RPSC 2nd Grade Group B Exam Paper GK – 22 Dec 2022 (Answer Key)

RPSC 2nd Grade Group B Exam Paper GK – 22 Dec 2022 (Answer Key)

21. निम्नांकित में से कौन सी एक आंतरिक प्रेरक शक्ति नहीं है?
(1) आवश्यकता
(2) अभिवृति
(3) लक्ष्य
(4) पुनर्बलन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

22. गरासिया जनजाति के गाँव के मुखिया को किस नाम से जाना जाता है?
(1) घोर
(2) कोतवाल
(3) सेलोत
(4) गमेती

Show Answer/Hide

Answer – (3)

23. किस वर्ष भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी का दो दलों सी.पी.आई. और सी.पी.आई. (एम) में विभाजन हुआ था?
(1) 1966
(2) 1964
(3) 1962
(4) 1969

Show Answer/Hide

Answer – (2)

24. ‘रूठी रानी’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
(1) उमादे
(2) वीरो
(3) रामप्यारी
(4) रामो

Show Answer/Hide

Answer – (1)

25. ‘मारदड़ी’ क्या था ?
(1) नृत्य
(2) खेल
(3) गीत
(4) आभूषण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

26. राजस्थान के निम्नलिखित मुख्य मंत्रियों में से पदभार ग्रहण करने के क्रम का सही विकल्प चुने?
(1) बरकतुल्लाह खान, हरिदेव जोशी, भैरोंसिंह शेखावत, जगन्नाथ पहाडिया
(2) भैरोंसिंह शेखावत, बरकतुल्लाह खान, हरिदेव जोशी, जगन्नाथ पहाडिया
(3) बरकतुल्लाह खान, भैरोंसिंह शेखावत, हरिदेव जोशी, जगन्नाथ पहाडिया
(4) हरिदेव जोशी, बरकतुल्लाह खान, जगन्नाथ पहाडिया, भैरोंसिंह शेखावत

Show Answer/Hide

Answer – (1)

27. अभिकथन (A) : बालक जन्म से सामाजिक नहीं होता है।
तर्क (R) : बच्चे की गतिविधियाँ और रूचियाँ खुद के इर्द-गिर्द घूमती है।
(1) (A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है
(2) (A) सत्य है परन्तु (R) असत्य है
(3) (A) और (R) दोनों सत्य है परन्तु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का
(4) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R) सही स्पष्टीकरण है (A) का

Show Answer/Hide

Answer – (4)

28. ‘भदर’ का सम्बन्ध किससे है?
(1) कर्णवेध संस्कार
(2) अंत्येष्टि संस्कार
(3) विवाह संस्कार
(4) समावर्तन संस्कार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

29. घटियाला शिलालेख में निम्नांकित में से किस वंश की जानकारी प्राप्त होती है?
(1) कच्छवाहा
(2) गुहिलोत
(3) मण्डोर के प्रतिहार
(4) सिसोदिया

Show Answer/Hide

Answer – (3)

30. राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स ________ में अवस्थित है
(1) फलोदी
(2) अलवर
(3) सांभर
(4) डीडवाना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

31. ‘आम्र वर्षा’ (Mango Showers) भारत के किस क्षेत्र / राज्य से सम्बन्धित है?
(1) मध्य प्रदेश
(2) दक्षिण भारत
(3) उत्तर प्रदेश
(4) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (2)

32. ‘सिंहभूम’ ________ के खनन के लिये प्रसिद्ध है?
(1) लौह-अयस्क
(2) चूना पत्थर
(3) कोयला
(4) अभ्रक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

33. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद ‘उपाधियों की समाप्ति’ बताता है?
(1) अनुच्छेद 15
(2) अनुच्छेद 16
(3) अनुच्छेद 18
(4) अनुच्छेद 17

Show Answer/Hide

Answer – (3)

24. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का संघटन है?
(1) 1 अध्यक्ष एवं 4 सदस्य
(2) 1 अध्यक्ष एवं 6 सदस्य
(3) 1 अध्यक्ष एवं 3 सदस्य
(4) 1 अध्यक्ष एवं 2 सदस्य

Show Answer/Hide

Answer – (4)

35. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा स्वतंत्रता से पूर्व केन्द्रिय क्षेत्र में द्वि-सदनीय व्यवस्थापितका की स्थापना की गई?
(1) 1917 का अधिनियम
(2) 1915 का अधिनियम
(3) 1961 का अधिनियम
(4) 1919 का अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

36. ‘सुरथोत्सव’ के लेखक कौन है?
(1) राजशेखर
(2) नरपति
(3) सोमेश्वर
(4) मण्डन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

37. विकास का कौन-सा सिद्धांत इस बात पर आधारित था कि बच्चे दूसरों के व्यवहार को देखकर और उनकी नकल करके सीखते हैं?
(1) शास्त्रीय अनुबंध
(2) सामाजिक अधिगम
(3) क्रिया प्रसूत
(4) प्रयास और त्रुटि

Show Answer/Hide

Answer – (2)

38. मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई थी ?
(1) 25 नवम्बर, 1941
(2) 24 अप्रैल, 1938
(3) 4 अक्टूबर, 1938
(4) 9 मई, 1938

Show Answer/Hide

Answer – (2)

39. निम्नलिखित में से राजस्थान में जायद की फसल की अवधि कौन सी है?
(1) सितम्बर से दिसम्बर
(2) मार्च से जून
(3) जनवरी से अप्रैल
(4) अगस्त से नवम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

40. भारत में सीमेंट उद्योग को किस वर्ष लाइसेंस मुक्त किया गया?
(1) 1984
(2) 1971
(3) 1981
(4) 1991

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!