4) प्रतीकात्मक अंतःक्रियावाद

Show Answer/Hide

Answer – (2)

92. यह सुझाव किसका है कि संघर्ष का समाज में प्रकार्यात्मक महत्त्व है ?
(1) रेडाल कॉलिन्स
(2) राल्फ डेहरनडॉर्फ
(3) लेविस कोजर
(4) कार्ल मार्क्स

Show Answer/Hide

Answer – (3)

93. निम्नलिखित में से किसने मार्क्स के सिद्धान्त को ‘बहुउद्देशीय विश्व की एकल कारणीय व्याख्या हैं’ कह कर आलोचना की ?
(1) रेडाल कॉलिन्स
(2) लेविस कोजर
(3) राल्फ डेहरनडॉर्फ
(4) मैक्स वेबर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

94. किसने आर्थिक क्षेत्र में ‘उत्पादन की विधि’, ‘उत्पादन के साधन’ तथा ‘उत्पादन के संबंधों’ पर ध्यान केंद्रित किया ?
(1) जॉर्ज सिमेल
(2) कार्ल मार्क्स
(3) ईमाइल दुर्शीमा
(4) मैक्स वेबर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

95. निम्न में से कौन सी एक कृति ‘अल्थ्यूजर’ से संबंधित नहीं है ?
(1) थ्योरी एंड प्रैक्टिस
(2) फॉर मार्क्स
(3) रिडिंग कैपिटल
(4) लेनिन एंड फिलॉसॉफी एंड अदर एसेज

Show Answer/Hide

Answer – (1)

96. किस समाजशास्त्री ने भाषाई दृष्टिकोण से ‘मार्क्सवाद’ का आकलन किया और मार्क्स के आर्थिक निर्धारणवाद का खंडन किया ?
(1) ए. ग्राम्शी
(2) गेराल्ड ए. कोहेन
(3) जॉन एल्स्टर
(4) जॉन रोमेर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

97. ‘अभिव्यक्तिशीलता के युक्तायुक्त सिद्धांत’ की अवधारणा किसने दी ?
(1) गेराल्ड कोहेन
(2) जॉन एल्स्टर
(3) अल्थ्यू जर
(4) हेबरमास

Show Answer/Hide

Answer – (4)

98. निम्नलिखित उपागमों में से कौन सा मुख्यतः ‘चेतना’ और ‘अन्तरविषयपरकता’ पर ध्यान केंद्रित करता है ?
(1) नृजाति-पद्धति विज्ञान
(2) तुलनात्मक पद्धति
(3) प्रघटना विज्ञान
(4) प्रकार्यवाद

Show Answer/Hide

Answer – (3)

99. ‘आइडियास् : इंट्रोडक्शन टू प्योर फेनोमेनोलॉजी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(1) चिनॉय और हीविटी
(2) ईमाइल दुखीम
(3) टिमासेफ
(4) एडमण्ड हसेर्ल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

100. रिट्ज़र के अनुसार, ‘विवरण तैयार करना एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा लोग जगत के अर्थ निर्माण के क्रम में विवरण प्रस्तुत करते हैं’। यह कथन निम्नलिखित में से किस परिप्रेक्ष्य को प्रदर्शित करता है ?
(1) प्रतीकात्मक अन्तःक्रियावाद
(2) आलोचनात्मक सिद्धान्त
(3) घटना-क्रिया विज्ञान
(4) नृजाति-पद्धति विज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!