RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Public Administration – I) Official Answer Key

101. नव लोक सेवा प्रतिमान विश्वास नहीं करता है :
(1) आम व्यक्ति की सेवाओं को बाजार से जोड़ने में
(2) जनहित तथा नागरिक सेवा में
(3) लोगों के महत्त्व तथा मूल्य में
(4) रणनीतियों के लोकतान्त्रिकरण में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

102. निम्नलिखित में से कौन सा तरीका मीडिया द्वारा नीति निर्माण को प्रभावित नहीं करता है ?
(1) सरकारी कर्मचारियों की जवाबदेयता पर ध्यान केन्द्रित करना
(2) राजनीति में भाग लेना
(3) दृष्टिकोण का विरोध करने के लिए मंच तैयार करना
(4) मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करना

Show Answer/Hide

Answer – (2)

103. भारत में नवीन उदारीकृत आर्थिक नीति की घोषणा कब की गई थी?
(1) 1990 में
(2) 1991 में
(3) 1992 में
(4) 1993 में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

104. समन्वय के सन्दर्भ में कौन सा पारिभाषिक युग्म सही नहीं है ?
(1) सेक्लर हडसन → कार्य के विभिन्न भागों के मध्य अन्तःसम्बन्ध
(2) जे.डी. मूने → समूह प्रयासों का एक क्रम में व्यवस्थीकरण
(3) जे.सी. चार्ल्सवर्थ → कई भागों के मध्य एकीकरण
(4) एल.डी. व्हाईट → सरकारी नीतियों की प्रक्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (4)

105. निम्नलिखित में से कौन “फाऊन्डेशन्स ऑफ बिहैवरल रिसर्च” नामक पुस्तक के लेखक हैं ?
(1) एफ.ए. करलिंगर
(2) पी.वी. यंग
(3) मुडे एवं हाट
(4) अल्फ्रेड जे. काहन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

106. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राथमिक समंक संग्रहण का स्रोत नहीं है ?
(1) साक्षात्कार
(2) प्रश्नावली
(3) अनुसूची
(4) शोध पत्रिका

Show Answer/Hide

Answer – (4)

107. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन परिकल्पना के बारे में सही नहीं है ?
(1) परिकल्पना शोध का अन्तिम लक्ष्य है।
(2) यह तथ्यों के बीच कारणात्मक सम्बन्ध दर्शाता है।
(3) यह शोधकर्ता के लिए एक मार्गदर्शन है ।
(4) यह शोध के आरम्भिक स्तर का अनुमान है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

108. 1992 में प्रकाशित पुस्तक “रिइन्वेंटिंग गवर्नमेन्ट” के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं ?
(1) डेविड ईस्टन
(2) थॉमस डाई
(3) डेविड ऑसबोर्न तथा गैबलर
(4) क्रिस्टोफर हुड

Show Answer/Hide

Answer – (3)

109. “नीति एवं प्रशासन राजनीतिक जुड़वाँ बच्चों की तरह है जो एक-दूसरे से पृथक नहीं किये जा सकते ।” यह कथन किसने दिया है ?
(1) डेविड ईस्टन
(2) वाई. ड्रोर
(3) पीटर ओडेगार्ड
(4) थॉमस डाई

Show Answer/Hide

Answer – (3)

110. “एक अच्छी सरकार लघुतर सरकार है ।” यह कथन किसने दिया है ?
(1) जे.एम. पिफनर
(2) हर्बर्ट साइमन
(3) डेविड ऑसबोर्न
(4) निस्कानेन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

111. निम्नलिखित में से किस एक देश ने ‘क्रियात्मक शोध’ (एक्शन रिसर्च) की सर्वप्रथम शुरुआत की है ?
(1) भारत
(2) जापान
(3) अमेरिका
(4) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (3)

112. अमेरिकी प्रशासन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सुमेलित नहीं है ?
(1) प्राइवेसी एक्ट → 1974
(2) सनशाईन एक्ट → 1976
(3) व्हिसलब्लोअर प्रोटेक्शन एक्ट → 1989
(4) फ्रीडम ऑफ इन्फोरमेशन एक्ट → 1990

Show Answer/Hide

Answer – (4)

113. “विज्ञान का सम्बन्ध पद्धति से है न कि विषय सामग्री से” निम्नांकित में से यह कथन किसने दिया है ?
(1) बर्नार्ड शा
(2) कार्ल पीयर्सन
(3) स्टुअर्ट चेज
(4) रॉबर्ट डाहल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

114. निम्नलिखित में से विकास प्रशासन के क्षेत्र में किसका महत्वपूर्ण योगदान रहा है ?
(1) एल. उर्विक
(2) वीडनर
(3) एल्टन मेयो
(4) हेनरी फेयोल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

115. निर्गम नीति’ (एक्जिट पॉलिसी) क्या है ?
(1) बीमार उद्योगों को हटाना या बेचना
(2) प्रदूषणकारी उद्योगों को शहर से बाहर रखना
(3) खतरनाक उद्योगों से बच्चों को दर रखना
(4) विदेशी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को देश से बाहर रखना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

116. निम्नलिखित में से किस एक विचारक को नीति एवं प्रशासन के मध्य एक सुनिश्चित भेद करने का श्रेय प्राप्त है ?
(1) पॉल एच. एपलबी
(2) वाई. ड्रोर
(3) वुडरो विल्सन
(4) एफ.जे. गुडनाऊ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

117. निम्नलिखित में से किसने यह वक्तव्य दिया है : “किसी वैज्ञानिक के लिए नकारात्मक परिणाम उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि सकारात्मक परिणाम”
(1) पी.वी. यंग
(2) गॉलटन
(3) फ्रेड करलिंगर
(4) रॉबर्ट चैम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

118. निम्नलिखित में से कौन सी एक नवीन लोक प्रशासन की विशेषता नहीं है ?
(1) प्रासंगिकता
(2) मूल्य
(3) सामाजिक समता
(4) परिवर्तन जड़ता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

119. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत में अर्ध न्यायिक निकाय नहीं है ?
(1) केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण
(2) राज्य सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण
(3) आयकर अपीलीय अधिकरण
(4) जिला एवं सत्र न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (4)

120. निम्नलिखित उपागमों में से कौन सा एक व्यवस्था (तंत्र) और उसके परिवेश के मध्य सम्बन्धों के अध्ययन से सम्बन्धित है ?
(1) आनुभविक उपागम
(2) पारिस्थितिकीय उपागम
(3) व्यवहारवादी उपागम
(4) शास्त्रीय उपागम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!