Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 20 September 2025 Second Shift (Answer Key)

Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 20 September 2025 Second Shift (Answer Key)

September 23, 2025

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को दोनों पालियों में आयोजित किया गया। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 20 सितंबर 2025 के द्वितीय पाली में आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSSB 4th Grade Exam held on 19, 20 and 21 September, 2025 First and Second Shift. RSSB 4th Grade Exam 20 Sep 2025 (Second Shift) Paper with answer key available here.

Exam चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा 2025
Organized by RSSB
Exam Date 20 Septmber, 2025 (Second  Shift)
Number of Questions 120
RSSB 4th Grade Exam Paper – 19 September 2025 (First Shift) (Answer Key)
RSSB 4th Grade Exam Paper – 19 September 2025 (Second Shift) (Answer Key)
RSSB 4th Grade Exam Paper – 20 September 2025 (First Shift) (Answer Key)
RSSB 4th Grade Exam Paper – 20 September 2025 (Second Shift) (Answer Key)
RSSB 4th Grade Exam Paper – 21 September 2025 (First Shift) (Answer Key)
RSSB 4th Grade Exam Paper – 21 September 2025 (Second Shift) (Answer Key)

RSSB 4th Grade Exam 2025 (Second Shift)
(Answer Key)

1. 15 जनवरी 2025 को सैनिक दिवस कहाँ मनाया गया ?
(A) दिल्ली
(B) बैंगलोर
(C) गुवाहाटी
(D) पूणे
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. निम्नलिखित में से किसे सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र में पद्म भूषण-2025 से सम्मानित किया गया है ?
(A) श्री सुशील कुमार मोदी
(B) श्री राम नाईक
(C) श्रीमती अरुंधति भट्टाचार्य
(D) डॉ. सीताराम जिंदल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. राजस्थान की वह विख्यात झील, जिसका द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लगभग 6 वर्षों तक जल-विमान बेस के रूप में उपयोग किया गया था, है :
(A) आनासागर
(B) राजसमंद
(C) नक्की
(D) पिछोला
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. 1428 में कौन-सी छोटी से छोटी संख्या को जोड़ने पर प्राप्त संख्या 3, 4, 5 और 6 से पूर्णतः विभाज्य होगी ?
(A) 15
(B) 18
(C) 9
(D) 12
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. कागज पर मुद्रित अक्षरों और संख्याओं को पहचानने में सक्षम उपकरण कौन-सा है ?
(A) ओ.सी.आर. (OCR)
(B) एस.एस.डी. (SSD)
(C) बी.सी.आर. (BCR)
(D) ओ.एम.आर. (OMR)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. दो वर्ष पूर्व, विनय तथा आशु की आयु में 3 : 4 का अनुपात था। एक वर्ष पश्चात उनकी आयु में 7 : 9 का अनुपात होगा। आशु की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 26 वर्ष
(B) 24 वर्ष
(C) 27 वर्ष
(D) 25 वर्ष
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. राजस्थान ने 7 वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 में कौन-सा स्थान प्राप्त किया ?
(A) पंचम
(B) तृतीय
(C) द्वितीय
(D) प्रथम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. सिधमुख-वृहद् सिंचाई परियोजना, मुख्य रूप से राजस्थान के निम्नलिखित में से, किस क्षेत्र को लाभान्वित करती है ?
(A) बीकानेर
(B) अलवर
(C) भरतपुर
(D) हनुमानगढ़
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. राजस्थान में कोलाना हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ?
(A) सीकर
(B) टोंक
(C) झालावाड़
(D) नागौर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए, भारत का राष्ट्रपति निम्न से परामर्श करता है :
(A) मुख्यमंत्री
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) केंद्रीय गृह मंत्री
(D) प्रधानमंत्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop