61. “सन्स ऑफ लिबर्टी” और “डॉटर्स ऑफ लिबर्टी” नामक संगठनों का सम्बन्ध था
(1) फ्रान्स की क्रान्ति सेना
(2) रूस की क्रान्ति से
(3) इटली के एकीकरण से
(4) अमेरिका के स्वतन्त्रता संग्राम से
Show Answer/Hide
62. निम्नांकित में से किसने पेरू साम्राज्य की खोज की ?
(1) मार्को पोलो
(2) फ्रान्सिसको पिजारो
(3) कोर्टस
(4) फर्डिनेण्ड मेगलान
Show Answer/Hide
63. “स्पिरिच्युअल एक्सरसाइज” पुस्तक का लेखक कौन था ?
(1) ज्विंगली
(2) जॉनहस
(3) इग्नेसियस लोयला
(4) जॉन वाइक्लिफ
Show Answer/Hide
64. निम्न में से किसने वाणिज्यवाद शब्द का प्रथम बार प्रयोग किया था ?
(1) एडम स्मिथ
(2) अलेग्जेण्डर ग्रे
(3) विलियम पैटी
(4) थॉमस मून
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में से “स्वतन्त्रता, समानता एवं भ्रातृत्व” का नारा किसने दिया ?
(1) रूसो
(2) मॉन्टेस्क्यू
(3) वॉल्तेयर
(4) मैकियावली
Show Answer/Hide
66. निम्नांकित में से कौन सी कृति रूसो द्वारा नहीं लिखी गई ?
(1) सोशियल कॉन्ट्रेक्ट
(2) ट्रीटीज ऑन टॉलरेन्स
(3) डिस्कोर्सेज ऑन आर्ट्स एण्ड साइन्स
(4) एमिल
Show Answer/Hide
67. “वाटरफ्रेम” का आविष्कार किसने किया ?
(1) कार्टराइट
(2) व्हीटले
(3) जॉन के
(4) आर्कराइट
Show Answer/Hide
68. जॉर्ज स्टीफेन्सन ने कब सर्वाधिक उपयोगी स्वचालित स्टीम लोकोमोटिव इंजन का निर्माण किया ?
(1) 1769 ई.
(2) 1876 ई.
(3) 1814 ई.
(4) 1844 ई.
Show Answer/Hide
69. निम्नांकित में से पेरिस शान्ति सम्मेलन (1919) का अध्यक्ष कौन था ?
(1) सेओंजी
(2) क्लीमेंशो
(3) वुड्रो विल्सन
(4) लॉयड़ जॉर्ज
Show Answer/Hide
70. निम्नांकित में से कौन सा देश निउली की संधि से सम्बन्धित था ?
(1) हंगरी
(2) बुल्गारिया
(3) ऑस्ट्रिया
(4) टर्की
Show Answer/Hide
71. राष्ट्रसंघ द्वारा कौन से अनुच्छेद के अन्तर्गत अधिदेश प्रणाली को स्वीकार किया गया ?
(1) अनुच्छेद 20
(2) अनुच्छेद 22
(3) अनुच्छेद 23
(4) अनुच्छेद 17
Show Answer/Hide
72. सूची-I का सूची-II से मिलान करिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए: ।
. सूची-I – सूची-II
(A) हेनरी हडसन – (i) पुर्तगाली
(B) बार्थोलोम्यु डियाज – (ii) फ्रांसिसी
(C) हर्नेण्डो कोर्टेज – (iii) ब्रिटिश
(D) जेकस कार्टियर – (iv) स्पेनिश
. (A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (i) (iv) (ii)
(2) (iv) (ii) (iii) (i)
(3) (ii) (i) (ii) (iv)
(4) (i) (ii) (iv) (iii)
Show Answer/Hide
73. नए वाइमर संविधान के अनुसार जर्मन संसद के ऊपरी सदन का क्या नाम था ?
(1) डूमो
(2) डाइट
(3) राइखस्टेग
(4) राइखस्राट
Show Answer/Hide
74. निम्नांकित में से कौन सा दिन विश्व इतिहास में “काला गुरुवार” के नाम से जाना जाता है ?
(1) 24 अक्टूबर, 1929
(2) 21 सितम्बर, 1981
(3) 24 अक्टूबर, 1930
(4) 20 जून, 1931
Show Answer/Hide
75. निम्नांकित में से म्यूनिख समझौते में किसने भाग नहीं लिया ?
(1) दलादिए
(2) मुसोलिनी
(3) लिटविनोव
(4) हिटलर
Show Answer/Hide
76. निम्नांकित किस योजना के अन्तर्गत उच्च शक्ति एवं सिंचाई से संबंधित दामोदर घाटी परियोजना की शुरुआत हुई ?
(1) राष्ट्रीय योजना समिति
(2) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(3) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(4) तृतीय पंचवर्षीय योजना
Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित व्यक्तियों में से राज्य पुनर्गठन आयोग (1953) के अध्यक्ष कौन थे ?
(1) एस.के. धर
(2) के.एम. पणिकर
(3) हृदयनाथ कुंजरू
(4) फजल अली
Show Answer/Hide
78. सूची-I का सूची-II से मिलान करिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए :
सूची-I | सूची-II |
(A) गुट निरपेक्ष आन्दोलन तीसरा शिखर सम्मेलन | (i) कोलम्बो |
(B) गुट निरपेक्ष आन्दोलन पाँचवाँ शिखर सम्मेलन | (ii) हरारे |
(C) गुट निरपेक्ष आन्दोलन सातवाँ शिखर सम्मेलन | (iii) लुसाका |
(D) गुट निरपेक्ष आन्दोलन आठवाँ शिखर सम्मेलन | (iv) नई दिल्ली |
कूट:
. (A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (i) (iv) (iii)
(2) (iv) (ii) (iii) (i)
(3) (i) (iii) (ii) (iv)
(4) (iii) (i) (iv) (i)
Show Answer/Hide
79. प्रसिद्ध मध्य पाषाण कालीन स्थल बागोर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(1) बनास
(2) गम्भीरी
(3) खारी
(4) कोठारी
Show Answer/Hide
80. किस स्थान से आहत सिक्के प्राप्त नहीं हुए हैं ?
(1) नोह
(2) रेड
(3) तिलवाडा
(4) साँभर
Show Answer/Hide