RPSC 2nd Grade Group B Exam Paper GK – 22 Dec 2022 (Answer Key)

RPSC 2nd Grade Group B Exam Paper GK – 22 Dec 2022 (Answer Key)

41. निम्नलिखित में से कौन कालीबंगा के उत्खनन से संबंधित नहीं है?
(1) बी. के. थापर
(2) पी. जी. लाल
(3) एम. डी. खरे
(4) बी. बी. लाल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

42. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी आंतरिक प्रवाह क्षेत्र के अन्तर्गत नहीं है ?
(1) कांकणी
(2) घग्गर
(3) खारी
(4) कांतली

Show Answer/Hide

Answer – (3)

43. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल किसी विधेयक को राष्ट्रपति के विचारार्थ सुरक्षित रख सकता है?
(1) अनुच्छेद 202
(2) अनुच्छेद 169
(3) अनुच्छेद 200
(4) अनुच्छेद 201

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. ‘सीताराम साधु’ का सम्बन्ध किस आन्दोलन से था?
(1) शिक्षा
(2) गौ-रक्षा
(3) किसान
(4) जन-जातीय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

45. अप्रैल-नवम्बर 2021 में, भारत का व्यापार शेष किस देश के साथ अनंतिम रूप में ऋणात्मक था ?
(1) चीन
(2) यू. एस. ए. (USA)
(3) नीदरलैण्ड
(4) यू.के. (U.K.)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

46. राजस्थान के वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा के अनुसार, किस स्थान पर राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट की स्थापना की जायेगी?
(1) अजमेर
(2) जोधपुर
(3) जयपुर
(4) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

47. 2022 के राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में शामिल खेलों का सही समूह पहचानिये ?
(1) कबड्डी, फुटबॉल
(2) शूटिंग बॉल, हॉकी
(3) शूटिंग बॉल, फुटबॉल
(4) कबड्डी, शूटिंग बॉल

Show Answer/Hide

Answer – (2 and 4)

48. इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना राजस्थान सरकार द्वारा कब आरम्भ की गई?
(1) वर्ष 2020 में
(2) वर्ष 2021 में
(3) वर्ष 2019 में
(4) वर्ष 2022 में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

49. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना संबंधित है?
(1) प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग
(2) छात्राओं की आत्मरक्षार्थ के लिये कोचिंग
(3) ग्रामीण ओलम्पिक हेतु कोचिंग
(4) सड़क सुरक्षा कानूनों के अनुसार छात्रों को ड्राइविंग कौशल की

Show Answer/Hide

Answer – (1)

50. आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व स्थित है?
(1) पाली में
(2) जयपुर में
(3) उदयपुर में
(4) जोधपुर में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

51. भारत की विदेश नीति की प्रमुख विशेषता है?
(1) शान्तिपूर्ण सह-अस्तित्व की नीति
(2) उपर्युक्त सभी
(3) संयुक्त राष्ट्रसंघ के साथ सहयोग की नीति
(4) गुट निरपेक्षता की नीति

Show Answer/Hide

Answer – (2)

52. बुद्धि लब्धि की गणना का सूत्र क्या है?
(1) बुद्धि लब्धि = मानसिक आयु x 100 / वास्तविक आयु
(2) बुद्धि लब्धि = वास्तविक आयु / मानसिक आयु
(3) बुद्धि लब्धि = मानसिक आयु / वास्तविक आयु
(4) बुद्धि लब्धि = वास्तविक आयु x 100 /मानसिक आयु

Show Answer/Hide

Answer – (1)

53. भारत में, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम का वर्ष 2019-20 में चालू कीमतों पर सकल जोड़े गये मूल्य में कितना योगदान था?
(1) 32.50 %
(2) 33.08 %
(3) 30.5 %
(4) 35.04%

Show Answer/Hide

Answer – (3)

54. निम्न में से कौन सा एक युग्म (मुख्य नदी – सहायक नदी) सही सुमेलित नहीं है?
(1) यमुना-गम्भीरी
(2) चम्बल बनास
(3) बनास-गुहिया
(4) लूनी-सागी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

55. निम्नलिखित में से कौन-से कथन विद्यार्थियों की वैयक्तिक भिन्नता को पूरा करने के लिए सबसे उपयुक्त है?
(i) पाठयक्रम को व्यवस्थित और लचीला बनाया जाना चाहिए।
(ii) असाधारण बच्चों की शिक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की जाए।
(ii) कक्षा (वर्गों) का विभाजन विषय समूह में होना चाहिए।
(iv) शिक्षण का तरीका छात्र की जरूरत के अनुसार होना चाहिए।
(1) (i), (iii) एवं (iv)
(2) (iv), (ii) एवं (i)
(3) (ii), (iii) एवं (iv)
(4) (i), (ii) एवं (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

56. बाण्डुंग सम्मेलन किस वर्ष हुआ था?
(1) 1952
(2) 1960
(3) 1955
(4) 1951

Show Answer/Hide

Answer – (3)

57. शिक्षण में मौखिक संकेतों की अपेक्षा वास्तविक प्रत्यक्ष अनुभव बहुत प्रभावशाली होते है। इस कथन का आधार है?
(1) पुनर्बलन का सिद्धांत
(2) अनुभव शंकु
(3) प्रभाव का नियम
(4) अन्तः दृष्टि सीखना

Show Answer/Hide

Answer – (2)

58. राजस्थान में संस्कृत का प्राचीनतम अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?
(1) पुष्कर
(2) नान्दसा
(3) घोसुण्डी
(4) बयाना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

59. इनमें से कौन सा जनसंख्या परिवर्तन का घटक नहीं कहलाता है?
(1) साक्षरता
(2) मर्त्यता
(3) प्रवास
(4) प्रजननता

Show Answer/Hide

Answer – (1)

60. दून और द्वार हिमालय के किस भाग में पाये जाते है?
(1) असम हिमालय
(2) मध्य हिमालय
(3) महान हिमालय
(4) शिवालिक हिमालय

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!