Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)

Rajasthan Patwari Exam Paper 23 Oct 2021 (1st Shift) (Official Answer Key)

21. भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा और राज्य की विधान सभाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को एंग्लो इंडियन समुदाय के आरक्षण को अलग रखते हुए दस वर्षों के लिए बढ़ाया गया ?
(A) 104वाँ संशोधन अधिनियम, 2020
(B) 105वाँ संशोधन अधिनियम, 2021
(C) 103वाँ संशोधन अधिनियम, 2019
(D) 102वाँ संशोधन अधिनियम, 2018

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. निम्न भारतीय राज्यों में से कौन सा राज्य अधिकतम अन्य भारतीय राज्यों से सीमा साझा करता है?
(A) राजस्थान
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. पश्चिमी घाट के आर-पार सबसे चौड़ा विदरह
(A) थाल घाट
(B) पाल घाट

(C) खंडवा विदर
(D) भोर घाट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. निम्नलिखित को सुमेलित करें :
.   कम्पनियाँ    –    उत्पाद
a. बी.एच.ई.एल.      1. लोहा और इस्पात
b. एच.ए.एल.           2. रसायन
c. एस.ए.आई.एल.   3. इलेक्ट्रिकल्स
d. एच.ओ.सी.एल.   4. एयरोनॉटिक्स
कूट:
.  a b c d
(A) 3 4 1 2
(B) 3 2 4 1

(C) 4 3 2 1
(D) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. भाखड़ा नांगल, हीराकुड और कोसी परियोजनाएँ क्रमशः ______ नदियों पर स्थित हैं।
(A) गोदावरी, महानदी, कोसी
(B) सतलज, महानदी, कोसी

(C) सतलज, महानदी, पूर्णा
(D) ब्यास, महानदी, गोदावरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. ब्रोमीनित ज्वाला मंदक को कई घरेलू उत्पादों जैसे गहों और सजावट के सामानों में उपयोग किया जाता है। इनके उपयोग से संबंधित कुछ आशंकाएँ क्यों हैं ?
1. ये पर्यावरण में निम्नीकरण के उच्च रोधी हैं
2. ये इंसानों और जानवरों में एकत्रित होने में सक्षम हैं।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनें :
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 एवं 2 दोनों
(D) ना तो 1 ना ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. भारत में ‘सामाजिक वनीकरण’ पद का प्रथम प्रयोग ______ में हुआ था।
(A) 1966
(B) 1976

(C) 1985
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. विश्व ओज़ोन दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 16 सितम्बर
(B) 20 अक्टूबर
(C) 21 नवम्बर
(D) 12 दिसम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. अगस्त, 2021 को सर्वोच्च न्यायालय के नौ नये जजों ने शपथ ली । अब सर्वोच्च न्यायालय में महिला जजों की संख्या है
(A) 4
(B) 5

(C) 6
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. 1 सितम्बर, 2021 को जम्मू एवं कश्मीर केन्द्रशासित क्षेत्र में पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के लिए संसदीय पहुँच कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया ?
(A) श्री नरेन्द्र मोदी
(B) श्री अमित शाह
(C) श्री ओम बिड़ला
(D) श्री राजनाथ सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. 29 अगस्त, 2021 को अल्जीरिया के समुद्रतट पर भारत एवं अल्जीरिया की नौसेनाओं द्वारा प्रथम नौसैनिक अभ्यास किया गया। किस जहाज ने भारत का प्रतिनिधित्व किया ?
(A) आई.एन.एस. द्रोणाचार्य
(B) आई.एन.एस. कल्कि
(C) आई.एन.एस. त्रिशूल
(D) आई.एन.एस. तबार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. उज्ज्वला 2.0 (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना) को ______ में 10 अगस्त, 2021 को प्रारम्भ किया गया।
(A) नैनी झील, नैनीताल
(B) चिल्का झील, पुरी
(C) डल झील, श्रीनगर
(D) नक्की झील, माउंट आबू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. 7 जुलाई, 2021 को निम्न में से किस मंत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के नए केन्द्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली ?
(A) मनसुख मांडविया
(B) किरेन रिजिजू
(C) राजकुमार सिंह
(D) डॉ. हर्षवर्धन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं उनके प्रवर्तन की तारीखों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही नहीं है ?
(A) आत्मनिर्भर भारत अभियान – 13 मई, 2020
(B) मिशन कर्मयोगी – 20 नवम्बर, 2020 .
(C) प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना – 1 जून, 2020
(D) समर्थ योजना – 14 मई, 2020

Show Answer/Hide

Answer – (B)
Delete

36. किस राज्य ने सोनू सूद को कोविड टीकाकरण के ऐम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया है ?
(A) हरियाणा
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में किसे प्रतिष्ठित 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) अक्षय कुमार
(B) अमिताभ बच्चन
(C) रजनीकांत
(D) विनोद खन्ना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. राजस्थान के कृष्णा नागर के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. वह जयपुर जिले से संबंधित हैं।
2. उन्होंने टोक्यो पैरालिम्पिक्स में स्वर्ण पदक जीता –
3. उन्होंने पैरा-बैडमिंटन पुरुष एकल SH3 प्रतियोगिता में पदक जीता।
4. उन्हें गौरव खन्ना द्वारा प्रशिक्षण मिला।
उपर्युक्त में से कौन से सही हैं ?

(A) 2, 3 और 4
(B) 1, 2 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) 1, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. निम्न में से किस शब्द का सन्धि-विच्छेद सही है ?
(A) वृहट्टिट्टिभ = वृहः + टिट्टभ
(B) यशोभिलाषी = यशः + अभिलाष

(C) महैश्वर्य = महा + ऐश्वर्य
(D) रीत्यानुसार = रीत + अनुसारः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग तथा प्रत्यय (दोनों) का प्रयोग हुआ है ?
(A) अंत:करणीय, अकथनीय
(B) बहिर्गमन, अध्यात्म

(C) पुराकाल, अधोगत
(D) अधखिला, अनपढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!