Agriculture Supervisor Exam 2019 Answer Key

Rajasthan Agriculture Supervisor Exam 2018 (Answer Key)

61. “दुर्गापुरा मधु” किस फसल से सम्बन्धित किस्म है?
(A) तरबूज
(C) गुलाब
(B) खरबूजा
(D) खीरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. अंगूर में संघाई की कौन-सी विधि से सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त होता है ?
(A) पंडाल
(B) निफिन
(C) शीर्ष
(D) टेलीफोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. राजस्थान के किन जिलों में ‘‘किन्नो’ का अधिकतम उत्पादन होता है ?
(A) जयपुर व अजमेर
(B) गंगानगर व हनुमानगढ़
(C) दौसा व सवाई माधोपुर
(D) डूंगरपुर व बांसवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. खजूर का प्रसारण किसके द्वारा होता है ?
(A) सुकर्स
(B) बीज
(C) तने के बिना (ऑफ-सूट)
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. राजस्थान में अनार की कौन-सी बहार सबसे उपयुक्त है ?
(A) मृगबहार
(B) हस्तबहार
(C) अम्बेबहार
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. अफ्रिकन मैरीगोल्ड (गैदां) का वानस्पतिक नाम क्या है ?
(A) टैगेटस पेटुड़ा
(B) टैगेटस ईरेक्टा
(C) टैगेटस मनुटा
(D) टैगेटस टैनुफौलियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. निम्न में से कौन-सी विधि को सघन बागवानी कहा जाता है ?
(A) ट्रक गार्डनिंग
(B) किचन गार्डनिंग
(C) बेमौसम गार्डनिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. चूर्णीफफूद कौन-से फल की प्रमुख व्याधि होती है ?
(A) आम
(C) अंगूर
(B) बेर
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. सिन्दुरी किसकी किस्म है ?
(A) अमरूद
(B) अनार
(C) आम
(D) पपीता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. आम का सर्वाधिक उत्पादन कौन-से राज्य में होता
(A) तमिलनाडु
(C) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(D) आन्ध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. गुलाब की खेती (growing) क्षेत्र में छंटाई का समय –
(A) अक्टुबर – नवम्बर
(B) दिसम्बर – जनवरी
(C) जुलाई – अगस्त
(D) नवम्बर – दिसम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. जैम बनाने के लिए कौन-सा फल उपयुक्त रहता हैं ?
(A) केला
(B) अनानास
(C) अमरूद
(D) मीठी नारंगी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्नलिखित में से कौन-सा फल विटामिन-C का सबसे अच्छा स्रोत है ?
(A) आँवला
(B) बारबाडोस चेरी
(C) अमरूद
(D) नींबू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. आम की बौनी किस्म कौन-सी है ?
(A) दशेहरी
(B) केसर
(C) नीलम
(D) आम्रपाली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. भारत में किस फल का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है ?
(A) अमरूद
(B) केला
(C) अनार
(D) आँवला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. गरीब आदमी का सन्तरा किसे कहा जाता है ?
(A) आलू
(B) काशीफल
(C) टमाटर
(D) मटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. वीन्टर चेरी के नाम से कौन-सा औषधीय पौधा जाना जाता है ?
(A) अश्वगन्धा
(C) लीली
(B) गुलाब
(D) चान्दनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. ग्लेडियोलस फूल को क्या कहते हैं ?
(A) स्पाईक
(B) गुच्छा
(C) स्थूल मंजरी
(D) कैपिटुलम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. हैड किस फसल का आर्थिक भाग है ?
(A) फूलगोभी
(B) पत्तागोभी
(C) गाँठगोभी
(D) अंकुरित ब्राकली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. खीरावर्गी फसलों में पादप हार्मोन का सेक्स फोर्म बदलने के लिए कब छिड़काव करते है ?
(A) 2-4 सच्ची पत्ती अवस्था
(B) 4-6 पत्ती अवस्था
(C)-6-8 पत्ती अवस्था
(D) 9-11 पत्ती अवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!