Q121. इनमें से कौन संयुक्त क्षेत्र के उद्योग का एक उदाहरण नहीं है?
(A) कोचीन रिफाइनरी
(B) रिलायंस जियो
(C) मद्रास रिफाइनरी
(D) गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर कंपनी
Show Answer/Hide
Q122. जयप्रभा मेनन निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नत्य के लिए प्रसिद्ध है?
(A) ओडिसी
(B) मोहिनीअट्टम
(C) कथकली
(D) कुचिपुड़ी
Show Answer/Hide
Q123. नागालैंड के युद्ध गीत निम्नलिखित में से क्या कहलाते हैं:
(A) हेरेइलियू
(B) टिकिर
(C) सोहर
(D) खुबाकेशेई
Show Answer/Hide
Q124. किस राजपूत राजा ने “गंधर्व बाइसी” के नाम से विद्वानों का एक समूह बनाया था?
(A) सावई प्रताप सिंह
(B) अजित सिंह
(C) सवाई जय सिंह
(D) अमर सिंह द्वितीय
Show Answer/Hide
Q125. राजस्थान के किस भूभाग में ‘लाल दोमट’ मिट्टी की बहुतायत है?
(A) पूर्वी मैदान
(B) दक्षिणी राजस्थान
(C) पश्चिमी राजस्थान
(D) हाड़ौती का पठार
Show Answer/Hide
Q126. निम्नलिखित विकल्पों में से किस शहर को राजस्थान का ‘मैनचेस्टर’ कहते हैं?
(A) भीलवाड़ा
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) कोटा
Show Answer/Hide
Q127. राजस्थान का कौन सा लोक नृत्य केवल महिलाओं द्वारा किया जाता है?
(A) चांग नृत्य
(B) गैर नृत्य
(C) ढोल नृत्य
(D) घूमर नृत्य
Show Answer/Hide
Q128. एक आदमी 28 m उत्तर की ओर चला। अब वह दाए मुड़ा और 11 m चला। वह एक बार फिर से दाएँ मुड़ा और 12 m चला। इसके बाद वह बाएँ मुड़ा और 23 m चला। आदमी अब किस दिशा के सम्मुख खड़ा है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Show Answer/Hide
Q129. ऑनलाइन स्रोतों से डेटा या फाइल को स्थानीय कप्यूटर पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) बुकमार्क
(B) कास्ट
(C) ड्रॉपबॉक्स
(D) डाउनलोड
Show Answer/Hide
Q130. फ़ाइल बनाना ऑपरेटिंग सिस्टम के ___ प्रबंधन कार्य (मैनेजमेंट फंक्शन) का भाग होता है।
(A) स्मृति (मेमोरी)
(B) प्रक्रिया (प्रोसेस)
(C) फ़ाइल
(D) सुरक्षा (सिक्योरिटी)
Show Answer/Hide
Q131. MS-Word में, पेज की विषम-सामग्री की पृष्ठभूमि में आभासी पाठ (घोस्ट टेक्स्ट) सम्मिलित करने के लिए ___ का उपयोग किया जाता है।
(A) घोस्ट
(B) कमेंट
(C) वाटर-मार्क
(D) हाइपरलिंक
Show Answer/Hide
Q132. भारत सरकार द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1982 में
(B) 1981 में
(C) 1985 में
(D) 1984 में
Show Answer/Hide
Q133. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर कौन सा है?
(A) प्रम्बानन मंदिर
(B) प्रीह विहार मंदिर
(C) मुनेश्वरम मंदिर
(D) अंकोरवाट
Show Answer/Hide
Q134. दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की धारा-2 के अनुसार दहेज का अर्थ क्या है।
(A) शादी के लिए संपत्ति या बहुमूल्य प्रतिभूति देना
(B) उपहार देना
(C) विवाह में खर्च करना
(D) शादी के लिए एक पार्टी देना
Show Answer/Hide
Q135. राजस्थान के किस स्थान से अंग्रेजी शिक्षा की सर्वप्रथम शुरूआत हुइ था!
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) अजमेर
(D) उदयपुर
Show Answer/Hide
Q136. राजस्थान भारत का ‘सरसों का राज्य’ क्यों कहलाता है?
(A) क्योंकि सरसों के उत्पादन में राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रथम स्थान है
(B) क्योंकि सरसों की खपत में राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रथम स्थान है
(C) क्योंकि सरसों का फूल राजस्थान का राजकीय पुष्प है
(D) क्योंकि राजस्थान में खाना पकाने हेतु केवल सरसों के तेल का ही उपयोग किया जाता है
Show Answer/Hide
Q137. 2018 में राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत ने अपना ______ कार्यकाल प्रारंभ किया।
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Show Answer/Hide
Q138. किस एजेंसी द्वारा राजस्थान सरकार के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को वर्ष 2019 का तम्बाकू नियंत्रण पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
(B) यूनेस्का (UNESCO)
(C) यूनिसेफ (UNICEF)
(D) विश्व बैंक (World Bank)
Show Answer/Hide
Q139. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘TRAINING’ को ‘8’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में ‘TRAINER’ को किस प्रकार से कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Show Answer/Hide
Q140. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से से संबंधित है, जिस प्रकार दुसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
काहिरा : मिस्र :: पेरिस : ?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) इंग्लैंड
(D) इटली
Show Answer/Hide