121. सबकी मति भ्रष्ट होना अर्थ को प्रकट करने वाला मुहावरा है?
(A) खटाई में पडना
(B) कुएँ में ही भांग पडना
(C) गूँगे का गुड
(D) गर्दन पर छुरी फेरना
Show Answer/Hide
122. आँखें खुलना मुहावरे का अर्थ है ?
(A) इच्छा पूरी होना
(B) धोखा खाना
(C) सहज होना
(D) ध्यान रखना
Show Answer/Hide
123. सोना, धतूरा, गेहूँ किस शब्द के अनेकार्थी है?
(A) पिंगल
(B) कनक
(D) इंदु
(C) धान
Show Answer/Hide
124. मन की पवित्रता महत्वपूर्ण है अर्थ को प्रकट करने वाली लोकेक्ति है?
(A) जिन खोजा तिन पाइयाँ, गहरे पानी पैठ ।
(B) मन चंगा तो कठौती में गंगा।
(C) होनहार बिरवान के होत चीकने पात।
(D) हाथ सुमरिनी बगल कतरनी।
Show Answer/Hide
125. छाती पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ है?
(A) किसी के धन पर लुभा जाना।।
(B) किसी कठिन कार्य में सफलता प्राप्त करना।
(C) धैयपूर्वक कष्ट सहन करना ।
(D) हार मानना ।
Show Answer/Hide
126. भाषायी कौशल का सही क्रम है?
(A) सुनना, पढना, लिखना, बोलना
(B) सुनना, बोलना, पढना, लिखना
(C) सुनना, पढना, बोलना, लिखना
(D) सुनना, लिखना, बोलना, पढना
Show Answer/Hide
127. हिन्दी शिक्षण में शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन की निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता नहीं है?
(A) इसमें विद्यार्थी अनुक्रिया के रूप में सही विकल्प का चयन है।
(B) नवीनता व विविधता पायी जाती है।
(C) यह छोटी कक्षाओं हेतु अधिक उपयोगी है।
(D) पदों का आकार अपेक्षाकृत बडा होता है।
Show Answer/Hide
128. भाषा शिक्षण में दृश्य-श्रव्य साधनों का मुख्य प्रयोजन है?
(A) विद्यार्थियों को विभिन्न इन्द्रियों को क्रियाशील बनाना
(B) छात्रों को नवीन उपकरणों की जानकारी देना
(C) कक्षा को नियन्त्रित रखना
(D) शिक्षक के कार्य को सरल बनाना
Show Answer/Hide
129. निम्नलिखित में से कौनसा गुण व्याख्यान विधि का नहीं है?
(A) यह विधि उच्च कक्षाओं के लिए उपयोगी है।
(B) यह कम खर्चीली विधि है।
(C) यह कम समय में अधिक ज्ञान प्रदान करने वाली विधि है।
(D) यह मनावैज्ञानिक विधि है।
Show Answer/Hide
130. कविता शिक्षण की विधि नहीं है?
(A) शब्दार्थ- कथन प्रणाली
(B) खण्डान्वय प्रणाली
(C) सूत्र प्रणाली
(D) गीत प्रणाली
Show Answer/Hide
131. मूल्यांकन का संरचनात्मक तथा योगात्मक रूप में वर्गीकरण किसने किया?
(A) स्किनर
(B) आर. ए. शर्मा
(C) डी. एन. श्रीवास्तव
(D) मिकेल स्क्रीवेन
Show Answer/Hide
132. निदानात्मक परीक्षण का मुख्य उद्धेश्य है?
(A) विद्यार्थियों के उपलब्धि स्तर को जाँचना
(B) विद्यार्थियों की अध्ययन के प्रति रूचि विकसित करना
(C) मूल्यांकन करना
(D) छात्र की कमजोरियों का पता लगाना
Show Answer/Hide
133. निदानात्मक परीक्षाएँ ली जाती है?
(A) छात्रों की कमजोरी का पता लगाने के लिए
(B) छात्रों के मानसिक स्तर को जाँचने के लिए
(C) मानवीय मूल्यों का पता लगाने के लिए
(D) प्रतिभाशाली छात्रों का पता लगाने के लिए
Show Answer/Hide
134. कार्ड पर लिखे शब्दों का चित्रों के साथ मिलान करने का कार्य किस विधि में किया जाता है?
(A) माण्टेसरी विधि
(B) कहानी विधि
(C) ध्वनि साम्य विधि
(D) साहचर्य विधि
Show Answer/Hide
135. निम्नलिखित में से असत्य कथन है?
(A) मापन का क्षेत्र, मूल्यांकन का विस्तृत है।
(B) मापन परिणामात्मक अिभव्यक्ति, मूल्यांकन परिणामात्मक तथा गुणात्मक अभिव्यक्ति है।
(C) मापन के अभाव में मूल्यांकन का कार्य वैज्ञानिक है।
(D) मापन एकांगी, मूल्यांकन बहुमुखी है।
Show Answer/Hide
136. स्पीयरमैन की अवधारणा के अनुसार “g” इंगित करता है?
(A) आनुवंशिक बुद्धि
(B) सामान्य बुद्धि
(C) श्रेणीगत बुद्धि
(D) समूह बुद्धि
Show Answer/Hide
137. अदिति प्रातः कालीन कक्षा में जाने के कारण नाश्ता कभी-कभी कर पाती है। पेट खाली रहने व पेट में गडगाहट होने के कारण उसे खाने की इच्छा होती है। यह निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?
(A) अन्तर्नोद
(B) आवश्यकता
(C) बाह्रा अभिप्रेरणा
(D) अभिप्रेरणा
Show Answer/Hide
138. नेहा नवीनतम् चलचित्र दृश्यम-2 देख रही है क्योंकि वह नायक व उसके परिवार की स्थिति को जानने हेतु सब्र नहीं कर पा रही है। यह उत्तम उदाहरण है?
(A) ब्रह्ना अभिप्रेरणा का
(B) दोनों आंतरिक व बाह्रा अभिप्रेरणा का
(C) ना आंतरिक ना ही बाह्रा अभिप्रेरणा का
(D) आंतरिक अभिप्रेरणा का
Show Answer/Hide
139. शिक्षा मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की वह शाखा है जो शिक्षण व सीखने से संबंधित है। यह कथन दिया गया है?
(A) स्किनर द्वारा
(C) पावलॉव द्वारा
(B) सिम्पसन द्वारा
(D) वुडवर्थ द्वारा
Show Answer/Hide
140. किसी बालक के व्यक्तित्व के आकलन हेतु निम्न में से कौनसा परीक्षण सर्वाधिक उपर्युक्त है?
(A) प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण
(B) शब्द सहचर्य परीक्षण
(C) वाक्य पूर्ति परीक्षण
(D) बालक अन्तर्बोध परीक्षण
Show Answer/Hide