Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)

Q101. किसी भी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप पर निम्नलिखित किस धारा के तहत मुकदमा चलाया जाता है?
(A) धारा 376 B
(B) धारा 376A
(C) धारा 376 D
(D) धारा 376 AB

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q102. बीकानेर ऊंट त्योहार ______ के महीने में मनाया जाता है।
(A) जून
(B) मार्च
(C) जनवरी
(D) अगस्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q103. राजस्थान, भारत में ______ का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(A) कच्चा लोहा
(B) अभ्रक
(C) प्राकृतिक गैस
(D) सीसा और जस्ता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q104. घूमर लोक नृत्य को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए ______ में राजस्थान में ‘गणगौर घूमर नृत्य अकादमी’ स्थापित की गई।
(A) 1981 में
(B) 1986 में
(C) 1968 में
(D) 1976 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q105. निम्नलिखित में से किन स्टेशनों के बीच दोहरे स्टैक वाली मालगाड़ी का पहली बार परीक्षण संचालन किया गया?
(A) रेवाड़ी (हरियाणा) – फिरोजपुर, पंजाब
(B) रेवाड़ी (हरियाणा) – मदार (राजस्थान) सेक्शन
(C) फिरोजपुर, पंजाब – मदार (राजस्थान) सेक्शन
(D) रेवाड़ी (हरियाणा) – भोपाल मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Q106. नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(A) जड़ें
(B) तालाब
(C) बीज
(D) पत्ते

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q107. दी गई आकृति की सही जलीय छवि को दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें।
DO2CTOOR
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q108. इनमें से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर के रूप में वर्गीकृत नहीं है?
(A) माउस
(B) मॉनीटर
(C) हार्ड डिस्क
(D) डीबीएमएस (DBMS)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q109. ऑपरेटिंग सिस्टम इनमें से क्या होता है:
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(D) ईआरपी (ERP) सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q110. भारत में कौन सी नदी सबसे चौड़ी है?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) जमुना
(D) सतलुज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q111. लोकसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) सरदार हुकम सिंह
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) बलराम जाखड़
(D) गणेश वासुदेव मावलंकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q112. ‘रेगिस्तान का जहाज’ किसे कहते हैं?
(A) हाथी
(B) ऊंट
(C) जिराफ
(D) घोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q113. धारा 376 D-B का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) 12 वर्ष से कम आयु की स्त्री के साथ सामूहिक बलात्कार के लिए दंड का प्रावधान
(B) 12 वर्ष से कम आयु की स्त्री का यौन उत्पीड़न करने के लिए दंड का प्रावधान
(C) 12 वर्ष से कम आयु की स्त्री का बाल विवाह करने के लिए दंड का प्रावधान
(D) 12 वर्ष से कम आयु की स्त्री का यौन तस्करी से बचाव के लिए दंड का प्रावधान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q114. बेगूं किसान आंदोलन किस वर्ष में शुरू हुआ था?
(A) 1921 में
(B) 1912 में
(C) 1931 में
(D) 1913 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q115. एनटीपीसी (NTPC) अंता एक प्राकृतिक गैस चालित एक विद्युत स्टेशन है। यह राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
(A) बूंदी
(B) भीलवाड़ा
(C) अलवर
(D) बारां

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q116. निम्नलिखित में से किस शहर में सहस्त्रबाहु मंदिर स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q117. निम्नलिखित द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता में से कौन राजस्थानी है?
(A) महा सिंह राव
(B) रधुनंदन वसंत गोखले
(C) सैयद नईमुद्दीन
(D) जी एस संधू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q118. नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(A) स्कूटर
(B) नाव
(C) मोटरसाइकिल
(D) गाड़ी (कार)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q119. दी गई आकृति की सही जलीय छवि को दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें।
WATER
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q120. इनमें से कौन एक अस्थिर मेमोरी है?
(A) RAM
(B) EPROM
(C) हार्ड डिस्क
(D) SSD

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!