Rajasthan Agriculture Supervisor Exam 2018 (Answer Key) | TheExamPillar
Agriculture Supervisor Exam 2019 Answer Key

Rajasthan Agriculture Supervisor Exam 2018 (Answer Key)

21. राजस्थान में कृषक आन्दोलन का प्रारंभ सर्वप्रथम कहाँ हुआ ?
(A) बेगू
(B) दूदवा-खारा
(C) बिजोलियां
(D) सिरोही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. राजस्थान की भाषा के लिए ‘राजस्थानी’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
(A) कवि कुशल लाभ
(B) सूर्यमल्ल मिश्रण
(C) जार्ज अब्राहम ग्रीसन
(D) जैम्स टॉड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम की स्थापना किस वर्ष में की गयी थी ?
(A) 1970
(B) 1975
(C) 1980
(D) 1985

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. ‘संत गुण सागर’ व ‘नाम-माला’ किस सन्त द्वारा रचित है ?
(A) धन्ना
(B) दादू
(C) पीपा
(D) मीरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. सुमेलित कीजिये –
नदी का नाम उद्गम स्थल
(a) लूनी नदी (1) गोगुन्दा पहाड़ियाँ
(b) बेड़च नदी (2) विंध्याचल पहाड़ियाँ
(c) सोम नदी (3) नाग पहाड़ियाँ
(d) माही नदी (4) बीछा मेड़ा पहाड़ियाँ
.      (a) (b) (C) (d)
(A) (4) (3) (2) (1)
(B) (3) (1) (4) (2)
(C) (1) (3) (4) (2)
(D) (3) (2) (1) (4)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. ‘एकलिंगमहात्म्य’ किस भाषा में लिखा गया है ?
(A) ब्रज
(B) संस्कृत
(C) राजस्थानी
(D) मेवाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. ‘बीजा’ व ‘माला’ राजस्थान की किस जनजाति की शाखाएँ हैं ?
(A) साँसी
(B) डामोर
(C) सहरिया
(D) कांजर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. निम्नलिखित में से कौन-सी झील ‘जगमन्दिर’ व ‘जगनिवास’ के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) फतेहसागर
(B) पिछोला झील
(C) आनासागर
(D) जयसमन्द झील

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. पुरुषों द्वारा पहने जाने वाला आभूषण निम्न में से कौन-सा है ?
(A) बोरला
(B) मुरकियाँ
(C) टड्डा
(D) बंगड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. ‘चॅप’ नामक आभूषण का सम्बन्ध है –
(A) दाँत
(B) कमर
(C) अँगुली
(D) कान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. ‘गमेती’ निम्नलिखित में से किस जनजाति के लोगों के नेता होता है ?
(A) भील
(B) मीणा
(C) गुर्जर
(D) गरासिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. ‘कटारगढ़’ राजस्थान के किस किले का निवास क्षेत्र था ?
(A) कुम्भलगढ
(B) रणथम्भौर
(C) तारागढ़
(D) अचलगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. केन्दीय मरु क्षेत्र अनुसंधान संस्थान में स्थित है ।
(A) अजमेर
(B) बाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. ‘राजस्थान कबीर यात्रा’ का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से है ?
(A) गायन
(B) चित्रण
(C) लेखन
(D) वानिकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. निम्न में से असंगत युग्म को छाँटिए –
(A) ग्रीष्म महोत्सव – माउण्ट आबू
(B) चन्द्रभागा मेला- झालावाड़
(C) हाथी महोत्सव – जयपुर
(D) ऊँट महोत्सव – जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. राजस्थान में निम्न में से किस स्थान पर ‘उड़न गिलहरी’ पाई जाती है ?
(A) मुकंदरा पहाड़ियाँ
(B) रणथम्भौर टाइगर रिजर्व
(C) सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य
(D) सरिस्का टाइगर रिजर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. राजस्थान के लांगुरिया गीतों का सम्बन्ध है :
(A) शीला देवी
(B) करणी माता
(C) बाण माता
(D) कैला देवी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. बाला किला राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. ‘चन्द्रभागा मेला’ राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित किया जाता है ?
(A) जयपुर
(B) झालावाड़
(C) जैसलमेर
(D) जालौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. राष्ट्रीय स्तर का सरसों अनुसंधान केन्द्र स्थित है
(A) सेवर
(B) टोंक
(C) जयपुर
(D) बस्सी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!