RPSC 2nd Grade Group B Exam Paper GK – 22 Dec 2022 (Answer Key)

RPSC 2nd Grade Group B Exam Paper GK – 22 Dec 2022 (Answer Key)

61. यह किसने कहा है कि शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षिक अभिवृद्धि एवं विकास का व्यवस्थित अध्ययन है?
(1) जे. एस. ब्लूम
(2) बी.एफ. स्कीनर
(3) डब्ल्यू. बी. कॉलसनिक
(4) जे.ए स्टीफन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

62. राजस्थान की संस्कृति में औरण संबंधित है-
(1) एक लोक उत्सव
(2) पर्यावरण संरक्षण की एक परम्परा
(3) एक विशेष आभूषण
(4) एक विशिष्ट भोजन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

63. जयपुर के महाराजा स्कूल की स्थापना किस वर्ष में हुई?
(1) 1873
(2) 1844
(3) 1900
(4) 1888

Show Answer/Hide

Answer – (2)

64. निम्न में से कौन सा सामान्य अभिक्षमता परीक्षण है?
(1) गणितीय अभिक्षमता परीक्षण
(2) विभेदीकरण अभिक्षमता परीक्षण
(3) यांत्रिक अभिक्षमता परीक्षण
(4) कला निर्णय परीक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

65. निम्नलिखित में से एक को छोडकर मानसिक विकास के पर्यावरणीय कारकों में सभी शामिल है। वो है-
(1) परिवार संस्कृति
(2) पोषण की गुणवत्ता
(3) बुद्धि
(4) अधिगम वातावरण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

66. निम्नलिखित में से किसे वागड टूरिस्ट सर्किट में शामिल किया गया है?
(1) ऋषभदेव मंदिर
(2) जयसमंद झील
(3) घोटिया अम्बा
(4) सलूम्बर झील

Show Answer/Hide

Answer – (3)

67. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(1) अनुच्छेद 40 – ग्राम पंचायतों का संगठन
(2) अनुच्छेद 48 – कार्यपालिका से न्यायापालिका का पृथक्करण
(3) अनुच्छेद 44 – समान नागरिक संहिता
(4) अनुच्छेद 39 A – समान न्याय और मुफ्त कानूनी सहायता

Show Answer/Hide

Answer – (2)

68. नौ चोकी बांध कहाँ स्थित है?
(1) राजसमन्द
(2) भीलवाडा
(3) चित्तौड
(4) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

69. ठाकुर पंचम सिंह एवं ठाकुर छत्तर सिंह का सम्बन्ध किस स्थान के आन्दोलन से है?
(1) जयपुर
(2) तसीमो
(3) मारवाड
(4) शेखावाटी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

70. व्यक्तिगत मापन में रार्शा परीक्षण का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
(1) क्रम निर्धारण मापनी (रेटिंग स्केल)
(2) परिसूची (इन्वेन्ट्री )
(3) प्रक्षेपीय तकनीक
(4) प्रश्नावली

Show Answer/Hide

Answer – (3)

71. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान का वह जिला, जहां न्यूनतम जनसंख्या घनत्व है?
(1) बाडमेर
(2) जोधपुर
(3) जैसलमेर
(4) जालौर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

72. धींगा गणगौर कहाँ मनाया जाता है?
(1) जोधपुर
(2) बीकानेर
(3) उदयपुर
(4) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

73. भारत में, वर्ष 2020-21 में, उर्वरकों का कुल उपभोग था-
(1) 265.9 लाख टन
(2) 272.9 लाख टन
(3) 293.7 लाख टन
(4) 325.4 लाख टन

Show Answer/Hide

Answer – (*)

74. द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एण्ड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह पुस्तक किसने लिखीं है?
(1) राजीव गाँधी
(2) संजय बारू
(3) वी. पी. सिंह
(4) डॉ. मनमोहन सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (2)

75. राजस्थान के निम्नांकित में से किस जिले में उडिया पठार स्थित है?
(1) पाली
(2) जालौर
(3) सिरोही
(4) राजसमन्द

Show Answer/Hide

Answer – (3)

76. निम्नलिखित में से कौन संविधान की प्रारूप समिति के सदस्य थे?
(i) एन. गोपालस्वामी
(ii) जवाहरलाल नेहरू
(iii) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
(iv) सरदार पटेल
कोड की सहायता से सही उत्तर चुनिए-
कोड –
(1) (ii), (iii) तथा (iv)
(2) (i) तथा (iii)
(3) (i) तथा (iv)
(4) (i), (iii) तथा (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

77. निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश भारत अधिनियम द्वारा केन्द्र में द्वैध शासन स्थापित किया गया?
(1) भारत शासन अधिनियम, 1935
(2) 1909 के अधिनियम द्वारा
(3) भारत स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(4) भारत शासन अधिनियम, 1919

Show Answer/Hide

Answer – (1)

78. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन शिक्षा मनोविज्ञान के अर्थ को सबसे सही ढंग से प्रकट करता है?
(1) यह वैयक्तिक अनुभवों का गठन करता है।
(2) यह शिक्षा को मनोवैज्ञानिक आधार प्रदान करता है।
(3) यह केवल व्यक्तियों की सामाजिक प्रक्रिया से संबंधित है।
(4) यह एक व्यक्ति के दिमाग का अध्ययन करने का विज्ञान है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

79. एक आत्म-वास्तविक व्यक्ति वह है, जो-
(1) विनोदी स्वभाव की कर्मी है।
(4) तानाशाह सोच रखता है।
(2) समाज द्वारा लगाए प्रतिबंधों को स्वीकार नहीं करता है।
(3) हमेशा पूर्णता चाहता है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

80. राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्यों की संख्या (अध्यक्ष को छोड़कर) कितनी है?
(1) 3
(2) 4
(3) 7
(4) 5

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!