41. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद राज्य की कार्यपालिका शक्ति के बारे में है?
(A) 156
(B) 158
(C) 159
(D) 154
Show Answer/Hide
42. स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के सन्दर्भ में दिये गये कथनों में से कौनसा कथन गलत है?
(A) यह कक्षा 6 से 12 तक के आवासीय अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय हैं।
(B) इन विद्यालयों का संचालन समसा के तहत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् (RCSCE) द्वारा किया जाता है।
(C) इन विद्यालयों में सह-शिक्षा (Co-Education) की व्यवस्था है।
(D) ये विद्यालय CBSE से मान्यता प्राप्त हैं।
Show Answer/Hide
43. अगर अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीटों के लिए समुचित मात्रा में आवेदन प्राप्त ना हो, तो उन्हें ______ वर्ग से भरा जा सकता है।
(A) अनुसूचित जनजाति
(B) अन्य पिछड़ा
(C) सामान्य
(D) अनुसूचित जाति
Show Answer/Hide
44. भारत और फ्रांस के मध्य एक संयुक्त वायु सेना अभ्यास जिसे ______ के नाम से जाना जाता है, 26 अक्टूबर 2022 से जोधपुर में आयोजित किया गया।
(A) मित्र शक्ति
(B) विजय प्रहार
(C) गरुड़
(D) वायु शक्ति
Show Answer/Hide
45. संगीत नाटक अकादमी ने सरताज नारायण माथुर ______ में योगदान के लिए पुरस्कृत किया है।
(A) सितार वादन
(B) रंगमंच एवं अभिनय
(C) तबला
(D) लोक संगीत
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से कौन सा एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्तपोषित नहीं है?
(A) राजस्थान मध्यम नगरीय क्षेत्र विकास परियोजना
(B) राजस्थान राज्य राजमार्ग निवेश कार्यक्रम प्रोजेक्ट-II
(C) राजस्थान राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम-II
(D) राजस्थान राज्य राजमार्ग निवेश कार्यक्रम-I
Show Answer/Hide
47. राजस्थान में मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना ______ को आरम्भ की गई।
(A) 31 अक्टूबर, 2013
(B) 7 अप्रैल, 2013
(C) 1 मई, 2013
(D) 2 अक्टूबर, 2013
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
(A) निहाल टॉवर धौलपुर
(B) मोठा पहाड़ झुंझुनू
(C) हजरत कमरूद्दीन शाह की दरगाह नागौर
(D) कन्हैयालाल बागल हवेली चुरू
Show Answer/Hide
49. ______ मेघावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान में शिक्षा को सशक्त कर रही है।
(A) सशक्त नारी
(B) सावित्री देवी फुले
(C) काली बाई भील
(D) इंदिरा गांधी
Show Answer/Hide
50. विश्वामित्र दाधीच ______ के क्षेत्र में अपने योगदान के लिये प्रसिद्ध हैं।
(A) अभिनय
(B) चित्रकला
(C) साहित्य
(D) संगीत
Show Answer/Hide
51. 25% आरक्षित सीटों में से ______ सीट अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अतिरिक्त असुविधाप्ररत समूह वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित की गयी हैं।
(A) 1.5%
(B) 2.5%
(C) 16%
(D) 7.5%
Show Answer/Hide
52. नई शिक्षा नीति 2020 में स्कूल शिक्षा में 10+2 पैटर्न के स्थान पर इनमें से किस पैटर्न को अपनाया गया है?
(A) 5+3+3+4
(B) 4+5+3+3
(C) 3+3+4+5
(D) 4+3+3+5
Show Answer/Hide
53. निर्माण श्रमिकों के बच्चों द्वारा किसी अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पर राजस्थान सरकार द्वारा कितनी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है?
(A) ₹1 लाख
(B) ₹8 लाख
(C) ₹11 लाख
(D) ₹2 लाख
Show Answer/Hide
54. निम्नांकित को सुमेलित कीजिए-
राजस्थान राज्य के प्रतीक चिह्न – वैज्ञानिक नाम
a. फूल – i. गजेला बेनेट्टी
b. पशु – ii. आर्डेओटिस नाइग्रिसेप्स
c. पेड़ – iii. टिकोमेला अण्डुलेटा
d. पक्षी – iv. प्रोसोपिस सिनेरारिया
सही कूट का चयन कीजिए:
(A) a-iii, b-i, c-iv, d-ii
(B) a-ii, b-iv, c-iii, d-i
(C) a-i, b-ii, c-iv, d-iii
(D) a-iv, b-iii, c-i, d-ii
Show Answer/Hide
55. कोठारी आयोग के अध्यक्ष थे-
(A) लक्ष्मण सिंह
(B) दातार सिंह
(C) प्रभुदान सिंह
(D) स्वामी सिंह
Show Answer/Hide
56. नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का माध्यम निम्न में से किसे रखा गया है?
(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) मातृभाषा / स्थानीय भाषा
(D) अंग्रेजी
Show Answer/Hide
57. सिरैमिक इलेक्ट्रिकल रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट सेंटर कहाँ स्थित है?
(A) चुरू
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) बीकानेर
Show Answer/Hide
58. राजस्थान के निम्नलिखित पूर्व मुख्य सचिवों को उनके कार्यकाल के अनुसार कालानुक्रम में व्यवस्थित करें।
(A) राजीव महर्षि सी. के. मैथ्यु- निहाल चंद गोयल डी. बी. गुप्ता
(B) निहाल चंद गोयल सी. के. मैथ्यु राजीव महर्षि डी. बी. गुप्ता
(C) राजीव महर्षि निहाल चंद गोयल सी. के. मैथ्यु डी. बी. गुप्ता
(D) सी. के. मैथ्यु राजीव महर्षि निहाल चंद गोयल डी. बी. गुप्ता
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से किसे एथलेटिक्स श्रेणी में प्रथम महाराणा प्रताप पुरस्कार 1982-83 से सम्मानित नहीं किया गया था?
(A) राजकुमार अहलावत
(B) हामिदा बानो
(C) राजेन्द्र प्रसाद शर्मा
(D) गोपाल सैनी
Show Answer/Hide
60. किस जिले को विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के सशक्तिकरण के लिए दिसम्बर 2022 में पुरस्कृत किया गया था?
(A) जयपुर
(B) सिरोही
(C) अलवर
(D) बीकानेर
Show Answer/Hide