RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Sociology – II) Official Answer Key

41. विक्टर एस. डिसूजा ने अपने अध्ययन में रिश्तेदारी, जाति, वर्ग और धर्म का विश्लेषण किया है:
(1) चंडीगढ़ शहर में
(2) मैसूर शहर में
(3) जयपुर शहर में
(4) दिल्ली शहर में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

42. मीरा कोसंबी ने किन तीन औपनिवेशिक बंदरगाह शहरों के शहरी आकृति विज्ञान का अध्ययन किया है ?
(1) मद्रास, मुम्बई एवं कोलकत्ता
(2) मद्रास, कोचिन एवं कोलकत्ता ही
(3) मुम्बई, कोचिन एवं मद्रास
(4) कोलकत्ता, मद्रास एवं विशाखापट्टनम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

43. निम्नलिखित में से कौन भारत के आदिवासी । अध्ययन से जुड़ा नहीं है ?
(1) वर्जिनियस खाखा
(2) एस.एल. दोषी
(3) वेरियर एल्विन
(4) एडवर्ड टॉयलर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

44.
(A) : जनजातीय लोग बिखरे निवासस्थानों में है रहते हैं।

(B) : अन्य समाजों की तुलना में जनजातीय समाज विलग है।
उपर्युक्त दो कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित संकेतक में से कौन सा सही है ?
संकेतक:
(1) (A) और (B) दोनों सही हैं।
(2) (A) और (B) दोनों सही नहीं हैं।
(3) (A) सही है, परन्तु (B) सही नहीं है।
(4) (A) सही नहीं है, परन्तु (B) सही है ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

45. निम्नलिखित में से किसने भारत में 36 आदिवासी आंदोलन का विस्तृत विवरण लिखा है जिसमें से 14 अकेले पूर्वोत्तर क्षेत्र में थे ?
(1) एस.एम. दुबे (1964)
(2) के.एस. सिंह (1982)
(3) टी.एन. मदान (1973)
(4) डी.एन. मजूमदार (1939)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

46. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए :

सूची-I  सूची-II
(A) नागालैण्ड  (i) टोड़ा
(B) राजस्थान  (ii) गारो
(C) असम (iii) गरासिया
(D) तमिलनाडु  (iv) नागा

नीचे दिए गए संकेतक का उपयोग करके सही उत्तर चुनें :
संकेतक:
(A) (B) (C) (D)
(1) (iv) (iii) (ii) (i)
(2) (iv) (iii) (i) (ii)
(3) (i) (i) (iii) (iv)
(4) (ii) (iii) (iv) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

47. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए :

सूची-I  सूची-II
(A) आर्कइक  कॉकेसॉयड प्रजातियाँ (i) आर्मेनॉयड
(B) मंगोलायड (ii) बुशमैन हॉटेनटॉट
(C) प्राथमिक कॉकेसॉयड प्रजातियाँ (ii) द्रविडियन
(D) नीग्रोयड (iv) इण्डोनेशियन माले

नीचे दिए गए संकेतक में से सही उत्तर चुनिए :
संकेतक:
(A) (B) (C) (D)
(1) (iii) (iv) (ii) (i)
(2) (iii) (iv) (i) (ii)
(3) (i) (ii) (iii) (iv)
(4) (i) (ii) (iv) (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

48. कौन सी समिति जनजाति मुद्दों से नहीं जुड़ी है ?
(1) लोकुर (Lokur) समिति
(2) भूरिया (Bhuria) समिति
(3) एल्विन (Elwin) समिति
(4) धानुका (Dhanuka) समिति

Show Answer/Hide

Answer – (4)

49. “वुमन इन मॉडर्न इण्डिया” पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
(1) नीरा देसाई
(2) बीना अग्रवाल
(3) नीता कुमार
(4) जुलियट मिशेल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

50. “राइटिंग कास्ट / राइटिंग जेण्डर : नैरेटिंग दलित वीमेन्स टेस्टीमॉनिज़” की लेखिका हैं :
(1) वंदना शिवा
(2) शर्मिला रेगे
(3) कुमकुम सेनगारी
(4) उमा चक्रवर्ती

Show Answer/Hide

Answer – (2)

51. अभिकथन (A) : लिंग के बीच अंतर शिक्षा और पर्यावरण का परिणाम है प्रकृति का नहीं ।
कारण (R) : स्त्रियों का समाजीकरण इस प्रकार से होता है कि वे माँ और पत्नी पहले बनें ।
(1) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) और (R) दोनों असत्य हैं।
(3) (R) सत्य है, परन्तु (A) असत्य है।
(4) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

52. ‘फीमेल यूनक’ की लेखिका हैं :
(1) सिमॉन द बोडआर
(2) जरमाइन ग्रीयर
(3) मेरी वॉल्स्टनक्राफ्ट
(4) दुर्गाबाई देशमुख

Show Answer/Hide

Answer – (2)

53. “सेक्स, जेण्डर एण्ड सोसाइटी” पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
(1) एन ओक्ले
(2) टॉलकॉट पारसन्स
(3) नीरा देसाई
(4) महाश्वेता देवी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

54. बीना अग्रवाल एक विकास अर्थशास्त्री हैं, जो जानी जाती हैं
(1) महिला स्वास्थ्य कार्य के लिए
(2) महिला संपत्ति अधिकार कार्य के लिए
(3) महिला भक्ति आंदोलन कार्य के लिए
(4) महिला शिक्षा कार्य के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (2)

55. ‘बारगेनिंग एण्ड जेण्डर रिलेशन्स : विदीन एण्ड बियॉन्ड द हाउसहोल्ड’ की लेखिका कौन हैं ?
(1) बीना अग्रवाल
(2) नीरा देसाई
(3) तृप्ति शाह
(4) मैत्रयी कृष्णराज

Show Answer/Hide

Answer – (1)

56. किन प्रख्यात विद्वानों को उनके भारतविद्या / पाठीय दृष्टिकोण में योगदान के लिए जाना जाता है ?
(A) जी.एस. घुर्ये
(B) लुई ड्यूमा
(C) एन.के. बोस
(D) ए.आर. देसाई
नीचे दिए गए संकेतक का उपयोग करके सही उत्तर चुनें
संकेतक:
(1) (A) और (B)
(2) (B) और (C)
(3) (A) और (C)
(4) (C) और (D)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

57. जी.एस. घुर्ये की कृतियाँ कौन सी हैं ?
(a) ट्राइबल हैरिटेज ऑफ इण्डिया
(b) सिटीस एण्ड सिविलाइजेशन
(c) कल्चर एण्ड सोसाइटी
(d) इण्डियन साधुस
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (a), (b), (c)
(2) (a), (c), (d)
(3) (a), (b), (d)
(4) (b), (c), (d)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

58. ‘पीपल ऑफ इण्डिया’ नामक विस्तृत कृति का किसने संपादन किया है ?
(1) एम.एन. श्रीनिवास
(2) आंद्रे बेतेइ
(3) के.एस. सिंह
(4) डी.पी. मुकर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

59. एम.एन. श्रीनिवास को उनके कामों के लिए जाना जाता है:
(a) प्रभव जाति
(b) लौकिकीकरण
(c) सभ्यताओं की तुलना
(d) विकास का रास्ता
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें:
(1) (a), (b), (c)
(2) (b), (c), (a)
(3) सिर्फ (a)
(4) (a) और (b)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

60. निम्न में से किस एक भारतीय समाजशास्त्री ने अपने अध्ययन के लिए संरचनात्मकप्रकार्यात्मक परिप्रेक्ष्य का प्रयोग किया ?
(1) डी.पी. मुकर्जी
(2) ए.आर. देसाई
(3) एम.एन. श्रीनिवास
(4) एन.के. बोस

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!