41. भारत की निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थल से सुमेलित कीजिए एवं कूट के माध्यम से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I नदियाँ | सूची-II उद्गम स्थल |
(i) बेतवा | (a) नन्दीदुर्ग पहाड़ी |
(ii) गोदावरी |
(b) अमरकण्टक |
(iii) पेन्नार / पिनाकिनी |
(c) भोपाल |
(iv) सोन |
(d) त्र्यबक गाँव |
कूट :
. (i) (ii) (iii) (iv)
(1) (d) (a) (b) (c)
(2) (b) (a) (d) (c)
(3) (c) (d) (a) (b)
(4) (c) (a) (d) (b)
Show Answer/Hide
42. भारत में कौन से वर्ष में वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम लागू हुआ ?
(1) 1973
(2) 1976
(3) 1972
(4) 2004
Show Answer/Hide
43. भारत की जनगणना 2011 के राज्यों को घनत्व के आरोही क्रम में व्यवस्थित अनुसार वर्णित करें:
(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नागालैण्ड
(d) मिज़ोरम
(1) (b) (d) (a) (c)
(2) (b) (a) (c) (d)
(3) (d) (b) (a) (c)
(4) (c) (d) (b) (a)
Show Answer/Hide
44. सन् 1992 में समुद्र पारीय आर्थिक सहयोग निधि (O.E.C.F.) जापान द्वारा आरम्भ अरावली वृक्षारोपण परियोजना का उद्देश्य बताएँ:
(a) अरावली पर्वत प्रदेश को हरा-भरा रखना ।
(b) एनिकट का निर्माण कर जल संसाधन का संरक्षण करना
(c) भूमि का कटाव तथा अवैध खनन को रोकना
(d) उपरोक्त वर्णित सभी
(1) (d)
(2) (a) तथा (b)
(3) (b) तथा (c)
(4) (a) तथा (c)
Show Answer/Hide
45. यदि माँग की आय लोच 1 से अधिक व धनात्मक है तो वह वस्तु है
(1) गिफिन वस्तु
(2) एक आवश्यकतामूलक वस्तु
(3) एक विलासिता वस्तु अन्य बातें स्थिर रहने
(4) एक हीन वस्तु
Show Answer/Hide
46. अन्य बातें स्थिर रहते हुए एक वस्तु की कीमत गिरने के परिणाम को व्यक्त किया जाता है-
(1) माँगी गई मात्रा में कमी
(2) माँग में वृद्धि
(3) माँग में कमी
(4) मांगी गई मात्रा में विस्तार
Show Answer/Hide
47. सरवाड़ एवं राजमहल खनन क्षेत्र इसके लिए प्रसिद्ध हैं:
(1) मैनेसाइट
(2) एमरल्ड
(3) कैल्साइट
(4) गारनेट
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत चोटी उत्तरी अरावली प्रदेश से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) बिलाली
(2) बैराठ
(3) सिरावास
(4) नागपहाड़
Show Answer/Hide
49. साधन लागत पर विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद ( एन.एन.पी.) को इससे भी जाना जाता है-
(1) निजी आय
(2) व्यक्तिगत आय
(3) राष्ट्रीय आय
(4) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
Show Answer/Hide
50. उपभोग की सीमान्त प्रवृत्ति बराबर होती है।
(1) उपभोग में परिवर्तन / बचत में परिवर्तन (ΔC/ΔS)
(2) कुल बचत / कुल उपभोग (S/C)
(3) कुल उपभोग/कुल आय (C/Y)
(4) उपभोग में परिवर्तन / आय में परिवर्तन (ΔC/ΔΥ)
Show Answer/Hide
51. दिए गये समंकों के समूह से मध्यका ज्ञात कीजिए :
2, 6, 6, 8, 4, 2, 7, 9
(1) 6
(2) 2
(3) 7
(4) 4
Show Answer/Hide
52. निम्न में से किस माध्य में चरम मूल्यों का प्रभाव न्यूनतम होता है ?
(1) हरात्मक माध्य
(2) समान्तर माध्य
(3) गुणोत्तर माध्य
(4) बहुलक
Show Answer/Hide
53. निम्न में से कौन से कारण से पूर्ति वक्र का विवर्तन नहीं होता है?
(1) तकनीक
(2) साधन की कीमत
(3) पूर्ति की गई वस्तु की कीमत,
(4) वस्तु एवं सेवा कर
Show Answer/Hide
54. यदि एक वस्तु की कीमत में परिवर्तन करने से दोनों वस्तुओं (x और y) की खरीदी गई मात्रा बढ़ती है या घटती है तो इन दोनों वस्तुओं के मध्य माँग की तिरछी लोच है :
(1) एक
(2) ऋणात्मक
(3) धनात्मक
(4) शून्य
Show Answer/Hide
55. सन्तुलन की अवस्था में तटस्थता वक्र का ढाल होता है-
(1) बजट रेखा के ढाल से अधिक या कम हो सकता है।
(2) बजट रेखा के ढाल के बराबर
(3) बजट रेखा के ढाल से अधिक
(4) बजट रेखा के ढाल से कम
Show Answer/Hide
56. निम्न में से किस माध्य से व्यक्तिगत अवलोकनों से लिए गये। विचलनों का योग शून्य होता है ?
(1) गुणोत्तर माध्य
(2) बहुलक
(3) मध्यका
(4) समान्तर माध्य
Show Answer/Hide
57. ‘निर्धनता का दुष्चक्र’ की अवधारणा सम्बन्धित है-
(1) मॉल्थस
(2) कार्ल मार्क्स
(3) नर्क से
(4) एडम स्मिथ
Show Answer/Hide
58. निम्न में से कौन सा बहुआयामी सूचकांक का एक घटक नहीं है-
(1) जीवन स्तर
(2) स्वास्थ्य
(3) शिक्षा
(4) प्रति व्यक्ति आय
Show Answer/Hide
59. कुल प्राप्तियों और कुल व्यय के मध्य अन्तर को जाना जाता है-
(1) राजस्व घाटा
(2) पूँजीगत घाटा
(3) बजट घाटा
(4) राजकोषीय घाटा
Show Answer/Hide
60. निम्न में से किसे विस्तृत मुद्रा के रूप में जाना जाता है ?
(1) M4
(2) M1
(3) M2
(4) M3
Show Answer/Hide