Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)

Q101. “House of People” को इस नाम से भी जाना जाता है:
(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) विधानसभा
(D) जिला परिषद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q102. सती रोकथाम (अधिनियम 1987) कानून, किस राज्य सरकार द्वारा लागू किया गया कानून हैं?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) असम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q103. राजस्थान की कौन सी नदी अर्जुन की गंगा कहलाती है?
(A) बाणगंगा
(B) माही
(C) लूनी
(D) चंबल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q104. जयपुर का प्रसिद्ध हवा महल का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?
(A) महाराजा चतुर सिंह
(B) महाराजा मान सिंह
(C) महाराजा सवाई प्रताप सिंह
(D) महाराजा प्रताप सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q105. राजस्थान के किस किले में इस्लामी संत मलिक शाह का मकबरा स्थित है?
(A) रणथंभौर के किले में
(B) जालोर के किले में
(C) चित्तौड़गढ़ के किले में
(D) तारागढ़ में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q106. नीचे एक बिना मुड़े हुए घन की आकृति दर्शाई गई है। इस बिना मुड़ी घन आकृति को मोड़ने पर निचे दिए गए विकल्पों में से कौन सी आकृति बनेगी?
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q107. निम्नलिखित में से कौन एक इंटरनेट ब्राउज़र है?
(A) ओपेरा
(B) टिंडर
(C) पिकासा
(D) फ़्लिकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q108. _____ इम्पैक्ट प्रिंटर नहीं होता है।
(A) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(B) ड्रम प्रिंटर
(C) डेजी व्हील प्रिंटर
(D) लेजर प्रिंटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q109. निम्नलिखित में से कौन एक सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस है ?
(A) मॉनीटर
(B) डेज़ी व्हील प्रिंटर
(C) प्लॉटर
(D) लेजर प्रिंटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q110. किस रेशे को ‘सुनहरे रेशे’ के रूप में जाना जाता है?
(A) कपास
(B) रेशम
(C) जूट
(D) नायलॉन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q111. किस जीवाणु के कारण दही बनता है?
(A) साल्मोनेला
(B) क्लोस्ट्रीडियम
(C) काउलोबैक्टर
(D) लैक्टोबैसिलस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q112. शरीर में विटामिन D के अभाव के कारण कौन सा रोग होता है:
(A) बेरीबेरी
(B) घंघा
(C) स्कर्वी
(D) रिकेट्स (सूखा रोग)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q113. निम्नलिखित में से किसने जयपुर शहर की स्थापना की थी?
(A) महाराजा सवाई राजा जय सिंह द्वितीय
(B) ईश्वर सिंह द्वितीय
(C) माधोसिंह
(D) प्रताप सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q114. राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम (मानव निर्मित) झील निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) जयसमंद झील
(B) राजसमंद झील
(C) पिछोला झील
(D) रूप सागर झील

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q115. राजस्थान राज्य में निम्नलिखित विकल्पों में से किस राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) की लंबाई सर्वाधिक है?
(A) NH8
(B) NH 15
(C) NH 14
(D) NH 3A

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q116. राजस्थान का कौन सा मंदिर, ‘चूहों का मंदिर’ कहलाता है?
(A) जमवाय माता गाया
(B) करणी माता मंदिर
(C) कैला देवी मंदिर
(D) जीण माता मंदिर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q117. एक महिला उत्तर की ओर 18 m चली। इसके बाद वह बाएँ मुड़ी और 15m चली। अब वह फिर बाएं मुड़ी और 13 m चली। महिला अब किस दिशा के सम्मुख खड़ी है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q118. इन्टरनेट ब्राउजर में कोई पेज दोबारा लोड करने के लिए ___ बटन का उपयोग किया जाता है
(A) रिलोड
(B) रिफ्रेश
(C) रिसर्च
(D) फारवर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q119. मॉनीटर की ऊर्ध्व लंबाई का उसकी क्षैतिज लंबाई से जो संबंध है उसे क्या कहते हैं?
(A) डॉट पिच
(B) रिजोल्यूशन
(C) एस्पेक्ट रेशियो
(D) साइज़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q120. MS-Word में, निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प आपको एक तालिका में दो या अधिक सेल्स को सम्मिलित करने (कंबाइन) की सुविधा देता है?
(A) डिस्ट्रिब्यूट रोज (पंक्तियों का वितरण करें)
(B) इरेजर
(C) स्प्लिट टेबल (तालिका विभाजित करें)
(D) मर्ज सेल्स (सेलों को मर्ज करें)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!