81. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सामाजिक आन्दोलनों के सन्दर्भ में सही नहीं है ?
. सामाजिक आन्दोलन का प्रकार – उदाहरण
(1) क्रान्तिकारी सामाजिक आन्दोलन – नक्सलवादी संघर्ष
(2) सुधारवादी सामाजिक आन्दोलन – पिछडा वर्ग आन्दोलन
(3) मुक्तिवादी सामाजिक आन्दोलन – केरल में नारायण गुरु का आन्दोलन
(4) वैकल्पिक सामाजिक आन्दोलन – आदिवासी आन्दोलन
Show Answer/Hide
82. निम्नांकित में से कैन सा आन्दोलन भारत में बड़े बाँधों के निर्माण और लोगों के विस्थापन के खिलाफ सबसे बड़े संगठित विरोध आन्दोलन के रूप में जाना जाता है ?
(1) नर्मदा बचाओ आन्दोलन
(2) चिपको आन्दोलन
(3) चिलका बचाओ आन्दोलन
(4) गंगा मुक्ति मोर्चा
Show Answer/Hide
83. “शीत युद्ध ने कांग्रेस पार्टी को भारत में अपनी प्राधान्य स्थिति में रखने में मदद की है ।” यह कथन किसका है ?
(1) मायरन वीनर
(2) अरेन्ड लिजफार्ट
(3) सैम्युअल हंटिंगटन
(4) ल्यूसियन पाई
Show Answer/Hide
84. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (राज्यीय राजनीतिक दल) | सूची-II (निर्वाचन प्रतीक) |
(A) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा | (i) कार |
(B) तेलंगाना राष्ट्र समिति | (ii) तीर-कमान |
(C) बीजू जनता दाल | (iii) तराजू |
(D) शिरोमणी अकाली दल | (iv) शंख |
कूट :
. (A) (B) (C) (D)
(1) (i) (i) (iii) (iv)
(2) (ii) (i) (iv) (iii)
(3) (ii) (i) (iii) (iv)
(4) (i) (ii) (iv) (ii)
Show Answer/Hide
85. भारतीय जनता पार्टी ने ‘एकात्म मानववाद’ को किस वर्ष अपने दल के मूल दर्शन के रूप में स्वीकार किया ?
(1) 1980
(2) 1985
(3) 1991
(4) 1994
Show Answer/Hide
86. निम्नांकित में से कौन सा युग्म राज्यों की राजनीति में प्रभावशाली जातियों के सन्दर्भ में सही नहीं है ?
(1) लिंगायत : कर्नाटक
(2) पाटीदार : गुजरात
(3) वोक्कालिंगा : तमिलनाडु
(4) कामा : आन्ध्र प्रदेश
Show Answer/Hide
87. भारत के विधि आयोग का निम्नांकित में से कौन सा प्रतिवेदन निर्वाचकीय सुधारों/निर्हरताओं से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) 170वाँ प्रतिवेदन
(2) 244वाँ प्रतिवेदन
(3) 255वाँ प्रतिवेदन
(4) 275वाँ प्रतिवेदन
Show Answer/Hide
88. “दबाव समूहों की वृद्धि, जो कि लोकनीति में विशिष्ट परिवर्तनों की वकालत करते हैं, एक स्थिर बल के रूप में भी काम कर सकते हैं।” भारत में दबाव समूहों के सम्बन्ध में यह कथन किसका है ?
(1) सुहास पलसीकर
(2) आशुतोष वार्ष्णेय
(3) अतुल कोहली
(4) मायरन वीनर
Show Answer/Hide
89. निम्नांकित में से किसने भारतीय संघवाद को ‘सौहार्दपूर्ण संघ’ कहा है ?
(1) रूडोल्फएवं रूडोल्फ
(2) ग्रेनविल ऑस्टिन
(3) मौरिस जोन्स
(4) मायरन वीनर
Show Answer/Hide
90. निम्नांकित में से कौन सी पुस्तक मौरिस जोन्स द्वारा नहीं लिखी गई है ?
(1) द गवर्नमेन्ट एण्ड पॉलिटिक्स ऑफ इण्डिया
(2) द पोलिटिक्स ऑफ स्कारसिटी
(3) पार्लियामेन्ट इन इण्डिया
(4) पोलिटिक्स मैनली इण्डियन
Show Answer/Hide
91. निम्नांकित में से किसने भारत में बहुलवाद को ‘राज्य वर्चस्ववादी बहुलवाद’ और ‘उलटे बहुलवाद’ के रूप में चिह्नित किया है ?
(1) अमर्त्य सेन
(2) रजनी कोठारी
(3) लॉयड रूडोल्फ एवं सुसैन रूडोल्फ
(4) मौरिस जोन्स
Show Answer/Hide
92. निम्नांकित में से कौन ‘विकासशील समाज अध्ययन पीठ’ (सी एस डी एस) के संस्थापक थे ?
(1) सी.पी. भाम्बरी
(2) अमर्त्य सेन
(3) रजनी कोठारी
(4) सुदीप्त कविराज
Show Answer/Hide
93. ‘ग्लोबलाइजेशन इण्डिया : नेशन, स्टेट एण्ड डेमोक्रेसी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(1) अमर्त्य सेन
(2) सी.पी. भाम्बरी
(3) रजनी कोठारी
(4) कुलदीप चन्द अग्निहोत्री
Show Answer/Hide
94. निम्नांकित में से कौन सी पुस्तक अमर्त्य सेन द्वारा नहीं लिखी गयी है ?
(1) डेवलपमेन्ट एज फ्रीडम
(2) द आइडिया ऑफ जस्टिस
(3) द आर्म्युमेन्टेटिव इण्डियन
(4) डेमोक्रेसी एण्ड डेवलपमेन्ट इन इण्डिया
Show Answer/Hide
95. निम्नांकित में से किसका उद्घाटन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया ?
(1) मत्स्य संघ
(2) संयुक्त राजस्थान
(3) वृहद् राजस्थान
(4) राजस्थान संघ
Show Answer/Hide
96. राजस्थान और मध्य प्रदेश (राज्यक्षेत्र अन्तरण) अधिनियम, 1959 द्वारा, राजस्थान के निम्नांकित जिलों में से किस जिले का कुछ क्षेत्र मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले में अन्तरित कर दिया गया ?
(1) कोटा
(2) चित्तौड़गढ़
(3) प्रतापगढ़
(4) बारां
Show Answer/Hide
97. कथन (A) : निर्वाचकीय उलटफेर आसानी से राजस्थान में दलीय प्रतिस्पर्धा की संरचना में परिवर्तन नहीं करता है।
कारण (R) : राजस्थान में दलीय राजनीतिक प्रतिस्पर्धा का स्वरूप द्विध्रुवीय हो गया है और परिणाम में एक को फायदे से दूसरे को सीधा नुकसान हो रहा है।
(1) (A) सत्य है, किन्तु (R) असत्य है ।
(2) (A) असत्य है, किन्तु (R) सत्य है।
(3) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(4) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Show Answer/Hide
98. राजस्थान विधानसभा के निम्नांकित में से किस निर्वाचन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को सबसे कम स्थान मिले?
(1) ग्यारहवां विधानसभा निर्वाचन, 1998
(2) बारहवाँ विधानसभा निर्वाचन, 2003
(3) तेरहवाँ विधानसभा निर्वाचन, 2008
(4) चौदहवां विधानसभा निर्वाचन, 2013
Show Answer/Hide
99. राजस्थान में राजनीतिक प्रतिस्पर्धा सम्बन्धी विभिन्न चरणों से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(i) 1977 और 1990 के बीच, निर्वाचकीय प्रतिस्पर्धा के दूसरे चरण में, राजस्थान की निर्वाचकीय राजनीति का राष्ट्रीय राजनीतिक मुख्यधारा के साथ विलय प्रारंभ हो गया।
(ii) 1990 के पश्चात के निर्वाचकीय दौर को राजस्थान की राजनीति का तीसरा और वर्तमान चरण कहा जा सकता है।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i) और न ही (ii) सही है।
Show Answer/Hide
100. ‘मजदूर किसान शक्ति संगठन’ है
(1) गैर-दलीय जन संगठन
(2) क्षेत्रीय राजनीतिक दल
(3) आर्थिक मंच
(4) राजनीतिक आन्दोलन
Show Answer/Hide