101. निम्नांकित में से किस युद्ध में मेवाड़ के शासक जैत्र सिंह ने इल्तुतमिश की सेना को पराजित किया ?
(1) नाडोल का युद्ध
(2) हिन्दूवाट का युद्ध
(3) भूताला का युद्ध
(4) सिंगोली का युद्ध
Show Answer/Hide
102. निम्नांकित युग्म पर ध्यान देवें तथा नीचे दिए गए कोड की सहायता से सही विकल्प चुनिए ।
(A) सीताराम भाट – (i) जय वंश ने महाकाव्यम्
(B) सदाशिव – (ii) अजितोदय
(C) जगजीवन भट्ट – (iii) राजरत्नाकर
(D) जीवधर विरचित – (iv) अमरसार
कूट :
(1) A और C
(2) A B C D
(3) A और D
(4) A और B
Show Answer/Hide
103. अल्लाउद्दीन खिलजी के जालोर आक्रमण के समय उलगु खाँ कहाँ का सूबेदार था ?
(1) कड़ा
(2) बयाना
(3) दीपालपुर
(4) मालवा
Show Answer/Hide
104. महोबा विजय के बाद पृथ्वीराज चौहान ने वहाँ का अधिकारी किसे बनाया ?
(1) गोविन्द राय
(2) पन्जु राय
(3) उदयराज
(4) भुवन्नमल
Show Answer/Hide
105. किस प्रतिहार शासक के शासनकाल में प्रसिद्ध ग्रन्थ “कुवलयमाला” की रचना की गई ?
(1) नागभट्ट प्रथम
(2) नागभट्ट द्वितीय
(3) वत्सराज
(4) भोजराज
Show Answer/Hide
106. आटपुर अभिलेख के अनुसार मेवाड़ के गुहिल किस स्थान से आए ?
(1) नासून
(2) मण्डोर
(3) आनन्दपुर
(4) चाट्सू
Show Answer/Hide
107. निम्नांकित में से कौन से युद्ध में तात्या टोपे ने झालावाड़ के राज राणा पृथ्वीसिंह को पराजित किया ?
(1) भटवाड़ा का युद्ध
(2) भँवरगढ़ का युद्ध
(3) रेलायता का युद्ध
(4) गागरोन का युद्ध
Show Answer/Hide
108. निम्नलिखित में से “गौरा बादल पद्मिनी चौपाई के लेखक कौन थे ?
(1) काका सूर
(2) कवि मान
(3) हेमरतन
(4) करनीदान
Show Answer/Hide
109. 1570 ई. में चन्द्रसेन के विरुद्ध किसके नेतृत्व में मुगल सेना जोधपुर भेजी ?
(1) रायसिंह
(2) हुसैन कुली खाँ
(3) सिकन्दर बख्त
(4) शाहबाज खा
Show Answer/Hide
110. हीराबाड़ी का युद्ध निम्नलिखित में से किनके मध्य लड़ा गया ?
(1) मालदेव तथा दौलत खाँ (नागौर)
(2) मालदेव तथा वीरमदेव (मेंड़ता)
(3) मालदेव तथा जैतसिंह (बीकानेर)
(4) मालदेव तथा शेरशाह सूरी
Show Answer/Hide
111. निम्नांकित में से रायसिंह ने कठौली के युद्ध में किसे पराजित किया ?
(1) चन्द्रसेन
(2) देवड़ा सुरताण
(3) इब्राहिम मिर्जा
(4) बुरहानुद्दीन
Show Answer/Hide
112. सूची 1 को सूची 2 से मिलान करिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए :
. सूची-I – सूची-II
(A) गोविन्द (i) राजवल्लभ
(B) नाथा (ii) द्वारदीपिका
(C) मण्डन (iii) वास्तु मंजरी
(D) कुम्भा (iv) संगीतराज
कूट:
. (A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (ii) (i) (iv)
(2) (iv) (ii) (iii) (i)
(3) (iii) (i) (i) (iv)
(4) (iii) (i) (iv) (i)
Show Answer/Hide
113. आमेर के मानसिंह से सम्बन्धित निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए तथा नीचे दिए गए कोड की सहायता से सही विकल्प चुनिए।
A. उड़ीसा विजय
B. हाजीपुर विजय
C. काबुल की सूबेदारी
D. कूचबिहार विजय
(1) C A B D
(2) C B A D
(3) D C A B
(4) A C D B
Show Answer/Hide
114. “भरतु रेख” से तात्पर्य था –
(1) राजा द्वारा निर्धारित राजस्व की अनुमानित राशि जिसे सामन्त को राजकीय कोष में जमा कराना होता था।
(2) राजस्व की वास्तविक राशि जिसे सामन्त राजकीय कोष में जमा कराता था।
(3) शाही परिवार में किसी के भी विवाह के अवसर पर सामन्त द्वारा दी जाने वाली राशि।
(4) जब किसी सामन्त की मृत्यु हो जाती थी तो अपनी जागीर की मान्यता हेतु राजा को दी जाने वाली भेंट की राशि ।
Show Answer/Hide
115. महाराणा अमर सिंह द्वितीय द्वारा मेवाड़ में प्रथम श्रेणी के सामन्तों की कितनी संख्या निर्धारित की गई थी?
(1) 14
(2) 16
(3) 22
(4) 32
Show Answer/Hide
116. मराठा सरदार महादजी सिन्धिया और राजपूतों के मध्य तुंगा का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया ?
(1) 1773 ई.
(2) 1789 ई.
(3) 1765 ई.
(4) 1787 ई.
Show Answer/Hide
117. 6 जनवरी, 1818 ई. को ईस्ट इण्डिया कम्पनी से संधि करने के लिए जोधपुर राज्य का प्रतिनिधि निम्नांकित व्यक्तियों में से कौन था ?
(1) काशीनाथ
(2) विशनराम आसोपा
(3) देवनाथ
(4) इन्द्रराज सिंघवी
Show Answer/Hide
118. ‘मोतीलाल तेजावत’ का जन्म कहाँ हुआ था ?
(1) कोलियारी
(2) मावड़ी
(3) झाडौल
(4) बाँसिया
Show Answer/Hide
119. निम्नांकित शासकों में से 1734 ई. के हुरड़ा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(1) अभय सिंह
(2) संग्राम सिंह
(3) जय सिंह
(4) जगत सिंह
Show Answer/Hide
120. किसान आन्दोलन के दौरान राव पृथ्वी सिंह की मृत्यु के बाद सरकार द्वारा निम्नांकित में से बिजोलिया का प्रशासक नियुक्त किया था
(1) तेज सिंह
(2) केसरी सिंह
(3) अमर सिंह राणावत
(4) कामदार हीरालाल
Show Answer/Hide