Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)

Q121. MS-Word में, क्लिपबोर्ड में चयनित सामग्री को कॉपी करने के लिए इनमें से किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
(A) Ctrl+V
(B) Ctrl+C
(C) Ctrl+X
(D) Ctrl+M

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q122. भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बारे में बात करते हैं?
(A) 52 से 73
(B) 80 से 88
(C) 42 से 58
(D) 112 से 114

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q123. संविधान का कौन सा अनुच्छेद न्याय पर आधारित सामाजिक व्यवस्था प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 39
(B) अनुच्छेद 38
(C) अनुच्छेद 40
(D) अनुच्छेद 45

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q124. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
(A) तेलुगू
(B) तमिल
(C) बंगाली
(D) मराठी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q125. PCPNDT किससे संबंधित है?
(A) जन्म से पहले लिंग निर्धारण
(B) कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न
(C) सामूहिक बलात्कार
(D) बाल यौन शोषण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q126. राजस्थान में, पतंग उत्सव ______ के महीने में मनाया जाता है।
(A) अप्रैल
(B) जून
(C) जनवरी
(D) सितंबर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q127. राजस्थान में गिरल खदान किस प्रकार के कोयले के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) एन्थेसाइट
(B) लिन्गाइट
(C) बिटुमिनस
(D) सबबिटुमिनस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q128. किन वर्षों के दौरान में गुरु वशिष्ट पुरस्कार शुरू किया गया?
(A) 1988-89 के दौरान
(B) 1998-99 के दौरान
(C) 1987-88 के दौरान
(D) 1985-86 के दौरान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q129. किस ओलंपिक पदक विजेता का संबंध राजस्थान से है?
(A) राज्यवर्धन सिंह राठौर
(B) कर्णम मल्लेश्वरी
(C) लिएंडर पेस
(D) सुशील कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q130. निम्नलिखित श्रृंखला में आने वाले अगले पद का चयन करें।
ROAD, DROA, ADRO, ?
(A) DOAR
(B) OADR
(C) DORA
(D) DAOR

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q131. वास्तवि मेज के शीर्ष (टेबल टॉप) की तरह ______ वास्तविक कार्य क्षेत्र के रूप में काम करता है।
(A) स्क्रीन सेवर
(B) डेस्कटॉप
(C) ब्राउज़र
(D) टास्कबार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q132. कंप्यूटर जॉयस्टिक ______
(B) एक इनपुट डिवाइस है
(B) एक प्रोसेसिंग डिवाइस है
(C) एक आउटपुट डिवाइस है
(D) एम मेमोरी डिवाइस है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q133. MS Word के उपयोग द्वारा इनमें से कौन सी गतिविधि सबसे उचित प्रकार से की जाती है?
(A) डेटाबेस मेन्टेन करने के लिए
(B) वेबसाइट बनाने के लिए
(C) रिपोर्ट लिखने के लिए
(D) इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q134. भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है?
(A) लद्दाख
(B) अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह
(C) लक्षद्वीप
(D) दमन और दीव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q135. भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
(A) 1988
(B) 1990
(C) 1992
(D) 1994

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q136. पादप जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) बालाघाट
(B) मांडला
(C) भोपाल
(D) इंदौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q137. निम्नलिखित में से किस धारा के अंतर्गत् बिदेश से लड़की को आयात करने के लिए सजा दी जा सकेगी?
(A) धारा 361 ख
(B) धारा 363 ख
(C) धारा 372 ख
(D) धारा 366 ख

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q138. राजस्थान में, वार्षिक शीतकालीन उत्सव ______ में मनाया जाता है।
(A) माउंट आबू
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q139. राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड (RSSCL) की शापना गाडीरा बीज परियोजना के तहत में की गई थी।
(A) 1978
(B) 1987
(C) 2019
(D) 2001

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q140. किसानों को रियायती दर पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए ______ को राजस्थान में लॉन्च/शुरू किया गया था।
(A) किसान कलेवा योजना
(B) सभी के लिए चावल
(C) किसान खाद्य योजना
(D) मील इन व्हील

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!