RPSC 1st Grade Teacher GK Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC 1st Grade Teacher General Knowledge Exam Paper 2020 (Answer Key)

61. भारत स्काउट्स एवं गाईड्स का राष्ट्रीय मुख्यालय स्थित है –
(1) दिल्ली में
(2) मुम्बई में
(3) देहरादून में
(4) चेन्नई में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

62. सर्व शिक्षा अभियान के लक्ष्यों के अनुसार 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बालकों के लिए प्रारम्भिक शिक्षा किस वर्ष तक उपलब्ध हो जानी चाहिए?
(1) 2020
(2) 2005
(3) 2010
(4) 2000

Show Answer/Hide

Answer – (3)

63. विद्यालय प्रबंधन के लिए निम्नलिखित में से सिद्धान्तों का कौन सा सेट (समूह) सबसे अधिक उपयुक्त है?
(1) लचीलापन, अति-संरचना, सांझा उत्तरदायित्व और समानता
(2) समानता, अति-संरचना, लचीलापन और नियत उत्तरदायित्व
(3) सहयोग, समानता, लचीलापन और साँझा उत्तरदायित्व
(4) सहयोग, दृढ़ता, समानता और नियत उत्तरदायित्व

Show Answer/Hide

Answer – (2)

64. राजस्थान में कौन से जिलों में जनसंख्या घनत्व 100 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर से कम पाया जाता है? (जनगणना 2011 के अनुसार)
(1) जैसलमेर, बाड़मेर एवं बीकानेर
(2) जैसलमेर, बाड़मेर एवं जोधपुर
(3) जैसलमेर, बाड़मेर एवं जालौर
(4) जैसलमेर, बाड़मेर एवं पाली

Show Answer/Hide

Answer – (1)

65. निम्न को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गये कूटों में से, उत्तर चुनिए –
.    पर्यटक केन्द्र            स्थान
(A) सोनी जी की नसिया  (i) भरतपुर
(B) लोहागढ़ किला         (ii) बीकानेर
(C) चन्द्र – महल            (iii) अजमेर
(D) जूनागढ़ किला          (iv) जयपुर
कूट :
(1) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iv), (D)-(ii)
(2) (A)-(iii),(B)-(i), (C)-(iv), (D)-(ii)
(3) (A)-(iv), (B)-(i), (C)-(iii), (D)-(ii)
(4) (A)-(iii),(B)-(iv), (C)-(i), (D)-(ii)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

66. नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम – 2009 के अनुसार, प्रारम्भिक शिक्षा के लिए प्रवेश प्राप्त कोई बालक प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने तक निःशुल्क शिक्षा का हकदार होगा –
(1) गैर सरकारी विद्यालयों में चौदह वर्ष तक
(2) सभी प्रकार के विद्यालयों में चौदह वर्ष तक
(3) सरकारी विद्यालयों में केवल चौदह वर्ष तक
(4) चौदह वर्ष की आयु केवल के पश्चात् भी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

67. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य शैक्षिक प्रबंधन से संबंधित है?
(1) प्रणाली (तंत्र) नियंत्रण
(2) विद्यालय संगठन
(3) गतिविधियों की योजना
(4) सभी विकल्प सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

68. ई – गवर्नेन्स सेवाओं के लिए सुविधाजनक, प्रभावी और पारदर्शी तरीके से आई.सी.टी. (सूचना एवं ‘ सम्प्रेषण तकनीकी) का अनुप्रयोग है। निम्नलिखित में से कौन सा लक्ष्य (टारगेट) समूह सम्मिलित है?
(1) उपरोक्त सभी
(2) नागरिक
(3) व्यापार/लाभार्थी समूह
(4) सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (1)

69. कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से किस जिले में ‘Aw’ प्रकार की जलवायु नहीं पायी जाती
(1) झालावाड़
(2) डूंगरपुर
(3) बांसवाड़ा
(4) बूंदी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

70. सी. टी. ई. (अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय) के कार्यक्रमों में निम्नलिखित में से कौन सा सम्मिलित नहीं है?
(1) सेवारत अध्यापक प्रशिक्षण
(2) पूर्व – सेवारत शिक्षा कार्यक्रम
(3) क्रियात्मक अनुसंधान
(4) अध्यापक शिक्षा के लिए सेवा शर्ते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

71. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम – 2009 में वर्णित समुचित सरकार के कर्तव्यों के अनुसार केन्द्रीय सरकार का उत्तरदायित्व होगा –
(1) आसपास (पड़ोस) में विद्यालय की उपलब्धता को सुनिश्चित करना।
(2) आधारभूत ढांधा प्रदान करना।
(3) शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मानकों को विकसित और लागू करना।
(4) अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान करना।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

72. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (KGBV) का आरम्भ हुआ –
(1) 2004
(2) 2001
(3) 2002
(4) 2003

Show Answer/Hide

Answer – (1)

73. विद्यालय मानचित्रण के लिए उपयोग की जाने वाली प्रविधियों और प्रक्रियाओं में निम्नलिखित में से कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है?
(1) एक शिक्षा प्रणाली का विश्लेषण करना।
(2) नीति निर्माण योजना पर किये गये निर्णयों को सहारा देना।
(3) संसाधन निर्धारण और विद्यालय विकास की भविष्य की प्राथमिकताएं तय करना।
(4) विद्यालय की स्थानीय स्तर की माँगों की योजना बनाना।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

74. वार्षिक प्रक्रिया के लिए शैक्षिक सूचना प्रणाली प्रबंधन का सही चक्र है –
(1) आँकड़ों का लेखन → आँकड़ों की प्रक्रिया → आँकड़ों का एकत्रीकरण → आँकड़ों का विश्लेषण
(2) आँकड़ों का एकत्रीकरण → आँकड़ों की प्रक्रिया → आँकड़ों का विश्लेषण → आँकड़ों का लेखन
(3) आँकड़ों की प्रक्रिया → आँकड़ों का विश्लेषण → आँकड़ों का लेखन → आँकड़ों का एकत्रीकरण
(4) आँकड़ों का एकत्रीकरण → आँकड़ों का विश्लेषण → आँकड़ों का लेखन → आँकड़ों की प्रक्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (2)

75. ‘एड्यूसैट’ सर्वप्रथम कौन से माह एवं वर्ष में प्रक्षेपित किया गया?
(1) जुलाई 2011
(2) जुलाई 2010
(3) अगस्त 2010
(4) अगस्त 2011

Show Answer/Hide

Answer – (4)

 

Related Post …

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!