61. “दुर्गापुरा मधु” किस फसल से सम्बन्धित किस्म है?
(A) तरबूज
(C) गुलाब
(B) खरबूजा
(D) खीरा
Show Answer/Hide
62. अंगूर में संघाई की कौन-सी विधि से सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त होता है ?
(A) पंडाल
(B) निफिन
(C) शीर्ष
(D) टेलीफोन
Show Answer/Hide
63. राजस्थान के किन जिलों में ‘‘किन्नो’ का अधिकतम उत्पादन होता है ?
(A) जयपुर व अजमेर
(B) गंगानगर व हनुमानगढ़
(C) दौसा व सवाई माधोपुर
(D) डूंगरपुर व बांसवाड़ा
Show Answer/Hide
64. खजूर का प्रसारण किसके द्वारा होता है ?
(A) सुकर्स
(B) बीज
(C) तने के बिना (ऑफ-सूट)
(D) कोई नहीं
Show Answer/Hide
65. राजस्थान में अनार की कौन-सी बहार सबसे उपयुक्त है ?
(A) मृगबहार
(B) हस्तबहार
(C) अम्बेबहार
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
66. अफ्रिकन मैरीगोल्ड (गैदां) का वानस्पतिक नाम क्या है ?
(A) टैगेटस पेटुड़ा
(B) टैगेटस ईरेक्टा
(C) टैगेटस मनुटा
(D) टैगेटस टैनुफौलियाँ
Show Answer/Hide
67. निम्न में से कौन-सी विधि को सघन बागवानी कहा जाता है ?
(A) ट्रक गार्डनिंग
(B) किचन गार्डनिंग
(C) बेमौसम गार्डनिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
68. चूर्णीफफूद कौन-से फल की प्रमुख व्याधि होती है ?
(A) आम
(C) अंगूर
(B) बेर
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
69. सिन्दुरी किसकी किस्म है ?
(A) अमरूद
(B) अनार
(C) आम
(D) पपीता
Show Answer/Hide
70. आम का सर्वाधिक उत्पादन कौन-से राज्य में होता
(A) तमिलनाडु
(C) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(D) आन्ध्र प्रदेश
Show Answer/Hide
71. गुलाब की खेती (growing) क्षेत्र में छंटाई का समय –
(A) अक्टुबर – नवम्बर
(B) दिसम्बर – जनवरी
(C) जुलाई – अगस्त
(D) नवम्बर – दिसम्बर
Show Answer/Hide
72. जैम बनाने के लिए कौन-सा फल उपयुक्त रहता हैं ?
(A) केला
(B) अनानास
(C) अमरूद
(D) मीठी नारंगी
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में से कौन-सा फल विटामिन-C का सबसे अच्छा स्रोत है ?
(A) आँवला
(B) बारबाडोस चेरी
(C) अमरूद
(D) नींबू
Show Answer/Hide
74. आम की बौनी किस्म कौन-सी है ?
(A) दशेहरी
(B) केसर
(C) नीलम
(D) आम्रपाली
Show Answer/Hide
75. भारत में किस फल का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है ?
(A) अमरूद
(B) केला
(C) अनार
(D) आँवला
Show Answer/Hide
76. गरीब आदमी का सन्तरा किसे कहा जाता है ?
(A) आलू
(B) काशीफल
(C) टमाटर
(D) मटर
Show Answer/Hide
77. वीन्टर चेरी के नाम से कौन-सा औषधीय पौधा जाना जाता है ?
(A) अश्वगन्धा
(C) लीली
(B) गुलाब
(D) चान्दनी
Show Answer/Hide
78. ग्लेडियोलस फूल को क्या कहते हैं ?
(A) स्पाईक
(B) गुच्छा
(C) स्थूल मंजरी
(D) कैपिटुलम
Show Answer/Hide
79. हैड किस फसल का आर्थिक भाग है ?
(A) फूलगोभी
(B) पत्तागोभी
(C) गाँठगोभी
(D) अंकुरित ब्राकली
Show Answer/Hide
80. खीरावर्गी फसलों में पादप हार्मोन का सेक्स फोर्म बदलने के लिए कब छिड़काव करते है ?
(A) 2-4 सच्ची पत्ती अवस्था
(B) 4-6 पत्ती अवस्था
(C)-6-8 पत्ती अवस्था
(D) 9-11 पत्ती अवस्था
Show Answer/Hide
Please upload a lot of papers by RSMSSB
Questions No. 26 ka B संस्कृत answer right he