Agriculture Supervisor Exam 2019 Answer Key

Rajasthan Agriculture Supervisor Exam 2018 (Answer Key)

41. कम सांद्रता में एट्राजीन का छिड़काव, _______ प्रकार के वाष्पोत्सर्जनरोधी के रूप में कार्य करता है
(A) प्रकाश परावर्तक
(B) परत बनाने वाला
(C) वृद्धि रोधक
(D) रंध्र बन्द करने वाला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. आलू की सुषुप्तावस्था को दूर करने के लिए काम आने वाला रसायन निम्न में से कौन-सा है ?
(A) यूरिया
(B) एगलाल
(C) थायो यूरिया
(D) एरीटान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. निम्न में से कौन-से प्रकार के उर्वरक सामान्यतः भारत विदेश में निर्यात करता है ?
(A) नत्रजन वाले
(B) फास्फोरस वाले
(C) पोटाश वाले
(D) जिंक वाले

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. सिंगल सुपर फास्फेट में सल्फर का अंश कितना प्रतिशंत होता है ?
(A) 24
(B) 12
(C) 18
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. राजमा की फसल के लिए संस्तुत नत्रजन की मात्रा (किग्रा / है.) कितनी है ?
(A) 40-50 किग्रा /है.
(B) 20 किग्रा / है.
(C) 60-70 किग्रा / है.
(D) 110-120 किग्रा / है.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. खरपतवार नियन्त्रण हेतु “ब्राउन मेन्यूरिंग” जो कि एक विधि है, कौन-सी फसल के लिए सामान्यतः अपनायी जाती है ?
(A) मक्का
(B) गन्ना
(C) गेहूँ
(D) धान की सीधी बुवाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. एक हैक्टेयर – सेमी पानी के बराबर होता है –
(A) 1,000 लिटर
(B) 10,00,000 लिटर
(C) 1,00,000 लिटर
(D) 100 लिटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. लवणीय मृदाओं को किस विधि की किस विधि से सुधारा जा सकता है ?
(A) निस्पंदन विधि
(B) पाइराइट का प्रयोग
(C) जिप्सम का प्रयोग
(D) चूना का प्रयोग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. जलवायु परिवर्तन से क्या अभिप्राय है ?
(A) साप्ताहिक मौसम में बदलाव
(B) मासिक मौसम में बदलाव
(C) दैनिक मौसम में बदलाव
(D) लम्बे समय (> 30 वर्ष) के मौसम में बदलाव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. मृतिका कणों का व्यास होता है :
(A) 0.002 मि.मी. से कम
(B) 0.002 मि.मी. से अधिक
(C) 1.00 – 2.00 मि.मी.
(D) 0.25 – 0.50 मि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. अमोनियम सल्फेट उर्वरक की तुल्यांकी अम्लीयता कितनी होती है ?
(A) 93
(B) 128
(C) 110
(D) 80

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. निम्न फास्फोरस उर्वरकों में से कौन-सा अम्लीय मृदा में उपयोग हेतु उपयुक्त है ?
(A) रॉक फोस्फेट
(B) अमोनियम फोस्फेट
(C) डाईअमोनियम फोस्फेट
(D) डाईकेल्सियम फोस्फेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. निम्न में से कौन-सा द्विवर्षीय खरपतवार का उदाहरण है ?
(A) साइनोडोन डैक्टीलोन
(B) साइपम रोटेनस
(C) आवीना पटवा
(D) ईकोरियम इन्टीबस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. कक्षस्थ कलिकाओं का शाखाओं में बढ़वार कहलाती है –
(A) शाखा निकलना
(B) कल्ले फूटना
(C) गांठ बनना
(D) फूल आना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. संकुल मक्का के प्रमाणित बीज उत्पादन हेतु न्यूनतम पृथक्करण दूरी होनी चाहिए –
(A) 100 मीटर
(B) 200 मीटर
(C) 300 मीटर
(D) 400 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. ‘जिया मेज एवर्टा’ _____का वानस्पतिक नाम है ।
(A) स्वीटकोर्न
(B) पोपकोर्न
(C) वेक्सीकोर्न
(D) सोफ्टकोर्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. निम्न में से कौन-सा पोषक तत्व ‘क्लोरोफिल’ का अवयव है ?
(A) मेंगेनीज
(B) मैग्नीशियम
(C) मोलीब्डेनम
(D) पोटाश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. अवनालिका क्षरण की बढ़ती अवस्था
(A) रिल क्षरण
(B) बौछार क्षरण
(C) परत क्षरण
(D) वायु क्षरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. वह पोषक तत्व जो ‘स्टोमेटा’ की गति और पौधों की कोशिकाओं की स्फीत को बनाये रखता है, हैं
(A) फास्फोरस
(B) पोटैशियम
(C) गंधक
(D) मैग्नीशियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. मक्का की दो पंक्तियों के मध्य उड़द की एक या दो पंक्तियाँ लगाना, उदाहरण है –
(A) सहचर फसलों का
(B) रक्षक फसलों का
(C) पट्टीदार फसलों का
(D) बहुस्तरीय फसलों का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!