RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को दोनों पालियों में आयोजित किया गया। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 19 सितंबर 2025 के द्वितीय पाली में आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSSB 4th Grade Exam held on 19, 20 and 21 September, 2025 First and Second Shift. RSSB 4th Grade Exam 19 Sep 2025 (Second Shift) Paper with answer key available here.
Exam | चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा 2025 |
Organized by | RSSB |
Exam Date | 19 Septmber, 2025 (Second Shift) |
Number of Questions | 120 |
RSSB 4th Grade Exam Paper – 19 September 2025 (First Shift) (Answer Key) | |
RSSB 4th Grade Exam Paper – 19 September 2025 (Second Shift) (Answer Key) | |
RSSB 4th Grade Exam Paper – 20 September 2025 (First Shift) (Answer Key) | |
RSSB 4th Grade Exam Paper – 20 September 2025 (Second Shift) (Answer Key) | |
RSSB 4th Grade Exam Paper – 21 September 2025 (First Shift) (Answer Key) | |
RSSB 4th Grade Exam Paper – 21 September 2025 (Second Shift) (Answer Key) |
RSSB 4th Grade Exam 2025 (Second Shift)
(Answer Key)
1. मानव शरीर में वसा (फैट्स) के पाचन के दौरान वसा के विघटन में निम्नलिखित में से कौन-सा एंजाइम सहायक होता है?
(A) एमाइलेस
(B) ट्रिप्सिन
(C) पेप्सिन
(D) लाइपेस
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
2. यदि किसी जीन विशेष के दो एलील समान हैं, तो उस जीन युग्म को क्या कहा जाता है?
(A) समयुग्मजी
(B) विषमयुग्मजी
(C) अप्रभावी
(D) प्रभावी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से कौन-सा देश वर्ष 2026 में एशियाई खेलों की मेजबानी करेगा?
(A) भारत
(B) चीन
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) जापान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
4. भारत के लोकपाल का पहला स्थापना दिवस नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में कब मनाया गया था?
(A) 16 मार्च, 2015
(B) 16 जनवरी, 2025
(C) 16 जनवरी, 2015
(D) 16 मार्च, 2025
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
5. भारत के वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत भारतीय केंद्रीय बजट 2025-26 का मूल विषय (थीम) क्या था?
(A) डिजिटल इंडिया
(B) सबका विकास
(C) अगली पीढ़ी के सुधार
(D) वसुधैव कुटुम्बकम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
6. भारत के प्रधानमंत्री 3 मार्च, 2025 को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक की अध्यक्षता करने के लिए किस राष्ट्रीय उद्यान में गए थे ?
(A) गिर राष्ट्रीय उद्यान
(B) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(C) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(D) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
7. भारत के किस राज्य में “नीरमहल उत्सव” मनाया जाता है?
(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) मेघालय
(D) नागालैंड
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
8. राजस्थान के किस शहर ने एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वें क्षेत्रीय 3-आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम की मेजबानी की?
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
9. राजस्थान के श्री शीन काफ निजाम (शिव किशन बिस्सा) को वर्ष 2025 में निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) सागर सम्मान पुरस्कार
(B) पद्म विभूषण
(C) पद्म भूषण
(D) पद्म श्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
10. भारत सरकार के निम्नलिखित में से कौन-से मंत्रालय द्वारा, राष्ट्रीय एकता शिविर राजस्थान-2025 का आयोजन किया जा रहा है?
(A) जनजातीय कार्य मंत्रालय
(B) युवा मामले और खेल मंत्रालय
(C) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(D) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide